Today’s Current Affairs in Hindi (17th March 2021)
current affairs 17th March 2021 in hindi, आज के इस Current Affairs Hindi में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में बताएं गया है जो की Railway NTPC, Railway Group D Exam के एग्जाम Paper मेंं current affairs hindi for GK 2021 all exam Paper संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
Current Affairs in Hindi (17th March 2021) |
Daily Current Affairs Hindi : 16 मार्च 2021
प्रश्न-1 हाल ही में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया गया है?
A- 14 मार्च
B- 15 मार्च
C- 13 मार्च
D- 16 मार्च
उत्तर- 16 मार्च
प्रश्न-2 हाल ही में जापान और किस देश ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है?
A- रूस
B- दक्षिण कोरिया
C- ऑस्ट्रेलिया
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न-3 हाल ही में जम्मू कश्मीर के किस जिला प्रशासन ने ई – सुविधा के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की है?
A- पूँछ
B- कठुआ
C- रामबन
D- सभी
उत्तर- रामबन
प्रश्न-4 हाल ही में करुणानिधि : ए लाइफ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A- मीना कंदासामी
B- राजन कृष्णन
C- ए एस पन्निरसेल्वन
D- सभी
उत्तर- ए एस पन्निरसेल्वन
प्रश्न-5 हाल ही में कौन सा देश यूएई(UAE) को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है?
A- ईरान
B- अमेरिका
C- ईराक
D- कोई नहीं
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-6 हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर को भारतीय पेशेवर गोल्फर टूर के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?
A- सचिन तेंदुलकर
B- वीरेंद्र सहवाग
C- कपिल देव
D- सभी
उत्तर- कपिल देव
प्रश्न-7 हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
A- जापान
B- चीन
C- स्विट्जरलैंड
D- इनमे से कोई नहीं
उत्तर- चीन (प्रथम -चीन, दूसरा-जापान, तीसरा- स्वीटजरलैंड, चौथा -भारत)
प्रश्न-8 हाल ही में ज्ञानवंत सिंह को किस राज्य का नया सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है?
A- पश्चिम बंगाल
B- ओड़िशा
C- केरल
D- पंजाब
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर को एनसीसी में प्रवेश की मंजूरी दी है?
A- राजस्थान
B- केरल
C- ओड़िशा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- केरल
प्रश्न-10 हाल ही में T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर कौन बने हैं?
A- जसप्रीत बुमराह
B- रविंद्र जडेजा
C- यजुवेंद्र चहल
D- सभी
उत्तर- यजुवेंद्र चहल
प्रश्न-11 हाल ही में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
A- मेरा खाद्य ऐप
B- मेरा राशन ऐप
C- मेरा पोषण एप
D- सभी
उत्तर- मेरा राशन ऐप
प्रश्न-12 हाल ही में लक्ष्मण पई का निधन हुआ वह कौन थे?
A- लेखक
B- कवि
C- चित्रकार
D- गायक
उत्तर- चित्रकार
प्रश्न-13 हाल ही में
A- लद्दाख
B- चंडीगढ़
C- जम्मू कश्मीर
D- दिल्ली
उत्तर- जम्मू कश्मीर
प्रश्न-14 हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में चिनार दिवस मनाया गया है?
A-
B-
C-
D-
उत्तर-
प्रश्न-15 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
A- शंकर दास
B- अजय माथुर
C- राहुल अग्रवाल
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अजय माथुर