Today Current Affairs (28 April 2021 Current Affairs), gk today current affairs pdf आज के इस current affairs में जानेगे कि देश- विदेश मे होने वाली घटनाक्रम के बारे मे बताए गया है जो आपको जानना जरूरी है किसी भी next exam के लिए Today Current Affairs की जानकारी होना जरूरी है। तभी आप EXAM मे अच्छे अंक हासिल कर सकते हो ।
Today Current Affairs (28 April 2021 Current Affairs) |
विषय सूची
28 April 2021 (TODAY CURRENT AFFAIRS)
प्रश्न-1 हाल ही में किस फिल्म ने 93वें ऑस्कर 2021 मे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
A- नोमाडलैंड
B- एम एस धोनी
C- द फादर
D- छिछोरे
उत्तर- नोमाडलैंड
प्रश्न-2 हाल ही में किसने एक नई पुस्तक ‘लिविंग माउंटेन’ लिखी है ?
A- स्किन बॉन्ड
B- जो बिडेंट
C- अमिताभ घोष
D- सभी
उत्तर- अमिताभ घोष
प्रश्न-3 हाल ही में किसने 12वां बार्सिलोन ओपन खिताब जीता है ?
A- रोजर फेडरर
B- राफेल नडाल
C- स्टेफनोस
D- सभी
उत्तर- राफेल नडाल
GK TODAY CURRENT AFFAIRS IN HINDI
प्रश्न-4 हाल ही में किस कंपनी के पूर्व MD जगदीश कट्टर का निधन हो गया है ?
A- HERO
B- HONDA
C- मारुति सूजुकी
D- BAJAJ
उत्तर- मारुति सुजुकी
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य की एक झील मे डॉलफिन की आबादी दोगुनी हो गयी ?
A- पंजाब
B- हरियाणा
C- जम्मू कश्मीर
D- ओड़ीशा
उत्तर- ओड़ीशा
प्रश्न-6 हाल ही में The Tale of the Horse : A history of India on Horseback के लेखक कौन है ?
A- सशीकान्त वर्मा
B- अरुंधति राय
C- अमित दुबे
D- यशस्विनी चंद्रा
उत्तर- यशस्विनी चंद्रा
TODAY CURRENT AFFAIRS IN HINDI PDF
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने COVID-19 देखभाल केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
A- ओड़ीशा
B- केरल
C- पंजाब
D- हरियाणा
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश ने अपने पहले मंगल ग्रह के रोवर का नाम Zhurong रखा है ?
A- चीन
B- अमेरिका
C- भारत
D- ब्राज़ील
उत्तर- चीन
प्रश्न-9 हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
A- जस्टिस ए एच चहल
B- जस्टिस राजेश बिंदल
C- जस्टिस एच सी गर्ग
D- सभी
उत्तर- जस्टिस राजेश बिंदल
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य ने कौशल विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु माइक्रोसॉफ़्ट के साथ समझौता हुआ है ?
A- आंध्रप्रदेश
B- उत्तरप्रदेश
C- छत्तीसगढ़
D- केरल
उत्तर- आंध्रप्रदेश
प्रश्न-11 हाल ही में किस देश की परियोजना DANTAK ने 60 साल पूरे किए है ?
A- भूटान
B- नेपाल
C- थाईलैंड
D- फिलिफ़िन्स
उत्तर- भूटान
प्रश्न-12 हाल ही में पंडित राजन मिश्रा का निधन हुआ वे कौन थे ?
A- लेखक
B- कवि
C- गायक
D- सभी
उत्तर- गायक
प्रश्न-13 हाल ही में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड का CMD कौन बने है ?
A- अमित बनर्जी
B- राहुल घोष
C- शंकर देव
D- कोई नहीं
उत्तर- अमित घोष
TODAY CURRENT AFFAIRS IN ENGLISH
प्रश्न-14 हाल ही में वैज्ञानिकों ने मिल्की वे आकाशगंगा मे सबसे छोटे ज्ञात ब्लैक हॉल की खोज की है इसका नाम क्या रखा है ?
A- स्किड
B- यूनिकॉर्न
C- टार्जन
D- कोई नहीं
उत्तर- यूनिकॉर्न
प्रश्न-15 हाल ही में कौन सा देश अमेरिका कनाडा नार्वे और क़तर के साथ मिलकर नेट जीरो प्रोड्यूसर फोरम मे शमिल हुआ है ?
A- सऊदी अरब
B- भारत
C- ओमान
D- सभी
उत्तर- सऊदी अरब