18 may 2021 current affairs : आज के इसcurrent affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो कीAll Exam के एग्जाम Paper मेंं 18 May 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May के सभी current affairs के Questions and answer की जानकारी होना जरूरी है ।
हिन्दी – 18 may 2021 current affairs
current affairs in hindi : इस current affairs में जानेगे कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, ‘लंदन का उप मेयर’ किसे नियुक्त किया गया है, किस राज्य सरकार ने आभासी स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है, ‘कोविड फतेह’ अभियान किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी Exam मे GK के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Questions answer को जरूर पढ़ें ।
18 may current affairs for best gk
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया गया है?
A- 16 मई
B- 15 मई
C- 14 मई
D- 17 मई
उत्तर- 17 मई
प्रश्न-2 हाल ही में विकि किसने जीता है?
A- रोजर फेडरर
B- राफेल नडाल
C- सानिया मिर्जा
D- नोवाक जोकोविच
उत्तर- राफेल नडाल
प्रश्न-3 हाल ही मे ‘ लंदन का उप मेयर’ किसे नियुक्त किया गया है?
A- राजेश अग्रवाल
B- दिनेश अग्रवाल
C- सिद्धार्थ मल्होत्रा
D- अविनाश पांडे
उत्तर- राजेश अग्रवाल
प्रश्न-4 हाल ही में ‘आयुष घर द्वार’ कार्यक्रम किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
A- बिहार
B- मध्य प्रदेश
C- उत्तर प्रदेश
D- हिमाचल प्रदेश
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
प्रश्न-5 हाल ही मे 69वीं ‘मिस यूनिवर्स 2020’ का खिताब किसने जीता है?
A- जुलिया गामा
B- जेनिका मैकेटा
C- एंड्रिया मेजा
D- कोई नहीं
उत्तर- एंड्रिया मेजा
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आभासी स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है?
प्रश्न-7 हाल ही मे सिक्किम ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यु एंड अलायन्स पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A- प्रतिभा जोशी
B- अरुंधति राय
C- त्रिवेणी मजूमदार
D- प्रीत मोहन सिंह मलिक
उत्तर- प्रीत मोहन सिंह मलिक
प्रश्न-8 हाल ही में ‘कोविड फतेह’ अभियान किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- पंजाब
D- हरियाणा
उत्तर- पंजाब
प्रश्न-9 हाल ही मे किस देश का मार्स रोवर ‘झूरोंग’ मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरा है?
A- चीन
B- फ्रांस
C- जापान
D- रूस
उत्तर- चीन
प्रश्न-10 हाल ही में 2022 FIFA विश्व कप से कौन सा देश खुद को बाहर कर लिया है?
A- जर्मनी
B- उत्तर कोरिया
C- ब्राजील
D- सिंगापूर
उत्तर- उत्तर कोरिया
प्रश्न-11 हाल ही मे किस भारतीय अमेरिकी को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है?
A- नीरा टंडन
B- प्रीति मिश्रा
C- अंजलि कपूर
D- सोनम कपूर
उत्तर- नीरा टंडन
प्रश्न-12 हाल ही में ‘MS नरसिम्हन का निधन हुआ वे कौन थे?
A- लेखक
B- गायक
C- कवि
D- गणितज्ञ
उत्तर- गणितज्ञ
प्रश्न-13 हाल ही मे किसे इंटरनेशनल काउंसलिंग फॉर एडवरटाइजिंग सेल्फ रेगुलेशन का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है?
A- रिद्धि गर्ग
B- रौशनी नारद
C- मनीषा कपूर
D- कोई नहीं
उत्तर- मनीषा कपूर
प्रश्न-14 हाल ही में किस पेंटर द्वारा बनाई गई पेंटिंग न्यूयॉर्क में 103.4 $ में बिकी है?
A- पाब्लो पिकासो
B- समय atr
C- प्रशांत गुप्ता
D- क्लाउड मोनेट
उत्तर- पाब्लो पिकासो
प्रश्न-15 हाल ही मे DCGI ने किस कोविड वैक्सीन को 2-18 वर्ष आयुवर्ग के लोगों पर ट्रायल को मंजूरी दे दी है?
A- कोविशील्ड
B- सपूतनिक वी
C- कोवैक्सीन
D- कोई नहीं
उत्तर- कोवैक्सीन
18 May 2021 Current Affairs : आज का latest current affairs जानकर आपको India Best Current Affairsकी अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप पिछले दिनो के May 2021 के Gk पढ़ने के लिए मत भूलिए ।