विषय सूची
Daily Current Affairs 11 May 2021 (India Best Current Affairs )
current affairs 11 May 2021 : आज के इस Hindi current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं 11 May 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी current affairs के Question and answer की जानकारी होना जरूरी है ।
Current Affairs in Hindi मे आपको नीचे दी गई जानकारी मिलेगी
current affairs May 2021 : इस current affairs में जानेगे कि ग्लाइफोसेट, स्पेनिश ग्रैंड फिक्स, भारत राज्य के नए मुख्यमंत्री, निधन, से संबन्धित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी Exam मे gktoday के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Question answer को जरूर पढ़ें ।
11 May 2021 GK Question and Answer in hindi
प्रश्न-1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और अर्गानिया दिवस दिवस कब मनाया गया है
A- 08 मई
B- 10 मई
C- 05 मई
D- 06 मई
उत्तर- 10 मई
प्रश्न-2 हाल ही में RBI ने किसकी अध्यक्षता में एक सलाहकार समूह का गठन किया है जो दूसरी नियामक समीक्षा प्राधिकरण की सहायता करेगा?
A- एस जानकी रमन
B- शंकर घोष
C- प्रदीप चौधरी
D- कोई नहीं
उत्तर- एस जानकी रमन
प्रश्न-3 हाल ही मे किस राज्य ने हर्बीसाइड ‘ग्लाइफोसेट’ पर प्रतिबंध लगा दिया है?
A- केरल
B- तेलंगाना
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-4 हाल ही में पांचवी बार किसने ‘स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता है?
A- लुईस हैमिल्टन
B- मैक्स वर्स्टप्पन
C- विराट कोहली
D- कोइ नहीं
उत्तर- निशा मिल्टन
प्रश्न-5 हाल ही मे म्यूकर माइक्रोसिस कोविड-19 रोगियों में देखा जा रहा है यह एक प्रकार का क्या है?
A- जीवाणु
B- फंगस
C- विषाणु
D- सभी
उत्तर- फंगस
प्रश्न-6 हाल ही में किसने अपनी पहली पुस्तक एलीफेन्ट इन द वोम्ब लिखी है?
A- मेघन मार्कल
B- इंद्राणी मजूमदार
C- शशि थरूर
D- कल्की कोचलीन
उत्तर- कल्की कोचलीन
प्रश्न-7 हाल ही मे लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2021 के अवॉर्ड से किसको सम्मानित किया गया है?
A- रोजर फेडरर
B- राफेल नडाल
C- नोवाक जोकोविच
D- सभी
उत्तर- राफेल नडाल
प्रश्न-8 हाल ही में इंटरपोल ने सांस्कृतिक विरासत को बेहतर तरीके से संरक्षित करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
A- IP-Art
B- ID-Part
C- ID- ART
D- ID – Cart
उत्तर- ID – ART
India Best Current Affairs in Hindi
प्रश्न-9 हाल ही मे किस भारतीय कंपनी और रोल्स रॉयस ने भारत में रोल्स रॉयस mt30 समुद्री इंजन का समर्थन करने के लिए समझौता किया है?
A- टाटा
B- रिलायंस
C- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
D- सभी
उत्तर- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
प्रश्न-10 हाल ही में रघुनाथ मोहपात्रा का निधन हुआ है वे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A- लेखक
B- मूर्तिकार
C- गायक
D- वैज्ञानिक
उत्तर- मूर्तिकार
प्रश्न-11 हाल ही मे किस देश के कामी रीता ने 25वीं बार एवरेस्ट फतह रिकॉर्ड कर रिकार्ड बनाया है?
A- फ्रांस
B- नेपाल
C- मिश्र
D- श्रीलंका
उत्तर- नेपाल
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने COVI वैन हेल्पलाइन शुरू की है?
A- दिल्ली
B- राजस्थान
C- उत्तराखंड
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-13 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने अनुबंधित निजी अस्पतालों में गरीब कोविड रोगियों को मुक्ति इलाज प्रदान करने की योजना शुरू की है?
A- हरियाणा
B- मध्य प्रदेश
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-14 हाल ही में सुरक्षा चिंताओं के कारण भविष्य में विदेशी निवेश की स्क्रीनिंग की अनुमति देने के लिए किस देश ने कानून पारित किया है?
A- फ्रांस
B- डेनमार्क
C- फ्रांस
D- सभी
उत्तर- डेनमार्क
प्रश्न-15 हाल ही मे किस एजुकेशन बोर्ड ने ‘दोस्त फॉर लाइफ ‘ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
A- CG BOARD
B- CBSE
C- UP BOARD
D- ICSE
उत्तर- CBSE
11 May 2021 current affairs in Hindi : आज का latest current affairs जानकर आपको India Best Current Affairs की अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप May 2021 के Gk पढ़ने के लिए मत भूलिए ।