Daily Current Affairs – 8th May 2021

Daily Current affairs 8th May 2021: आज के इस जीके मे जानेगे कि दिवस, निधन, CM के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में सरल तरीके से हिन्दी भाषा मे बताया  गया है,  जो  कि कई सारे प्रतियोगी Exam मे पुछे जाते है जैसे Railway, SSC, PSC, CG VYAPAM, Banking, Police All Exam मे  Top current affairs से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। किसी भी Exam मे सफल होने की लिए Daily Current Affairs की तैयारी करना बहुत जरूरी है । 8th  May 2021 के Question Answer जरूर पढे ।  

Daily Current Affairs
Daily Current Affairs

विषय सूची

Daily Current Affairs in Hindi 

आज के Current Affairs मे BRO कि स्थापना दिवस, शेख जायद बुक अवार्ड की विजेता, सेवा संकल्प हेल्प लाइन 1100, स्वास्थ्य बीमा योजना, त्रिपक्षीय वार्ता  से संबन्धित Question Answer के रूप मे दी गई है ।

 

Daily Current Affairs 08 may 2021 Question Answer in Hindi 

 

प्रश्न-1 हाल ही में BRO का 61वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
A- 30 अप्रैल
C- 05 मई
D- 06मई
उत्तर- 07 मई
 
प्रश्न-2 हाल ही में किस 15वें ‘शेख जायद बुक अवार्ड’ का विजेता किसे घोषित किया गया है?
A- रोशनी रसीद
B- मोहसिन खान
C- अरबाज खान
D- तरेहा कुतुबुद्दीन
उत्तर- तारेहा कुतुबुद्दीन
प्रश्न-3 हाल ही मे  किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ‘सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100’ की शुरुआत की है?
A- महाराष्ट्र
B- हिमाचल प्रदेश
C- उड़ीसा
D- सभी
 

Daily Current Affairs today

प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसन सुविधा शुरू की है?
A- हरियाणा
B- उत्तर प्रदेश
C- छत्तीसगढ़
D- ओड़िशा
उत्तर- हरियाणा 
प्रश्न-5 हाल ही मे  ‘द बेंच’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है?
A- अरुंधति राय
B- शशि थरूर
C- मेघन मार्कले
D- सभी
उत्तर- मेघन मार्कले 
 
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य के वन विभाग ने चिड़ियाघर के रख वालों हेतु RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया है?
A- राजस्थान
B- उत्तराखंड
C- मध्य प्रदेश
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- मध्य प्रदेश
Daily Current Affairs for UPSC

 

प्रश्न-7 हाल ही मे  किस स्पेस एजेंसी ने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 60 और स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च किए हैं?
A- स्पेस एक्स
B- ब्लू ओरिजन
C- वर्जिन गैलेक्टिक
D- सभी
उत्तर- स्पेस एक्स 
प्रश्न-8 हाल ही में किस एम के स्टालीन किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं?
A- केरल
B- तमिलनाडु
C- कर्नाटक
D- ओड़िशा
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-9 हाल ही मे  भारत फ्रांस और किस देश ने पहली त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- जापान
C- पाकिस्तान
D- सभी
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न-10 हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस राज्य सरकार को टीके के प्रायोगिक वितरण के लिए ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दी है?
A- तेलंगाना
B- कर्नाटक
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- तेलंगाना 
Daily Current Affairs in Hindi for mppsc

 

प्रश्न-11 हाल ही मे  कौन सी आईटी कंपनी भारत में Cvid-19 से लड़ने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए 100 करोड़  रुपए देगी?
A- Vipro
B- TCS
C- इंफोसिस
D- सभी
उत्तर- इंफोसिस
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कोविड-19 को कवर किया जाएगा?
A- हरियाणा
B- गोवा
C- छत्तीसगढ़
D- राजस्थान
उत्तर- गोवा 
प्रश्न-13 हाल ही मे उत्तराखंड में उत्पादित जैविक बाजरा को भारत किस देश में निर्यात करेगा?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- डेनमार्क
C- फ्रांस
D- कोई नहीं
उत्तर-डेनमार्क 
प्रश्न-14 हाल ही में किस एन रेंगसामी किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं?
A- असम
B- पुडुचेरी
C- केरल
D- कोई नहीं
उत्तर- पुडुचेरी 
प्रश्न-15 हाल ही मे शेष नारायण सिंह का निधन हुआ वे कौन थे?
A- कवि
B- गायक
C- लेखक
D- पत्रकार
उत्तर- पत्रकार
आज का यह daily Current Affairs 08 May 2021  आपको कैसे लगा  हमे कॉमेंट कर जरूर बताए।  हमारी पोस्ट के answer  मे कोई गलती हो तो हमे उसके बारे मे जानकारी जरूर दे ताकि उस पोस्ट की आन्सर को समय रहते सुधार कर सकेंगे । आपको  रोज सुबह पढ़ने की आदत डालना चाहिए जो Exam मे पास होने के लिए बहुत जरूरी है तभी आप परीक्षा मे सफल हो सकते है।

Leave a Comment