Daily Current Affairs Quiz in 2021
Daily Current Affairs quiz : for SSC, CGPSC, UPSC, VYAPAM, BANKING, RAILWAY, CGVYAPAM, PATWARI, MANDI NIRKSHAK से संबन्धित प्रश्न उत्तर है।
Daily Current Affairs quiz for UPSC
current affairs daily GK : 30 May 2021 मे संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’, ‘टाटा डिजिटल’ ने बिगबास्केट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी , किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा के लिए 8.6 लाख टैबलेट वितरित करने की घोषणा की आदि Questions आज के इस GK मे बताया गया है ।
Daily current affairs quiz questions and answers
प्रश्न-1 हाल ही में ‘संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 25 मई
B- 26 मई
A- 25 मई
B- 26 मई
C- 28 मई
D- 29 मई
उत्तर- 29 मई (इस दिन दो और दिवस मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस एवं विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस)
प्रश्न-2 हाल ही में ‘टाटा डिजिटल’ ने बिगबास्केट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?
A- 42%
B- 57%
C- 64%
D- 50%
उत्तर- 64%
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश की महिला ने एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा है?
A- जापान
B- भारत
C- रूस
D- हांगकांग
उत्तर- हांगकांग (त्सांग यिन हंग-Tsan Yin Hung ने 25 घंटे 50 मिनट मेँ चोटी पर चढ़ी इसके पहले नेपाल की फुंजो झांगमु लामा ने 39 घंटे 6 मिनट मेँ चढ़ाई पुरी की थी)
प्रश्न-4 हाल ही में ‘इंफोसिस’ ने कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की है?
A- 70%
B- 50%
C- 30%
D- 46%
उत्तर- 46%
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा के लिए 8.6 लाख टैबलेट वितरित करने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- तमिलनाडु
C- हरियाणा
D- ओड़िशा
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-6 हाल ही में ‘ बुद्ध की एक लघु मूर्ति’ कर्नाटक के किस जिले में खोजी गई है?
A- मैसूर
B- तुमकुर
C- उडुप्पी
D- सभी
उत्तर- उडुप्पी
प्रश्न-7 हाल ही में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया गया है?
A- 1 साल
B- 2 साल
C- 3 साल
D- 4 साल
उत्तर- 1 साल
प्रश्न-8 हाल ही में IBF (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन) का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा?
A- इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (IBDF)
B- इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF)
C- इंडियन फाउंडेशन डिजिटल
D- इनमें से सभी
उत्तर- इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (IBDF)
प्रश्न-9 हाल ही में किसने वर्चुअली ’74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की है?
A- एस जयशंकर
B- राजनाथ सिंह
C- डॉक्टर हर्षवर्धन
D- कोई नहीं
उत्तर- डॉ हर्षवर्धन सिंह
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य में काले हिरण की आबादी पिछले 6 साल में डबल हुई है?
A- कर्नाटक
B- केरल
C- ओड़िशा
D- सभी
उत्तर- ओड़िशा
प्रश्न-11 हाल ही में ‘ द स्प्रिचुअल CEO’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A- प्रकाश मिश्रा
B- अवतार सिंह भसीन
C- चेतन भगत
D- एस प्रकाश
उत्तर- एस प्रकाश
प्रश्न-12 हाल ही में ‘एरिक कार्ले’का निधन हुआ वे कौन थे?
A- पत्रकार
B- लेखक
C- गायक
D- क्रिकेटर
उत्तर- लेखक
प्रश्न-13 हाल ही में किस देश के सैन्य अधिकारियों ने वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया है?
A- सूडान
B- माली
C- अफगानिस्तान
D- सभी
उत्तर- माली
प्रश्न-14 हाल ही में NGT ने किस नदी पर ‘मेकेदातु बांध निर्माण उल्लंघन का गठन किया है?
A- तुंगभद्र नदी
B- कावेरी नदी
C- कोसी नदी
D- सभी
उत्तर- कावेरी नदी
प्रश्न-15 हाल ही में किस बैंक ने Covid रहत के लिए 100 करोड रुपए देने की घोषणा की है?
A- एक्सिस बैंक
B- आईडीबीआई बैंक
C- एचडीएफसी बैंक
D- आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
प्रश्न-16 हाल ही में किस आईआईटी ने इमारतों के स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिए स्मार्ट विंडो मैटेरियल लॉन्च किया है?
A- आईआईटी दिल्ली
B- आईआईटी भिलाई
C- आईआईटी गुवाहाटी
D- आईआईटी कानपुर
उत्तर- आईआईटी गुवाहाटी
प्रश्न-17 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन व्यापक पोर्टल आकांक्षा लॉन्च किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- कर्नाटक
D- पंजाब
उत्तर- कर्नाटक
daily current affairs quiz : आज का 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs in hindi पढ़ने के लिए मत भूलिए ।