(26 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी) Gk Today Current Affairs in Hindi – 26 May 2021 gk current
gk today current affairs in hindi में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं GK today Current Affairs in hindi के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May के सभी current affairs Hindi mien जानकारी होना जरूरी है ।
Gk Today Current Affairs in Hindi (26 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न उत्तर)
gktoday hindi मे अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस, ‘ऑक्सफोर्ड छात्र संघ’ के अध्यक्ष, भारत और किस देश ने कृषि में सहयोग के लिए 3 वर्ष के कार्यक्रम संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए,किस देश ने इथियोपिया और इरिट्रिया के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया, मेघालय के किस प्रमुख ‘खासि गीतकार’ का निधन, किसको दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गयाआदि Gk today in hindi मे बताया गया है ।
today gk current affairs in hindi 2021 – 26 May 2021 Current affairs Quiz
प्रश्न-1 हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस’ कब मनाया क्या है?
A- 23 मई
B- 25 मई
C- 24 मई
D- 22 मई
उत्तर- 25 मई
प्रश्न-2 हाल ही में ‘ऑक्सफोर्ड छात्र संघ’ के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A- रोनित जैन
B- अन्वी भूटानी
C- सुरेश मुकुंद
D- सभी
उत्तर-अन्वी भूटानी
प्रश्न-3 हाल ही मे भारत और किस देश ने कृषि में सहयोग के लिए 3 वर्ष के कार्यक्रम संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A- श्रीलंका
B- बांग्लादेश
C- इजराइल
D- nepal
उत्तर- इजराइल (ISRAIL)
प्रश्न-4 हाल ही में चांद पर पानी की खोज के लिए किसने अपना पहला मोबाइल रिपोर्ट भेजने की घोषणा की है?
A- NASA
B- DRDO
C- JAXA
D- CNSA
उत्तर- NASA
प्रश्न-5 हाल ही मे किस देश ने इथियोपिया और इरिट्रिया के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया है?
A- चीन
B- रूस
C- अमेरिका
D- सभी
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-6 हाल ही में चीन की सरकार ने किस कंपनी पर 20414 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है?
A- माइक्रोसॉफ्ट
B- अलीबाबा
C- अमेज़न
D- फेसबुक
उत्तर- अलीबाबा
प्रश्न-7 हाल ही मे किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार लैब में कृत्रिम मिनी हार्ट विकसित किया है?
A- फ्रांस
B- ऑस्ट्रिया
C- जर्मनी
D- सभी
उत्तर- ऑस्ट्रिया (AUSTRIA)
प्रश्न-8 हाल ही में बिहार के शाही लीची की पहली खेप कहां निर्यात की गई है?
A- कनाडा
B- जर्मनी
C- यूनाइटेड किंगडम
D- कोई नहीं
उत्तर- यूनाइटेड किंगडम
प्रश्न-9 हाल ही मे भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
A- सुमिता मिश्रा
B- संतोषी मिश्रा
C- साक्षी एनएम
D- शाजी एन एम
उत्तर- शाजी एन एम
today current affairs by gktoday
प्रश्न-10 हाल ही में आलोक रंजन झा को कहां भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
A- न्यूजीलैंड
B- आयरलैंड
C- बेलारूस गणराज्य
D- कोई नहीं
उत्तर- बेलारूस गणराज्य (BELARUS)
प्रश्न-11 हाल ही मे मेघालय के किस प्रमुख ‘खासि गीतकार’ का निधन हुआ है?
A- कारण रौस
B- सोमित पॉल
C- राणा खरकोंगोर
D- सभी
उत्तर- राणा खरकोंगोर
daily current affairs by gk today
प्रश्न-12 हाल ही में ‘ परमाणु ऊर्जा आयोग’ के पूर्व अध्यक्ष का निधन हुआ उनका नाम क्या है?
A- अवतार सिंह भसीन
B- हरेंद्र सिंह
C- श्रीकुमार बनर्जी
D- सभी
उत्तर- श्रीकुमार बनर्जी
प्रश्न-13 हाल ही मे किसको दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है?
A- राजेश बंसल
B- मुकेश बंसल
C- एसएन श्रीवास्तव
D- सभी
उत्तर- एसएन श्रीवास्तव
प्रश्न-14 हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से प्रत्येक ट्रांसजेंडर को कितने रुपए की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है?
A- 1200
B- 2000
C- 1500
D- 1700
उत्तर- 1500
प्रश्न-15 हाल ही मे ‘युआन लॉन्गपिंग’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- पत्रकार
B- लेखक
C- वैज्ञानिक
D- कवि
उत्तर- वैज्ञानिक
gk todday Current Affairs : आज का 10 question दिया गया है जिसमे से Top 05 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । daily current affairs by gk today के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs in hindi पढ़ने के लिए मत भूलिए ।