विषय सूची
27 june 2021 current affairs Daily Quiz in Hindi
27 June 2021 current affairs : ssc, psc, cgpsc, banking, rrb, ibps bank, vyapam, cgvyapam etc current affairs for competitive exams मे पुछे जाते है.
GK Today 27 june 2021 current affairs
best current affairs website : Daily Quiz in Hindi मे windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम किसने लॉन्च की, windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम की रिलीज डेट कब है,आदि Questions आज के इस gk update in hindi मे बताया गया है ।
windows 11 किसने Launch की एवं windows 11 launch date
CEO सत्य नाड़ेला ने माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा आधिकारिक तौर पर windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम 24 जून 2021 मे लॉन्च किया गया है, जुलाई 2015 मे windows 10 के बाद अभी नया windows 11 अपग्रेडेड वर्जन है। इसमे खास फीचर – नए आइकॉन, एनिमेशन, नया स्टार्ट मीनू, टास्कबार लेआउट आदि ।
प्रश्न-1 हाल ही में ‘यातना पीड़ितों के समर्थन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 20 जून
B- 22 जून
C- 26 जून
D- 25 जून
उत्तर- 26 जून
प्रश्न-2 हाल ही में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के ईफाइलिंग पोर्टल ‘ITAT ई द्वार’ को किसने लॉन्च किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- पीयूष कुमार
C- रविशंकर प्रसाद
D- जयशंकर प्रसाद
उत्तर- रविशंकर प्रसाद
प्रश्न-3 हाल ही में जारी स्मार्ट सिटी सर्वे 2020 में सभी राज्यों में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- छत्तीसगढ़
B- मध्य प्रदेश
C- उत्तर प्रदेश
D- तमिल नाडु
उत्तर- उत्तरप्रदेश (1- उत्तर प्रदेश, 2- मध्य प्रदेश, 3- तमिल नाडु)
प्रश्न-4 हाल ही में 60वीं राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां शुरू हुई है?
A- रायपुर
B- पटियाला
C- मुंबई
D- कोई नहीं
उत्तर- पटियाला
प्रश्न-5 हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर अपना कौन सा नया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
A- विंडोज 10.1
B- विंडोज 10.2
C- विंडोज 11
D- विंडोज 12
उत्तर- विंडोज 11
प्रश्न-6 हाल ही में किस देश को FATF के ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया है?
A- ईरान
B- जापान
C- पाकिस्तान
D- सभी
उत्तर- पाकिस्तान
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 1.5 लाख की सब्सिडी देने की घोषणा की है
A- छत्तीसगढ़
B- गुजरात
C- महाराष्ट्र
D- दिल्ली
उत्तर- गुजरात
प्रश्न-8 हाल ही में NSDC और किसने मिलकर DIGITAL SKILL चैंपियंस प्रोग्राम लॉन्च किया है?
A- अमेज़न
B- व्हाट्सएप
C- माइक्रोसॉफ्ट
D- कोई नहीं
उत्तर- व्हाट्सएप
प्रश्न-9 हाल ही में भारत और किस देश ने टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स सफर शुरू की है?
A- भूटान
27 june 2021 current affairs
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की है?
A- महाराष्ट्र
B- उत्तर प्रदेश
C- छत्तीसगढ़
D- दिल्ली
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-11 हाल ही में कोविड-19 के लिए आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित रैपिड एंटीजन टेस्ट किट किसने लांच की है
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- संजय धोत्रे
D- सभी
उत्तर- संजय धोत्रे
प्रश्न-12 हाल ही में धार्मिक मामलों के निदेशालय का प्रथम प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
A- श्वेता सिंह
B- अंजली सिंह
C- दीपक अग्रवाल
D- राहुल अग्रवाल
उत्तर- दीपक अग्रवाल
प्रश्न-13 हाल ही में सिवन का निधन हुआ वह कौन थे?
A- लेखक
B- पेंटर
C- गायक
D- सिनेमैट्रोग्राफर
उत्तर- सिनेमैटोग्राफर
प्रश्न-14 हाल ही में डीआरडीओ ने कहाँ स्वदेशी रूप से विकसित पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया है?
A- अरुणाचल प्रदेश
B- राजस्थान
C- उड़ीसा
D- आंध्र प्रदेश
उत्तर- उड़ीसा
प्रश्न-15 हाल ही में विंबलडन के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे पहले चीनी व्यक्ति कौन बन गए हैं?
A- जी लिसन
B- झांग जिजेन
C- यांग झीन
D- जियांग जिन
उत्तर- झांग जिजेन
gk today current affairs quiz in hindi : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs 26 June 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।