9 June 2021 Current Affairs 2021 in hindi
डेली GK on 09 June 2021 current affairs for ssc, cgpsc, upsc, cgvyapam, banking, railway All exam संबन्धित latest Current Affairs 2021 in hindi मे है।
June 2021 Current Affairs in india
09 जून 2021 Current Affairs मे किस प्रदेश सरकार ने जहां वोट वहां वैक्सीन अभियान शुरू की,किस आईआईटी ने एशिया की पहली अंतर्राष्ट्रीय स्मृति अध्ययन कार्यशाला की मेजबानी करेगी, किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ‘नेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस’ प्राप्त किया आदि questions & answers आज के GK In Hindi मे बताया गया है ।
09 june current affairs 2021 in hindi Quiz
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व महासागर दिवस कब मनाया गया है?
A- 08 जून
B- 09 जून
B- 09 जून
C- 10 जून
D- 11 जून
उत्तर- 08 जून
प्रश्न-2 हाल ही में किस आईआईटी ने एशिया की पहली अंतर्राष्ट्रीय स्मृति अध्ययन कार्यशाला की मेजबानी करेगी?
A- आईआईटी कानपुर
B- आईआईटी दिल्ली
C- आईआईटी मद्रास
D- आईआईटी भिलाई
उत्तर- आईआईटी मद्रास
प्रश्न-3 हाल ही में HSBC इंडिया के CEO कौन बने ?
A- हितेंद्र दवे
B- रनवित सिंह
C- वरुण देव
D- कोई नहीं
उत्तर- हितेंद्र दवे
प्रश्न-4 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ‘नेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस’ प्राप्त किया है?
A- मुंबई
B- नई दिल्ली
C- बेंगलुरु
D- सभी
उत्तर- बेंगलुरु
प्रश्न-5 हाल ही में EU और बिल गेट्स ने कम कार्बन प्रौद्योगिकियों को लागू करने के लिए कितनी राशि जुटाने की योजना बनाई है?
A- 1 अरब डॉलर
B- 2 अरब डॉलर
C- 3 अरब डॉलर
D- 4 अरब डॉलर
उत्तर- 1 अरब डॉलर
प्रश्न-6 हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किस राज्य की वाटर ब्यूरियल फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है?
A- ओड़िशा
B- असम
C- तमिलनाडु
D- अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न-7 हाल ही में वित्त मंत्रालय ने छोटे GST करदाताओं के लिए कौन सी योजना की घोषणा की है?
A- एमनेस्टी योजना
B- रेमिशन योजना
C- कर योजना
D- सभी
उत्तर- एमनेस्टी योजना
प्रश्न-8 हाल ही में सरकार ने किस कोविड वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक को खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपए के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है?
A- Corona Vax
B- Corbe Vax
C- Nova Vax
D- सभी
उत्तर- Corbe Vax
प्रश्न-9 हाल ही में रायमोना किस राज्य का छठवां राष्ट्रीय उद्यान है?
A- असम
B- बिहार
C- छत्तीसगढ़
D- कोई नहीं
उत्तर- असम
प्रश्न-10 हाल ही में किस प्रदेश सरकार ने जहां वोट वहां वैक्सीन अभियान शुरू की है?
A- राजस्थान
B- ओड़िशा
C- छत्तीसगढ़
D- दिल्ली
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-11 हाल ही में इस देश की सरकार में 35000 लोगों के रहने के लिए लिनेटहोम नामक कृत्रिम द्वीप के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है?
A- स्पेन
B- फ्रांस
C- डेनमार्क
D- रूस
उत्तर- डेनमार्क
प्रश्न-12 हाल ही में द टाइम्स द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेवल मैन की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- सुशांत सिंह राजपूत
B- इरफ़ान खान
C- ऋषि कपूर
D- कोई नहीं
उत्तर- सुशांत सिंह राजपूत
प्रश्न-13 हाल ही में 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
A- हन्ना क्लेन
B- लौरी मुनरो
C- अब्दुल्ला शाहिद
D- सभी
उत्तर- अब्दुल्ला शाहिद
प्रश्न-14 हाल ही में स्कूली शिक्षा में परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
A- तमिलनाडु
B- छत्तीसगढ़
C- पंजाब
D- केरल
उत्तर- पंजाब
प्रश्न-15 हाल ही में किस देश ने इक्वल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फॉर लीगल एंप्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है?
A- कनाडा
B- ब्रिटेन
C- अमेरिका
D- जापान
उत्तर- अमेरिका
15 question आपके लिए महत्वपूर्ण है जिसमे 09 June 2021 Current Affairs के बारे है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा current affairs का post अच्छा लगा होगा । Latest Current Affairs के लिए हमारे site www.cgepaper.com विजिट करते रहे और आप पिछले दिनो के current affairs Hindi mien पढ़ने के लिए मत भूलिए ।