30 june 2021 daily upsc current affairs
daily upsc current affairs : ssc, upsc, cgpsc, banking, rrb, ibps bank, इस देश के PM ने दिया इस्तीफा current affairs for competitive exams मे पुछे जाते है.
daily upsc current affairs quiz
स्वीडन के प्रधान मंत्री स्टीफन लोफवेन (Stefan Lofven) ने संसद में विश्वास मत हारने के बाद 28 जून, 2021 को अपने इस्तीफे की घोषणा की. 63 वर्षीय लोफवेन अविश्वास मत से पराजित होने वाले स्वीडिश सरकार के पहले नेता हैं. वह 2014 से स्वीडन के प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत थे.
upsc daily current affairs quiz
29 June 2021 Daily current Affairs मे ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ कब मनाया गया है, कौन सी कंपनी नया स्वच्छ ऊर्जा कारोबार बनाने हेतु अगले 3 साल में 75000 करोड रुपए का निवेश करेगी, किस राज्य सरकार ने पी सहादेवन की अध्यक्षता में मछुआरों की देखभाल के लिए समिति का गठन किया है.
A- 27 जून
B- 28 जून
C- 29 जून
D- 25 जून
उत्तर- 29 जून
प्रश्न-2 हाल ही में कौन सी कंपनी नया स्वच्छ ऊर्जा कारोबार बनाने हेतु अगले 3 साल में 75000 करोड रुपए का निवेश करेगी?
A- महिंद्रा
B- टाटा
C- रिलायंस
D- idea
उत्तर- रिलायंस
प्रश्न-3 हाल ही में किस कंपनी ने जेरेमी केसर को भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है?
A- Fecebook
B- Whatsapp
C- इंस्टाग्राम
D- Twitter
उत्तर- Twitter
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पी सहादेवन की अध्यक्षता में मछुआरों की देखभाल के लिए समिति का गठन किया है?
A- ओड़िशा
B- बिहार
C- छत्तीसगढ़
D- केरल
उत्तर- केरल
प्रश्न-5 हाल ही में येलो स्टोन नेशनल पार्क ग्लोबल वार्मिंग के कारण खतरे में है यह किस देश में स्थित है?
A- जापान
B- अमेरिका
C- ऑस्ट्रेलिया
D- सभी
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-6 हाल ही में ISSF विश्वकप में राही सरनोबत ने कौन सा पदक जीता है?
A- कांस्य पदक
B- स्वर्ण पदक
C- रजत पदक
D- कोई नहीं
उत्तर- स्वर्ण पदक
daily upsc current affairs in hindi
प्रश्न-7 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है?
A- श्रीलंका
B- भारत
C- बांग्लादेश
D- स्वीडन
उत्तर- स्वीडन
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है?
A- मलेशिया
B- फिलीपींस
C- जर्मनी
D- इंडोनेशिया
उत्तर- फिलीपींस
प्रश्न-9 हाल ही में ‘CBI’ के नए विशेष निदेशक कौन बने हैं?
A- विजय मित्तल
B- जयशंकर मिश्रा
C- आर के भरवाल
D- प्रवीण सिन्हा
उत्तर- प्रवीण सिन्हा
प्रश्न-10 हाल ही में किस देश के ‘विराचे नेशनल पार्क’ गंभीर रूप से लुप्तप्राय भौकने वाले हिरण को देखा गया है?
A- कंबोडिया
B- वियतनाम
C- ब्राजील
D- सभी
उत्तर- कंबोडिया
Daily UPSC Current Affairs
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘जोग जलप्रपात’ के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- कर्नाटक
D- हिमाचल प्रदेश
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-12 हाल ही में ‘ Policy makers journal from New Delhi to Washington DC’ नामक पुस्तक किसने लिखा है?
A- अमित मिश्रा
B- प्रतिभा जोशी
C- अरुंधति राय
D- कौशिक बसु
उत्तर- कौशिक बसु
प्रश्न-13 हाल ही में कौन सा देश ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ में शामिल हुआ है?
A- इटली
B- फिनलैंड
C- ग्रीस
D- सभी
उत्तर- ग्रीस
प्रश्न-14 हाल ही में किस शहर में कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए फेस स्कैन का उपयोग किया जाएगा ?
A- अबू धाबी
B- पेरिस
C- बीजिंग
D- सभी
उत्तर- अबू धाबी
प्रश्न-15 हाल ही में भारत के पहले जैव विविधता उद्यान ‘भारत वाटिका’ का उद्घाटन कहां किया गया है?
A- बिहार
B- महाराष्ट्र
C- ओड़िशा
D- उत्तराखंड
उत्तर- उत्तराखंड
daily upsc current affairs : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs 29 June 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।