Top Current Affairs 17 June 2021
Latest Top Current Affairs 17 June 2021: current affairs for competitive exams जो सभी exam मे आरआरबी, यूपीएससी, बैंकिंग, एसएससी, व्यापम आदि Exam प्रश्न आते है
Today Top Current Affairs 17 June 2021 quiz for upsc
best current affairs website : cgepaper मे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार परिवार दिवस’ कब मनाया गया, NATO नेताओं ने किस देश को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया, WHO तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य कौन बने हैं, ‘विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में 53 किलो वर्ग में कौन सा पदक जीता, किसने ‘ रिपोर्ट इट डोंट शेयर इट’ पहल लांच की, जर्मनी और किस देश में हाइड्रोजन उत्पादन और व्यापार पर एक द्विपक्षीय गठबंधन पर हस्ताक्षर किएआदि Questions आज के इस GK मे बताया गया है ।
current affairs for competitive exams Questions and Answers
प्रश्न-1 हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार परिवार दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 16 जून
B- 14 जून
C- 12 जून
B- 14 जून
C- 12 जून
D- 15 जून
उत्तर- 16 जून
प्रश्न-2 हाल ही में ‘NATO नेताओं ने किस देश को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया है?
A- चीन
B- फ्रांस
C- जर्मनी
D- कोई नहीं
उत्तर- चीन
प्रश्न-3 हाल ही में WHO तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य कौन बने हैं?
A- प्रदीप मिश्रा
B- लोकेश शर्मा
C- मुकेश शर्मा
D- संदीप शर्मा
उत्तर- मुकेश मिश्रा
प्रश्न-4 हाल ही में ‘विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में 53 किलो वर्ग में कौन सा पदक जीता है?
A- रजत पदक
B- रजत पदक
C- कांस्य पदक
D- सभी
उत्तर- स्वर्ण पदक
प्रश्न-5 हाल ही में किसने ‘ रिपोर्ट इट डोंट शेयर इट’ पहल लांच की है?
A- इंस्टाग्राम
B- टि्वटर
C- व्हाट्सएप
D- फेसबुक
उत्तर- फेसबुक
प्रश्न-6 हाल ही में जर्मनी और किस देश में हाइड्रोजन उत्पादन और व्यापार पर एक द्विपक्षीय गठबंधन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A- रूस
B- भारत
C- ऑस्ट्रेलिया
D- कोई नहीं
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न-7 हाल ही में मई 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ हुआ किसने जीता है?
A- बाबर आजम
B- सुरेश रैना
C- विराट कोहली
D- मुशफिकुर रहीम
उत्तर- मुशफिकुर रहीम
प्रश्न-8 हाल ही में तुलु भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के लिए किस राज्य मे अभियान शुरू हुआ है?
A- ओड़िशा
B- केरल
C- कर्नाटक
D- B और C
उत्तर- D (केरल और कर्नाटक)
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों को एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- पंजाब
D- कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-10 हाल ही में ‘रज महोत्सव’ किस राज्य में मनाया गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- राजस्थान
D- पश्चिम बंगाल
उत्तर- ओड़िशा
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के उपयोग पर रोक लगाने की घोषणा की है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- गोवा
D- बिहार
उत्तर- बिहार
प्रश्न-12 हाल ही में चंद्रशेखर का निधन हुआ वे कौन थे?
A- अभिनेता
B- चित्रकार
C- पत्रकार
D- कवि
उत्तर- अभिनेता
प्रश्न-13 हाल ही में राज्य सरकार ने 50 लाख दवा किट बाटने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तर प्रदेश
C- हरियाणा
D- असम
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न-14 हाल ही में ‘ यूरोपीयन चैंपियनशिप के फाइनल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बन गए है ?
A- लियोन मेसी
B- मिशेल प्लाटिनो
C- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
D- सभी
उत्तर- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों को मुक्त मेडिकेयर प्रदान करने की घोषणा की है?
A- हरियाणा
B- ओड़िशा
C- आंध्र प्रदेश
D- केरल
उत्तर- आंध्र प्रदेश
top current affairs for competitive exams : आज का 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs 17 june 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।