Current Affairs in Hindi 2021
आज के इस Current Affairs in Hindi में जानेगे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम सामान्य ज्ञान के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं 23 July Current Affairs 2021 के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको July के सभी current affairs के Questions and answer की जानकारी होना जरूरी है ।
Current Affairs in Hindi Today
current affairs in hindi today: ‘पाई सन्निकटन दिवस’ कब मनाया गया, केंद्र सरकार ने कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी दी,किस देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद भारत की यात्रा पर आए, 2032 ‘ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन , भारतीय नौसेना ने किस बैंक के साथ वेतन खाते के लिए समझौता किया , DRDO ने सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण कहां से किया इस current affairs में जानेगे कि जो कि सभी Exam मे GK के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको July 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Questions answer को जरूर पढ़ें ।
current affairs in hindi objective question answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘पाई सन्निकटन दिवस’ कब मनाया गया है ?
A- 18 जुलाई
B- 19 जुलाई
C- 20 जुलाई
D- 22 जुलाई
उत्तर- 22 जुलाई
प्रश्न-2 हाल ही में केंद्र सरकार ने कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी दी है?
A- तेलंगाना
B- तमिलनाडु
C- ओड़िशा
D- लद्दाख
उत्तर- लद्दाख
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद भारत की यात्रा पर आए हैं?
A- सिंगापुर
B- बांग्लादेश
C- पाकिस्तान
D- मालदीव
उत्तर- मालदीव
प्रश्न-4 हाल ही में 2032 ‘ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा?
A- पेरिस
B- ब्रिसबेन
C- लॉस एंजिल्स
D- भारत
उत्तर- ब्रिसबेन
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य में अज्ञात धर्म समुदाय मे 217.8% की वृद्धि देखी गई है?
A- कर्नाटक
B- तमिल नाडु
C- केरल
D- ओड़िशा
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-6 हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस बैंक के साथ वेतन खाते के लिए समझौता किया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- कोटक महिंद्रा बैंक
D- आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर- कोटक महिंद्रा बैंक
प्रश्न-7 हाल ही में किसकी आत्मकथा ‘The Stranger in The Mirror लिखी गई है?
A- सोनू सूद
B- अक्षय कुमार
C- राकेश ओमप्रकाश मेहरा
D- रोहित सरदाना
उत्तर- राकेश ओमप्रकाश मेहरा
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 विधवा सहायता योजना शुरू की है?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- असम
D- पंजाब
उत्तर- असम
प्रश्न-9 हाल ही में DRDO ने सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण कहां से किया है?
A- राजस्थान
B- ओड़िशा
C- आंध्र प्रदेश
D- सभी
उत्तर- ओड़िशा
प्रश्न-10 हाल ही में ADB ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
A- 8.9%
B- 6.8%
C- 9%
D- 10%
उत्तर- 10%
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य ने ‘द पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एप’ लॉन्च की है?
A- पंजाब
B- मेघालय
C- हिमाचल प्रदेश
D- असम
उत्तर- मेघालय