daily news upsc: ssc, psc, cgpsc, banking, rrb, ibps bank, Google पर 500 यूरो जुर्माना किसने लगया current affairs for competitive exams मे पुछे जाते है.
Daily News Analysis for UPSC PDF
दुनिया के जाने माने कंपनी Google को फ्रांस की एंटी ट्रस्ट एजेंसी एक आदेश के उल्लंघन करने पर 500 मिलियन यूरो मतलब भारतीय मुद्रा मे इस जुर्माने की राशि की कीमत 4410.5 करोड़ से भी ज्यादा है होगी ।
Daily current affairs for UPSC
Google पर 500 यूरो जुर्माना की देश ने लगाया है, किस राज्य ने लेमरू हाथी अभ्यारण के क्षेत्र में कटौती की, किस देश ने गूगल पर 500 मिलीयन यूरो का जुर्माना लगाया है, किस राज्य ने ‘मथुर कवचम’ अभियान शुरू करने की घोषणा की, The Struggle Within A Memoir of The Emergency नामक पुस्तक किसने लिखा, देश 2026 बीडब्ल्यूएफ(BWF) विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, भारतीय नौसेना ने किस देश से 10वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-8L प्राप्त किया, किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने आलू की बीमारी का पता लगाने का एक ऐप विकसित किया
प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य ने लेमरू हाथी अभ्यारण के क्षेत्र में कटौती की है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- झारखण्ड
D- सभी
उत्तर- छत्तीसगढ़
Daily News upsc (Image source -Internet)
प्रश्न-2 हाल ही में किस देश ने गूगल पर 500 मिलीयन यूरो का जुर्माना लगाया है ?
A- इटली
B- जापान
C- अमेरिका
D- फ्रांस
उत्तर- फ्रांस
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य ने ‘मथुर कवचम’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है?
A- ओड़िशा
B- गोवा
C- कर्नाटक
D- केरल
उत्तर- केरल
प्रश्न-4 हाल ही में किसे BKS साहित्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
A- अजीत गर्ग
B- समीर बनर्जी
C- एनएन पिल्लई
D- सभी
उत्तर- एनएन पिल्लई
प्रश्न-5 हाल ही में The Struggle Within A Memoir of The Emergency नामक पुस्तक किसने लिखा है?
A- अरुंधति राय
B- प्रतिभा जोशी
C- अशोक चक्रवर्ती
D- पवन दास बंदा
उत्तर- अशोक चक्रवर्ती
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹6 करोड़ देने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- उत्तर प्रदेश
D- असम
उत्तर- उत्तर प्रदेश ( गोल्ड मेडल – 6 करोड़, सिल्वर मेडल- 4 करोड़, ब्रॉन्च मेडल- 2 करोड़)
प्रश्न-7 कौनसा देश 2026 बीडब्ल्यूएफ(BWF) विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 14 कंपनियों के साथ समझौता किया है?
A- कर्नाटक
B- केरल
C- हिमाचल प्रदेश
D- आंध्र प्रदेश
उत्तर- आंध्र प्रदेश
प्रश्न-9 हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश से 10वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-8L प्राप्त किया है?
A- रूस
B- फ्रांस
C- अमेरिका
D- सभी
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-10 हाल ही में किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने आलू की बीमारी का पता लगाने का एक ऐप विकसित किया है?
A- आईआईटी मद्रास
B- आईआईटी दिल्ली
C- IIT कानपुर
D- IIT मंडी
उत्तर- IIT मंडी
प्रश्न-11 हाल ही में जून महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे घोषित किया गया है?
A- बाबर आजम
B- डेवोन कॉनवे
C- हरभजन सिंह
D- कोई नहीं
उत्तर- डेवोन कॉनवे
प्रश्न-12 हाल ही में यशपाल शर्मा का निधन हुआ वह किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A- फुटबॉल
B- क्रिकेटर
C- कबड्डी
D- गायक
उत्तर- क्रिकेटर
प्रश्न-13 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं?
A- म्यांमार
B- जापान
C- ताजिकिस्तान
D- अफगानिस्तान
उत्तर- ताजिकिस्तान
प्रश्न-14 हाल ही में किस कंपनी ने 18 भारतीय एथलीटों के साथ करार किया है?
A- ADIDAS
B- NIKE
C- PUMA
D- सभी
उत्तर- PUMA
प्रश्न-15 हाल ही में कौन सा देश भीम (BHIM) ऐप की स्वीकृति सक्षम करेगा?
A- नेपाल
B- भूटान
C- श्रीलंका
D- म्यांमार
उत्तर- भूटान
15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs Exam Paper मे आने की संभावना है । Daily News UPSC की तैयारी जरूर करें, तो आप मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs 28 June 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।