gktoday current affairs quiz : Best my quiz 2021

gktoday current affairs quiz

gktoday current affairs quiz :  दुनिया का सबसे ऊंचा ‘रेत महल’ कहां बनाया गया current affairs for ssc, psc, cgpsc, banking, rrb, ibps bank, vyapam, cgvyapam, competitive exams मे पुछे जाते है.

 

gktoday current affairs quiz 25 june 2021

best current affairs website : Daily Quiz in Hindi  मे किस राज्य से GI प्रमाणित ‘भालिया गेहूं’ की पहली खेप निर्यात की गई, कौन से राज्य सरकार ‘ मॉडल किरायेदारी अधिनियम’ पेश करने की योजना बना रही, ‘टोनी क्रूस’ ने सन्यास लिया है वे किस खेल से संबंधित, विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए, जल जीवन मिशन’ के तहत किस राज्य को 5000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया आदि Questions आज के इस currrent affairs quiz  मे बताया गया है ।

 

gktoday current affairs quiz in hindi

प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य से GI प्रमाणित ‘भालिया गेहूं’ की पहली खेप निर्यात की गई है?
A- पंजाब
B- गुजरात
C- हरियाणा
D- ओड़िशा
उत्तर-गुजरात 

प्रश्न-2 हाल ही में किस मंत्रालय ने SPARSH (पेंशन प्रशासन रक्षा के लिए प्रणाली/System for Pension Administration Raksha) प्रणाली लागू की है?
A- वित्त मंत्रालय
B- शिक्षा मंत्रालय
C- कृषि मंत्रालय
D- रक्षा मंत्रालय
प्रश्न-3 हाल ही में कौन से राज्य सरकार ‘ मॉडल किरायेदारी अधिनियम’ पेश करने की योजना बना रही है?
A- महाराष्ट्र
B- कर्नाटक
C- ओडिशा
D- पश्चिम बंगाल
उत्तर- कर्नाटक
 
प्रश्न-4 हाल ही में किस बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना ‘सरल पेंशन’ शुरू की है?
A- बजाज अलायंस
B- भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
C- LIC
D- कोई नहीं
उत्तर- LIC 
प्रश्न-5 हाल ही में किस कंपनी के सीईओ (CEO) ने इस्तीफा दिया है?
A- ICC
B- SAIL
C- BHEL
D- सभी
उत्तर- ICC 
 
 
प्रश्न-6 हाल ही में ‘टोनी क्रूस’ ने सन्यास लिया है वे किस खेल से संबंधित थे?
A- फुटबॉल
B- कबड्डी
C- क्रिकेट
D- शतरंज
उत्तर- फुटबॉल
 
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य ने ‘रंग कोडित’ कार्ययोजना को मंजूरी दी है?
A- हरियाणा
B- राजस्थान
C- दिल्ली
D- गुजरात
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-8 हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा ‘रेत महल’ कहां बनाया गया है?
A- इटली
B- कोलंबिया
C- जॉर्जिया
D- डेनमार्क

उत्तर- डेनमार्क (69 फीट ऊँचा है)

gktoday current affairs quiz
gktoday current affairs quiz (image source- hindiable)
 

gktoday current affairs quiz

 

प्रश्न-9 हाल ही में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत किस राज्य को 5000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है?

A- गुजरात
B- छत्तीसगढ़
C- ओड़िशा
D- कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-10 हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार हर मिनट कितने लोग भूख से मर जाते हैं?
A- 08
B- 07
C- 04
D- 11
उत्तर- 11
 
प्रश्न-11 हाल ही में टाटा पावर को किस राज्य से 400 करोड़ रुपए की सौर परियोजना मिली है?
A- राजस्थान
B- हरियाणा
C- केरल
D- ओड़िशा
उत्तर- केरल 
 
प्रश्न-12 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं?
A- जॉर्जिया
B- कंबोडिया
C- म्यांमार
D- सभी 
उत्तर- जॉर्जिया (Georgia)
 
प्रश्न-13 हाल ही में भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र कहां बनेगा?
A- अहमदाबाद
B- गांधीनगर
C- पुणे 
D- सभी 
उत्तर- गांधीनगर
 
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य ने पहले पुणे टीकाकरण वाले विधानसभा क्षेत्र को 20 लाख रुपए नकद देने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़ 
B- असम 
C- हरियाणा 
D- मणिपुर 
उत्तर- मणिपुर 
 
प्रश्न-15 हाल ही में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और अनुसंधान संस्थान कहां बनाया जा रहा है?
A- सीहोर 
B- इंदौर
C- शिमोगा 
D- सभी 
उत्तर- सीहोर 
 
   
gktoday current affairs quiz : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के  current affairs 17  june 2021 quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment