GK Quiz on 18th August 2021 in Hindi (18 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
18 August 2021 Current Affairs in Hindi या Gk quiz on 18th August 2021 मे आदि भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर, कौन बने’नवाचार और विकास केंद्र’, प्रधानमंत्री मोहिद्दीन यासीन आदि के Questions जैसे cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले 18 August 2021 Current Affairs in Hindi के इस पोस्ट बताया गया है ।
Current Affairs Quiz on 18th August 2021 in Hindi (18 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
18 August 2021 Current Affairs : इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रिफर्बिस्ड बैंक का उद्घाटन कहां हुआ, देश के प्रधानमंत्री मोहिद्दीन यासीन ने इस्तीफा दिया, किस देश ने अफगानो के लिए नई पुनर्वास योजना शुरू करने का निर्णय लिया संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
18 August 2021 Current Affairs in Hindi question answer
प्रश्न-1 हाल ही में इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है?
A- 17 अगस्त
B- 15 अगस्त
C- 16 अगस्त
D- 14 अगस्त
उत्तर- 17 अगस्त
प्रश्न-2 हाल ही में चीनी वैक्सीन निर्माता सिनोफार्म ने किस देश के साथ समझौता किया है?
A- अमेरिका
B- पाकिस्तान
C- बांग्लादेश
D- कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-3 हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रिफर्बिस्ड बैंक का उद्घाटन कहां हुआ है?
A- नई दिल्ली
B- इंदौर
C- भोपाल
D- केरल
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य में दुआरे सरकार परियोजना का दूसरा चरण शुरू हुआ है?
A- महाराष्ट्र
B- पश्चिम बंगाल
C- राजस्थान
D- पंजाब
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-5 हाल ही में कितने ‘नवाचार और विकास केंद्र’ की आधारशिला रखी है?
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- एम वेंकैया नायडू
D- कोई नहीं
उत्तर- एम वेंकैया नायडू
प्रश्न-6 हाल ही में Oppo ने कहां कैमरा इनोवेशन लैब की स्थापना की घोषणा की है?
A- नई दिल्ली
B- बेंगलुरु
C- हैदराबाद
D- गांधीनगर
उत्तर- हैदराबाद
प्रश्न-7 हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोहिद्दीन यासीन ने इस्तीफा दिया है?
A- मलेशिया
B- इंडोनेशिया
C-सूडान
D- सभी
उत्तर- मलेशिया
current affairs today 18th august 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य के रालामंडल अभ्यारण में नाइट सफारी शुरू हुई है?
A- हरियाणा
B- राजस्थान
C- केरल
D- मध्य प्रदेश
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-9 हाल ही में किस देश ने अफगानो के लिए नई पुनर्वास योजना शुरू करने का निर्णय लिया है?
A- अमेरिका
B- फ्रांस
C- UK
D- रूस
उत्तर- UK ( यूनाइटेड किंगडम)
18 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही में ज्वालामुखी विस्फोट से किस देश में एक नया द्वीप बना है?
A- अमेरिका
B- चीन
C- भारत
D- जापान
उत्तर- जापान
प्रश्न-11 हाल ही में चिन्मय चटर्जी का निधन हुआ है वह कौन थे?
A- फुटबॉलर
B- लेखक
C- पत्रकार
D- गायक
उत्तर- फुटबॉलर
प्रश्न-12 हाल ही में कहां 16 अगस्त को डी ज्यूर ट्रांसफर डे मनाया गया है?
A- रायपुर
B- पुडुचेरी
C- दमन द्वीव
D- कोई नहीं
उत्तर- पुडुचेरी
18 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में हाय रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत में ई कॉमर्स में कितने प्रतिशत बढ़ा है?
A- 25%
B- 35%
C- 40%
D- 50%
उत्तर- 25%
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में 11% की बढ़ोतरी की है?
A- राजस्थान
B-बिहार
C- छत्तीसगढ़
D- ओड़िशा
उत्तर- बिहार
प्रश्न-15 हाल ही में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
A- अर्जुन कल्याण
B- अभिनव भास्करण
C- विश्वनाथ आनंद
D- हर्षित राजा
उत्तर- हर्षित राजा
current affairs today 18 august 2021 in hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 18 August 2021 Current Affairs in Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 17 August 5quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।