4 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स – Current Affairs 4 August 2021

Current Affairs 4 August 2021 : GK Quiz on 4th August 2021 in Hindi (3 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी) Today Section provides latest and Best Daily Current Affairs 2021-2022 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC  Affairs, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC and other competition exams.

 

Current Affairs 4 August 2021

हाल ही मे Current Affairs 4 August 2021 मे ‘हाई टेक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि कर्ण योजना किस राज्य में शुरू की गई, संबन्धित aaj ke current affairs 2021  मे जनेगे ।

ही में Covid – 19 के खिलाफ 100% टीकाकरण करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना,  निकोल पाशिन्या’ किस देश के फिर से  प्रधानमंत्री बने आदि से संबन्धित Daily Current Affairs मे बताया गया है ।

Current Affairs 4 August 2021 in hindi

 

प्रश्न-1 हाल ही में ‘इब्राहिम रायसी’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?

A- सीरिया
B- ईरान
C- ईराक
D- कोई नहीं
उत्तर- ईरान 
 
प्रश्न-2 हाल ही में हाई टेक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि कर्ण योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
A- असम
B- केरल
C- तेलंगाना
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- केरल 
 
प्रश्न-3 हाल ही में Covid – 19 के खिलाफ 100% टीकाकरण करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना है?
A- रायगढ़
B- भुवनेश्वर
C- भोपाल
D- रायपुर
उत्तर- भुनेश्वर 
 
प्रश्न-4 हाल ही में किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मेंढक की एक नई प्रजाति मिनरवर्या की खोज की है?
A- BHU
B- DU
C- AMU
D- GGU
उत्तर- DU ( दिल्ली यूनिवर्सिटी)
 
प्रश्न-5 हाल ही में किस बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
A- यस बैंक
B- आईडीबीआई बैंक
C- इंडसइंड बैंक
D- सभी
उत्तर- इंडसइंड बैंक
 
प्रश्न-6 हाल ही में ‘निकोल पाशिन्या’ किस देश के फिर से  प्रधानमंत्री बने हैं?
A- फ्रांस
B- जर्मनी
C- आर्मेनिया
D- सभी
उत्तर- आर्मेनिया (Armenia)
 
प्रश्न-7 हाल ही में 1 से 7 अगस्त तक कौन सा सप्ताह मनाया जाता है?
A- विश्व स्तनपान सप्ताह
B- विश्व एड्स दिवस
C- विश्व कैंसर दिवस
D- सभी
उत्तर- विश्व स्तनपान सप्ताह

Current Affairs 4 August 2021 in hindi Quiz

 

प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों को प्रतिमा 2500/- रुपए देने के फैसले को मंजूरी दी है?
A- उत्तराखंड
B- मध्य प्रदेश
C- उत्तर प्रदेश
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़ 
 
प्रश्न-9 हाल ही में राशिद  ईरानी का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- वैज्ञानिक
B- क्रिकेटर
C- पेंटर
D- फिल्म समीक्षक
उत्तर- फिल्म समीक्षक
 
प्रश्न-10 हाल ही में किस देश के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
A- न्यूजीलैंड
B- भारत
C- नेपाल
D- श्रीलंका
उत्तर- नेपाल
 
प्रश्न-11 हाल ही में MG मोटर ने कनेक्टेड कार सोल्यूशन  के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A- एयरटेल
B- Jio
C- Vi
D- BSNL
उत्तर- Jio 
 
प्रश्न-12 हाल ही में किस संगठन और सिरम इंस्टीट्यूट ने छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए समझौता किया है?
A- नीति आयोग
B- Bajaj
C- CII
D- FICCI
उत्तर- CII (CII full form = Confederation of Indian Industry)
 
प्रश्न-13 हाल ही में किस देश के मार्सेल जैकब्स’ ने टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है?
A- जापान
B- चीन
C- भारत
D- इटली
उत्तर- इटली 
 
प्रश्न-14 हाल ही में किस बैंक ने ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना’ शुरू की है?
A- ICICI
B- एचडीएफसी बैंक
C- बैंक ऑफ बड़ौदा
D- यूनियन बैंक
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
 
प्रश्न-15 हाल ही में किस बैंक ने YONO के लिए सिम बाइंडिंग फीचर लॉन्च किया है ?
A- SBI
B- PNB
C- BOI
D- BOB
उत्तर- SBI 
 
Current Affairs 4 August 2021 : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 August Current Affairs है । मै आशा करता हु कि  Current Affairs 4 August 2021 का  post अच्छा लगा होगा । एसे ही डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें  और आप पिछले दिनो के  current affairs 03 August quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment