current affairs for ssc : Daily Easy 15 GK Update

 Current Affairs  for ssc : Current Affairs Today Section provides latest and Best Daily Current Affairs 2021-2022 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC  Affairs, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC and other competition exams.

 

01 August 2021 on Current Affairs for ssc

हाल ही मे Current affairs for SSC  मे ‘हाल ही में विश्व रेंजर दिवस कब मनाया गया, सऊदी अरब ने रेट लिस्ट में शामिल देशों के लिए कितने वर्ष के यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की, NABARD ने किस राज्य को पेयजल परियोजनाओं के लिए 445.89 करोड़ रुपए की मंजूरी दी, आई रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितने मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का भंडार, भारत और किस देश के बीच CORPAT का 36वां संस्करण शुरू हुआ इनसे संबन्धित aaj ke current affairs 2021 mein मे जनेगे ।

 

Current Affairs for ssc 2021

 

 प्रश्न-1 हाल ही में विश्व रेंजर दिवस कब मनाया गया है?
A- 29 जुलाई
B- 27 जुलाई
C- 25 जुलाई
D- 31 जुलाई
उत्तर- 31 जुलाई
 
प्रश्न-2 हाल ही में सऊदी अरब ने रेट लिस्ट में शामिल देशों के लिए कितने वर्ष के यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की है?
A- 07
B- 03
C- 01
D- 02
उत्तर- 03
 
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश में हेपेटाइटिस के लिए विश्व की पहली सस्ती और प्रभावित दवा पंजीकृत है?
A- चीन
B- मलेशिया
C- फ्रांस
D- जापान
उत्तर- मलेशिया 
 
प्रश्न-4 हाल ही में NABARD ने किस राज्य को पेयजल परियोजनाओं के लिए 445.89 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है?
A- पंजाब
B- तमिनाडु
C- केरल
D- ओड़िशा
उत्तर- पंजाब 
 
प्रश्न-5 हाल ही में किस देश में विश्व का सबसे बड़ा ”स्टार नीलम क्लस्टर” मिला है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- न्यूजीलैंड
C- श्रीलंका
D- सभी
उत्तर- श्रीलंका
 
प्रश्न-6 हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितने मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का भंडार है?
A- 100  टन
B- 450 टन
C- 600 टन
D- 500 टन
उत्तर- 500 टन 
 
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य ने इन्वेस्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पास पर हस्ताक्षर किए हैं?
A- मेघालय
B- बिहार
C- ओड़िशा
D- पंजाब
उत्तर- मेघालय
 
प्रश्न-8 हाल ही में BHARAT BILL PAYMENT SYSTEM की नई CEO कौन बनी है ?
A- अलका लांबा
B- प्रदीप जोशी
C- नूपुर चतुर्वेदी
D- संजय सिंघानिया
उत्तर- नुपुर चतुर्वेदी
 
प्रश्न-9 हाल ही में भारत और किस देश के बीच CORPAT का 36वां संस्करण शुरू हुआ है?
A- फ्रांस
B- मालदीव
C- मलेशिया
D- इंडोनेशिया
 current affairs for ssc chsl 2021
प्रश्न-10 हाल ही में किसने प्रतिष्ठित बिल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्रीज अवार्ड जीता है?
A- आनंद राधाकृष्णन
B- संदीप चौधरी
C- प्रदीप शर्मा
D- रमेश नायर
उत्तर- आनंद राधाकृष्णन
 
प्रश्न-11 हाल ही में भारतीय नौसेना के कौन से जहाज ने अफ्रीका के पूर्वी तट पर कटलैस एक्सप्रेस अभ्यास 2021 में भाग लिया है ?
A- INS तारिणी
B- INS तवर
C- INS तलवार
D- कोई नहीं
उत्तर- INS तलवार 
 
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने “न्यूनतम मजदूरी दर” बढ़ाने का निर्णय लिया है?
A- केरल
B- असम
C- राजस्थान
D- ओड़िशा
उत्तर- राजस्थान 
 
प्रश्न-13 हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किस राज्य में  तामूलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी है?
A- असम
B- ओड़िशा
C- केरल
D- सभी
उत्तर- असम 
 
प्रश्न-14 हाल ही में किस देश में स्थित क्रिसमस द्वीप के पास पुराने समुद्र के नीचे ज्वालामुखी की खोज की गई है?
A- ईरान
B- ऑस्ट्रेलिया
C- ताईवान
D- सभी
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
 
प्रश्न-15 हाल ही में RBI ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?
A- आईडीबीआई बैंक
B- HDFC बैंक
C- एक्सिस बैंक
D- मडगांव को-ऑपरेटिव बैंक
उत्तर- मडगांव को-ऑपरेटिव बैंक
 
current affairs for ssc : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 August Current Affairs है । मै आशा करता हु कि 31 july current affairs in hindi का  post अच्छा लगा होगा । एसे ही डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें  और आप पिछले दिनो के  current affairs 31 July 2021 quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment