e-RUPI Kya hai : What is e-RUPI ? ई – रूपी एक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म है। ई-रूपी Digital भुगतान हेतु एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है। अब कोई भी नागरिक बिना स्मार्ट फोन और इंटरनेट के माध्यम से पैसा भेज सकता है लेकिन शर्त यह है की सामने वाले का मोबाइल नंबर बैंक मे लिंक होना चाहिए ।
विषय सूची
e-RUPI Kab Launch hua hai (ई – रूपी कब लॉन्च किया गया है)
भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी ने 02 अगस्त 2021 कोइलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम ‘e-RUPI’ लांच किया है। यह भारत देश के लिए Digital करेंसी के रूप मे पहला कदम है । यह एक ई-वाउचर-आधारित (e-voucher-based) डिजिटल भुगतान है ।
e-RUPI Kisane Launch kiya (ई – किसने लॉन्च किया गया है)
भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी ने 02 अगस्त 2021 कोइलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम ‘e-RUPI’ लांच किया है।
e-RUPI kaise Kaam Karega (ई – रूपी कैसे काम करेगा)
‘e-RUPI’ एक कैशलेस और Digital Payment System मीडियम है जो SMS स्ट्रिंग या एक क्यूआर (QR) कोड के रूप में बेनेफिशयरीज को प्राप्त होगा. यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या Mobile ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है।
e-RUPI kaise Kaam Karega (ई – रूपी कैसे कम करेगा)
‘e-RUPI’ एक कैशलेस और Digital Payment System मीडियम है जो SMS स्ट्रिंग या एक क्यूआर (QR) कोड के रूप में बेनेफिशयरीज को प्राप्त होगा. यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या Mobile ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है। ई-रूपी की जो विशेषताएं हैं, वह इसे वर्चुअल करेंसी से भिन्न बनाती है और यह एक तरह से वाउचर आधारित पेमेंट सिस्टम की तरह है.
e-RUPI Kisake Sahayog Se Banaya gaya Hai (ई – रूपी किसके सहयोग से बनाया गया है)
ई-आरयूपीआई प्लेटफॉर्म को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India – NPCI) ने अपने यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) के सहयोग से बनाया गया है।
e-RUPI ke kya kya labh या fayade hai (ई – रूपी के क्या – क्या लाभ या फायदे है)
अमेरिका में एजुकेशन वाउचर्स या स्कूल वाउचर्स का एक सिस्टम है जिसके जरिए सरकार स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भुगतान करती है. यह सब्सिडी सीधे माता-पिता को अपने बच्चों को शिक्षित कराने के विशेष उद्देश्य से दिया जाता है. अमेरिका के अलावा स्कूल वाउचर सिस्टम कोलंबिया, चिली, स्वीडन और हांगकांग जैसे देशों में भी है.
- सरकार के मुताबिक ई-रूपी के जरिए कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी लीकेज के डिलीवर किया जा सकेगा.
- इसका इस्तेमाल मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम्स, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवाइयां और खाद सब्सिडी इत्यादि योजनाओं के तहत सर्विस उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा.
- सरकार के मुताबिक निजी सेक्टर भी अपने एंप्लाई वेलफेयर व कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम्स के तहत इन डिजिटल वाउचर्स का उपयोग कर सकती है.
e-RUPI Stemal Kahan hoga (ई – रूपी का स्तेमाल कहा – कहाँ होगा )
इसका उपयोग मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी स्कीमों के तहत दवाएं और निदान, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग कर सकता है।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे e RUPI kya hai इसके बारे मे जानकारी मिल गया होगा अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। daily Current affairs के लिए हमारे मे जरूर विजिट करें ।