latest current affairs me दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप कौन सा बना सभी Questions cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय latest current affairs 2021 के इस पोस्ट बताया गया है ।
latest current affairs for mppsc
हाल ही मे भारत छोड़ो आंदोलन दिवस कब मनाया क्या, किस केंद्र शासित प्रदेश ने आदिवासी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की मंजूरी दी, भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन कहां चलेगी, नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन बने संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जनेगे ।
daily latest current affairs in hindi
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया है?
A- 9 अगस्त
B- 8 अगस्त
C- 10 अगस्त
D- 6 अगस्त
उत्तर- 10 अगस्त
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए एप विकसित करने का निर्णय लिया है?
A- उत्तराखंड
प्रश्न-3 हाल ही में How the earth got its beauty नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A- अमिताभ घोष
प्रश्न-4 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री UNSC Open Debate की अध्यक्षता की है?
A- फ्रांस
B- भारत
C- जापान
D- रूस
उत्तर- भारत
प्रश्न-5 हाल ही में Cashify के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं?
A- अक्षय कुमार
B- राजकुमार राव
C- विराट कोहली
D- हरभजन सिंह
उत्तर- राज कुमार राव
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने हर हित स्टोर योजना शुरू की है?
A- पंजाब
B- हरियाणा
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है?
A- गुजरात
B- छत्तीसगढ़
C- ओड़िशा
D-केरल
उत्तर- गुजरात
latest current affairs questions and answers 2021
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश ने उन्नत भू इमेजिंग जी सैट-1 लॉन्च करने का निर्णय लिया है?
A- भारत
B- अमेरिका
C- चीन
D- जापान
उत्तर- भारत
प्रश्न-9 हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप कौन सा बना है?
A- टि्वटर
B- फेसबुक
C- टिक टॉक
D- कोई नहीं
उत्तर- टिक टॉक (TikTok)
प्रश्न-10 हाल ही में My Own Mazagon नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A- चेतन आनंद
B- विशाल भारद्वाज
C- रमेश बाबू
D- विकास भगत
उत्तर- रमेश बाबू
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य के हाई कोर्ट के न्यायाधीश पी केशव राव का निधन हुआ है?
A- असम
B- तेलंगाना
C- छत्तीसगढ़
D- केरल
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-12 हाल ही में किस बैंक में महेश राममूर्ति को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया है?
A- BOB
B- PNB
C- यस बैंक
D- यूनियन बैंक
उत्तर- यस बैंक
प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने डिजिटल मोनोग्राफ का अनावरण किया है?
A- पंजाब
B- हरियाणा
C- राजस्थान
D- ओड़िशा
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-14 हाल ही में ADB ने किस राज्य में जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 831 करोड़ों रुपये का ऋण देने की सहमति व्यक्त की है?
A- राजस्थान
B-ओड़िशा
C- केरल
D- झारखंड
उत्तर- झारखंड
प्रश्न-15 हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किस दिन को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है??
A- 9 अगस्त
B- 8 अगस्त
C- 10 अगस्त
D- 7 अगस्त
उत्तर- 7 अगस्त
11 august 2021 के पोस्ट मे latest current affairs questions and answers 2021 के GK दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि latest current affairs का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 10 August quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।