Easy GK 28 September 2021 Current Affairs in Hindi

28 September 2021 Current Affairs in Hindi :  देखो मेरी मेरी दिल्ली mobile app, IPL, T20 की latest GK जानकारी today current के Question with answer में जानेंगे तो चलिए today 28 September 2021 Current Affairs in Hindi में जाने ।

28 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के  प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 28th September 2021 in Hindi

28 September 2021 Current Affairs in  Hindi : सबसे तेज सोलो साइकलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड,  T20 संबंधित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

28 September 2021 Current Affairs in Hindi questions with answer

प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 25 सितंबर
B- 26 सितंबर
C- 27 सितंबर
D- कोई नहीं
उत्तर- 27 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में ‘ऑडिट ब्यूरो आफ सर्कुलेशन’ के प्रमुख कौन चुने गए हैं?
A- देवव्रत मुखर्जी
B- कुलप्रीत यादव
C- विजय गोखले
D- कोई नहीं
उत्तर- सुब्रत मुखर्जी
28 September 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-3 हाल ही में आरबीआई (RBI) ने किस बैंक पर ₹20000000  (दो करोड़) का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
A- ICICI  BANK
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- यस बैंक
D- RBL बैंक
उत्तर- RBL बैंक 
प्रश्न-4 हाल ही में रुसी ग्रां पी 2021 किसने जीती है?
A- मैक्स वर्स्टप्पन
B- लुईस हैमिल्टन
C- वाल्टेरी बोटास
D- कोई नहीं
उत्तर- लुईस हैमिल्टन
प्रश्न-5 हाल ही में ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कहां शुरू हुई है?
A- सूडान
B- मोरक्को
C- पेरू
D- कोई नहीं
उत्तर- पेरू 
प्रश्न-6 हाल ही में UAE के दूसरे सबसे बड़े व्यापार भागीदार के रूप में कौन उभरा है ?
A- श्रीलंका
B- बांग्लादेश
C- भारत
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत 
28 September 2021 Current Affairs in Hindi Quiz
प्रश्न-7 हाल ही में ‘ देखो मेरी दिल्ली’ मोबाइल एप किसने लॉन्च की है?
A- भूपेश बघेल
B- अरविंद केजरीवाल
C- मनीष सिसोदिया
D- कोई नहीं
उत्तर- अरविंद केजरीवाल
प्रश्न-8 हाल ही में छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में कोदो कुटकी प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी?
A- 11
B- 14
C- 17
D- कोई नहीं
उत्तर- 14
प्रश्न-9 हाल ही में ‘आकाश प्राइम मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां हुआ है?
A- राजस्थान
B- ओड़िशा
C- केरल
D- कोई नहीं
उत्तर- ओड़िशा 
Today 28 September 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही में NCC के 34वें महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
A- वीरेंद्र सिंह पठानिया
B- वी आर  सिंह
C- जनरल गुरबीरपाल सिंह
D- कोई नहीं
उत्तर- जनरल गुरबीरपाल सिंह
प्रश्न-11 हाल ही में बुनकर सेवा एवं डिजाइन संसाधन केंद्र की स्थापना कहां की जाएगी?
A- कुल्लू
B- देहरादून
C- जयपुर
D- कोई नहीं
उत्तर- कुल्लू 
प्रश्न-12 हाल ही में इंटरनेशनल ऑनलाइन शूटिंग में विष्णु शिवराज पांडियन ने कौन सा पदक जीता है?
A- कांस्य पदक
B- स्वर्ण पदक
C-रजत पदक
D- कोई नहीं
उत्तर- कांस्य पदक
प्रश्न-13 हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश की रॉयल नेवी के साथ समझौता किया है?
A- फिनलैंड
B- दक्षिण कोरिया
C- ओमान
D- कोई नहीं
उत्तर- ओमान 
प्रश्न-14 हाल ही में सबसे तेज सोलो साइकलिंग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने  बनाया है ?
A- शुभंकर गर्ग
B- श्रीपद श्रीराम
C- अमृत्य कोयल
D- कोई नहीं
उत्तर- श्रीपद श्रीराम
28 September 2021 Current Affairs in Hindi pdf 
प्रश्न-15 हाल ही में पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला स्टेशन कौन सा बना है?
A- इलाहाबाद जंक्शन
B- मथुरा जंक्शन
C- चेन्नई सेंट्रल
D- कोई नहीं
उत्तर- चेन्नई सेंट्रल
प्रश्न-16 हाल ही में T20 प्रारूप में 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबज कौन बने हैं?
A- रोहित शर्मा
B- शिखर धवन
C- विराट कोहली
D- कोई नहीं
प्रश्न-17 हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को कितने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं?
A- 2
B- 4
C- 5
D- 7
उत्तर- 4
28 September 2021 Current Affairs in Hindi 
प्रश्न-18 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिपरिया और कुकटूर को तहसील बनाने की घोषणा की है यह किस जिले से संबंधित है?
A- रायगढ़
B- जशपुर
C- कबीरधाम
D- कोई नहीं
उत्तर- कबीरधाम
28 September 2021 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें ।
नोट :- हमारे इस साइट पर किसी प्रकार की टाइपिंग मिस्टेक या प्रश्नों के उत्तर गलत होने पर आप हमें ईमेल ravindranpatel@gmail.com भेज सकते हैं ताकि हम उसको अपडेट कर सकें।

Leave a Comment