रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेताओं की सूची – Raman Maxes Puraskar in Hindi 2021, ramon magsaysay award 2021 winners list या कहे रमन मैग्सेसे पुरस्कार, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 किसे मिला, रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021, Raman Maxes Puraskar in Hindi 2021, मैग्सेसे अवार्ड 2021 या कहे Ramon विजेताओं की घोषणा हो गई है।
Raman Maxes Puraskar इस बार बांग्लादेश वैज्ञानिक और पाकिस्तानी अर्थशास्त्री समेत 5 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा । 28 नवंबर के कार्यक्रम के दौरान मैक्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनको मनीला के रेमन मैग्सेसे केंद्र में पुरस्कार दिया जाएगा।
सरकारी सेवा में उत्कृष्ट योगदान, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला, शांति और अंतर्राष्ट्रीय समझ और उभरते नेतृत्व
रमन मैग्सेसे पुरस्कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-
रमन मैग्सेसे पुरस्कार एशिया का सर्वोच्च सम्मान है और व्यापक रूप से इस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है। तीसरे फिलिपिन राष्ट्रपति के याद में और नेतृत्व के उदाहरण का जश्न मनाता है । प्रत्येक साल एशिया में व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है जो उसे निस्वार्थ सेवा को प्रकट करते हैं।
2021 में रमन मैग्सेस पुरस्कार का 63वां संस्करण था।
रमन मैग्सेस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।
यह पुरस्कार मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के द्वारा दिया जाता है।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की शुरुआत 1957 में हुई थी रेमन मैग्सेस पुरस्कार फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रेमन डेल पिएरो मैसेज के नाम पर दिया जाता है।
रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय विनोबा भावे जो कि 1958 में मिला था।
वर्ष 2019 में पत्रकार रवीश कुमार को रमन मैग्सेस पुरस्कार दिया गया। जो कि एक भारतीय पत्रकार हैं।
वर्ष 2020 में कोरोनावायरस के कारण रमन मैग्सेस पुरस्कार का आयोजन नहीं किया गया।
वर्ष 2021 में 5 व्यक्तियों को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 6 क्षेत्रों मे विशेष कार्य करने के लिए दिया जाता है ।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 के पुरस्कार विजेताओं की सूची (raman maxes puraskar winners list) इस प्रकार हैं-
फिरदौसी कादरी- ये एक बांग्लादेशी वैज्ञानिक वैज्ञानिक हैं जिन्होंने लाखों लोगों की जान बचाने वाले टिको की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मोहम्मद अमजद साकिब : पाकिस्तान में सबसे बड़े माइक्रोफाइनेंस संस्थानों में से एक की स्थापना की और लाखों परिवारों की सेवा की।
रोबर्टो बैलोन : दक्षिणी फिलीपींस का एक मछुआरा जिसने अपने समृद्ध लिया संसाधनों और आजीविका के प्राथमिक स्रोत को बहाल करने में एक समुदाय का नेतृत्व किया है (समुदायिक पर्यावरणविद)
अमेरिकी नागरिक ‘स्टीवन मंसी (मानवीय कार्यों को संरक्षण की सहायता के लिए दिया गया)
इंडोनेशियाई पत्रकार ‘वॉचडॉक’ को दिया गया है ।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार QnA
प्रश्न-1 रमन मैग्सेसे पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- 1957
प्रश्न-2 रमन मैग्सेसे पुरस्कार कितने क्षेत्रों मे दिया जाता है ?
उत्तर- 6
प्रश्न-3 रमन मैग्सेसे पुरस्कार किसकी याद मे दिया जाता है ?
उत्तर- फिलिफीन्स के राष्ट्रपति रमन मैग्सेसे मे
प्रश्न-4 रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 मे कितने लोगो को मिला ?
उत्तर- 5
प्रश्न-5 रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 किसे मिला ?
उत्तर- 5 लोगो को मिला ऊपर देख सकते है
प्रश्न-6 मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर- आचार्य विनोबा भावे पहले भारतीय थे ।
प्रश्न-7 रवीश कुमार को कौन सा पुरस्कार मिला?
उत्तर- रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
प्रश्न-8 विनोबा भावे को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार कब दिया गया?
उत्तर-1958
प्रश्न-9 मैग्सेसे पुरस्कार कौन सा देश प्रदान करता है?
उत्तर-फिलीपीन्स
प्रश्न-10 विनोबा भावे का जन्म कब और कहां हुआ था?
उत्तर- 11 सितंबर 1895, पुणे
प्रश्न-11 रमन मैग्सेस पुरस्कार का कौन सा संस्करण है ?
उत्तर- 63वां
प्रश्न-12 रवीश कुमार को कौन सा पुरस्कार मिला?
उत्तर-रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
Raman Maxes Puraskar in Hindi 2021के Exam मे आने वाले questions दिया गया है जिसमे से 1-2 Que. current affairs मे पुछे जा सकते है। आज का यह post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs पढ़ने के लिए मत भूलिए ।