Easy GK 19 October 2021 Current Affairs in Hindi

19 October 2021 Current Affairs in Hindi :  किस राज्य सरकार ने ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना (mera ghar mere naam scheme) शुरू की है T20 की latest GK जानकारी today current के Question with answer में जानेंगे तो चलिए today 19 October 2021 Current Affairs in Hindi में जाने ।

19 October 2021 करंट अफेयर्स के  प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 19th October 2021 in Hindi

19 October 2021 Current Affairs in Hindi : भारत की 21वीं महिला ग्रैंडमास्टर कौन बनी, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शाह अहमदजई’ का निधन हुआ, T20, mera ghar mere naam scheme संबंधित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

19 October 2021 Current Affairs in Hindi questions with answer

प्रश्न-1 हाल ही में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं
A- टीम साउथी
B- लसिथ मलिंगा
C- शाकिब अल हसन
D- कोई नहीं
उत्तर- शाकिब अल हसन (89 मेँ 108 विकेट लिए है)
प्रश्न-2 हाल ही में अपना देश भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कौनसी बार सदस्य बना है?
A- 5वीं
B- 6वीं
C- 7 वीं
D- 8वीं
उत्तर- 6वीं (3साल के लिए)
प्रश्न-3 हाल ही में कहां ‘संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन 2021’ का आयोजन किया गया?
A- रूस
B- जापान
C- चीन
D- कोई नही
उत्तर- चीन 
प्रश्न-4 हाल ही में भारत की 21वीं महिला ग्रैंडमास्टर कौन बनी है?
A- लवलीन कौर
B- दिव्या जोशी
C- श्रेया जोशी
D- दिव्या देशमुख
उत्तर- दिव्या देशमुख
19 October 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शाह अहमदजई’ का निधन हुआ है?
A- बांग्लादेश
B- ईरान
C- अफगानिस्तान
D- कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना (mera ghar mere naam scheme) शुरू की है?
A- राजस्थान
B- उड़ीसा
C- पंजाब
D- कोई नहीं
उत्तर- पंजाब 
प्रश्न-7 हाल ही में चाय कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने एयरपोर्ट का गठन करने की घोषणा की है?
A- ओड़िशा
B- केरल
C- छत्तीसगढ़
D- कोई नहीं
उत्तर- छत्तीसगढ़ 
19 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) में नया संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
A- सुधांशु मित्तल
B- अखिलेश मोहंती
C- मीरा मोहंती
D- कोई नहीं
उत्तर- मीरा मोहंती 
प्रश्न-9 हाल ही में ‘ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
A- हरीश रावत
B- नरेंद्र मोदी
C- तीरथ सिंह रावत
D- नारायण दत्त तिवारी
उत्तर- नारायण दत्त तिवारी (पूर्व मुख्यमंत्री)
प्रश्न-10 हाल ही में ‘सरनजीत सिंह’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- वैज्ञानिक
B- हॉकी खिलाड़ी
C- क्रिकेटर
D- पत्रकार
उत्तर- हॉकी खिलाड़ी
Today 19 October 2021 Current Affairs Hindi quiz
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य के डाक विभाग ने डाक सेवा पुरस्कार प्रदान किए हैं?
A- तेलंगाना
B- महाराष्ट्र
C- छत्तीसगढ़
D- ओड़िशा
उत्तर- तेलंगाना
19 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-12 हाल ही में फॉर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- रश्मिका मंदाना
B- विजय देवरकोंडा
C- अल्लू अर्जुन
D- कोई नहीं
उत्तर- रश्मिका मंदाना
प्रश्न-13 हाल ही में L&T एजुटेक ने किसे अपना सीईओ (CEO) नियुक्त किया है?
A- सज्जन जिंदल
B- सब्यसाची दास
C- नवरंग सैनी
D- कोई नहीं
उत्तर- सब्यसाची दास
 19th October 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-14 हाल ही में कर्नाटक बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- डॉ रणदीप गुलेरिया
B- प्रदीप जोशी
C- अविनाश चौधरी
D- प्रदीप कुमार पांजा
उत्तर- प्रदीप कुमार पांजा 
प्रश्न-15 हाल ही में रूस और किस देश ने जापान सागर में नौसैनिक अभ्यास ‘संयुक्त सागर 2021’ आयोजित किया है?
A- फ्रांस
B- जर्मनी
C- चीन
D- कोई नहीं
उत्तर- चीन 
19 October 2021 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें।

Leave a Comment