Chhattisgarh Current Affairs in Hindi Easy Trick

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi :  छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश कौन बने, श्री धनवंतरी दवा योजना की latest GK जानकारी cg today current affairs in hindi के Question with answer में जानेंगे तो चलिए today Chhattisgarh Current Affairs in Hindi में जाने ।

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi करंट अफेयर्स के  प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on Chhattisgarh in Hindi

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए जा रहे राम वनगमन परिपथ की कुल लंबाई कितनी , राज्य के किस जिले में श्री धर्मनाथ भगवान जैन मंदिर का निर्माण किया जा रहा संबंधित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi in Hindi questions with answer

प्रश्न-1 हाल ही में छत्तीसगढ़ में वनों से शहद इकठ्ठा  करने हेतु ट्राइफेड द्वारा किन जिलों में सहज कंपनी का गठन किया जा रहा है?
A- बिलासपुर व सरगुजा
B- धमतरी, बिलासपुर व कोरिया
C- सरगुजा, बिलासपुर व बीजापुर
D- कोई नहीं
उत्तर- सरगुजा, बिलासपुर, बीजापुर  
प्रश्न-2 हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए जा रहे राम वनगमन परिपथ की कुल लंबाई कितनी है?
A- 2660 किलोमीटर
B- 2260 किलोमीटर
C- 2620 किलोमीटर
D- 2222 किलोमीटर
उत्तर- 2260 किलोमीटर 
प्रश्न-3 हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं? 
A- अरूप गोस्वामी
B- मोहम्मद रफीक
C- बी. पी संजय कुमार
D- कोई नही
उत्तर- अरूप गोस्वामी 
प्रश्न-4 हाल ही में किसने CMSR फाउंडेशन के साथ मिलकर हमर लइकामन मीडिया4 चिल्ड्रन अवार्ड की स्थापना की है?
A- चिप्स
B- ट्राइफेड
C- यूनिसेफ
D- छत्तीसगढ़ शासन
उत्तर- यूनिसेफ ( यह अवार्ड 4 श्रेणियों मे दिया जाएगा इसमें प्रिंट,  टेलीविजन और रेडियो, डिजिटल समाचार प्लेटफार्म और फोटो पत्रकारिता है।
Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 
प्रश्न-5 हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2021 में किस देश सबसे ज्यादा प्रभावित देश के रूप में उल्लेखित किया है?
A- चीन
B- नेपाल
C- भारत
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत 
प्रश्न-6 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के किस स्थान में भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया गया है?
A- सिरपुर
B- राजिम
C- चंदखुरी
D- कोई नहीं
उत्तर- चंदखुरी 
प्रश्न-7 हाल ही में राज्य के किस जिले में श्री धर्मनाथ भगवान जैन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ?
A- रायगढ़
B- रायपुर
C- बिलासपुर
D- सारंगढ़
उत्तर-रायपुर ( रायपुर के माना विमानतल के सामने)
प्रश्न-8 हाल ही में ई-कोर्ट के बेहतर प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए किस राज्य के हाई कोर्ट को सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
A- उत्तर प्रदेश
B- छत्तीसगढ़
C- मध्य प्रदेश
D- ओड़िशा
उत्तर- छत्तीसगढ़ 
Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
प्रश्न-9 हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पद किसने संभाला है?
A- अश्विनी साहू
B- तेज कुमार नेताम
C- रामजी भारती
D- थानेश्वर साहू
उत्तर- थानेश्वर साहू
प्रश्न-10 हाल ही में छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष कौन बनाए गए हैं?
A- तंबोली फकीरभाई
B- मनोज पिंगुआ
C- दिलीप मिश्रा
D- कोई नहीं
उत्तर- मनोज पिंगुआ
Today Chhattisgarh Current Affairs in Hindi Quiz
प्रश्न-11 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण में टाइगर रिजर्व स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है?
A- गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
B- इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
C- सेमरसोत
D- बोतल खोल
प्रश्न-12 हाल ही में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य देश में कौन से स्थान पर रहा है?
A- पहला
B- दूसरा
C- चौथा
D- कोई नहीं
उत्तर- चौथा (1-तमिलनाडु, 2- उत्तरप्रदेश, 3-गुजरात)
प्रश्न-13 हाल ही में केंद्र सरकार इस वर्ष छत्तीसगढ़ से कितने धान खरीदने का फैसला लिया है ?
A- 70 लाख टन
B- 80 लाख टन
C- 61.65 लाख टन
D- कोई नहीं
उत्तर- 61.65 लाख टन 
 Current Affairs Hindi Chhattisgarh 
प्रश्न-14 हाल ही में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने धान की किस नस्ल को GI TAG के लिए प्रस्ताव भेजा है?
A- जवा फुल
B- नगरी दुबराज
C- केलो
D- कोई नहीं
उत्तर- नगरी दुबराज
प्रश्न-15 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस जिले में देश का पहला स्मार्ट शौचालय निर्माण कराया जा रहा है?
A- भिलाई
B- रायपुर
C- बिलासपुर
D- कोई नहीं
उत्तर- रायपुर 
प्रश्न-16 हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “श्री धनवंतरी दवा योजना” के तहत कितने मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे?
A- 150
B- 180
C- 188
D- 225
उत्तर- 188
Chhattisgarh Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!