Download 17 December 2021 Current Affairs in Hindi PDF File — 17 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi PDF: इस पोस्ट में 17 दिसम्बर 2021 का करेंट अफेयर्स है ।
17 December 2021 Current Affairs in Hindi
17 December 2021 Current Affairs in Hindi में के प्रश्न Railway, Banking क्लर्क, छत्तीसगढ़ व्यापम, SSC, PSC, UPSC, आदि Exam मे Question पुछे जाएंगे । Current Affairs 17 December 2021 in Hindi
17 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर- Current Affairs Quiz on 17th December 2021 in Hindi
प्रश्न-1 हाल ही में 50वां दिवस कब मनाया गया है?
A- 14 दिसंबर
B- 15 दिसंबर
C- 16 दिसंबर
D- 10 दिसंबर
उत्तर- 16 दिसंबर
प्रश्न-2 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया है?
A- 13 दिसंबर
B-14 दिसंबर
C- 15 दिसंबर
D- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- 15 दिसंबर
प्रश्न-3 हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के यान पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य को छुआ है?
A- Jaxa
B- CNSA
C- NASA
D- कोई नही
उत्तर- NASA
प्रश्न-4 हाल ही में किसने वाराणसी में ‘अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- पीयूष गोयल
C- अमित शाह
D- राजनाथ सिंह
उत्तर- नरेंद्र मोदी (विषय – नया शहरी भारत)
17 December 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक ‘प्राइड प्रेजुडिस एंड पंडित्री’ का विमोचन किया है?
A- डॉ शशि थरूर
B- संख्या नायडू
C- वेंकैया नायडू
D- कोई नहीं
उत्तर- डॉ शशि थरूर
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य का अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण को इको सेंसेटिव जोन घोषित हुआ है?
A- असम
B- उत्तराखंड
C- कर्नाटक
D- कोई नहीं
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-7 हाल ही में निजी इस्तेमाल के लिए भांग को मंजूरी देने वाला यूरोपीय राष्ट्र कौन बना है?
A- स्वीडन
B- माल्टा
C- पोलैंड
D- कोई नहीं
उत्तर- माल्टा
17 December 2021 Current Affairs in Hindi PDF
प्रश्न-8 हाल ही में 11 दिवसीय लोकरंग महोत्सव की मेजबानी कौन करेगा?
A- भुवनेश्वर
B- रायपुर
C- जयपुर
D- सभी
उत्तर- जयपुर
प्रश्न-9 हाल ही में किस देश ने भारत के साथ डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं?
A- वियतनाम
B- जापान
C- रूस
D- फ्रांस
उत्तर- वियतनाम
Current Affairs 17 December 2021 in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का सातवां संस्करण कहां शुरू हुआ है?
A- कानपुर
B- मुंबई
C-गोवा
D- पणजी
उत्तर- पणजी
प्रश्न-11 हाल ही में किसने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है?
A- विवेक राम चौधरी
B- मनोज मुकुंद नरवणे
C- आर हरी कुमार
D- कोई नहीं
उत्तर- मनोज मुकुंद नरवणे
प्रश्न-12 हाल ही में जारी सर्वाधिक प्रशंसनीय शख्सियतों की सूची में कौन शीर्ष पर रहे हैं?
A- बराक ओबामा
B- जो बाइडेन
C- व्लादिमीर पुतिन
D- कोई नहीं
उत्तर- बराक ओबामा ( 20 लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री 8वें नंबर पर हैं)
प्रश्न-13 हाल ही में फ्रांसीसी फैशन हाउस चैनल ने किसे अपना नया वैश्विक सीईओ नियुक्त किया है?
A- आशीष कोटेचा
B- लीना नायर
C- रविंदर भाकर
D- कोई नहीं
उत्तर- लीना नायर
प्रश्न-14 हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ समझौता किया है?
A- बैंक ऑफ बड़ौदा
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- एक्सिस बैंक
D- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
उत्तर- एक्सिस बैंक
प्रश्न-15 हाल ही में यूनेस्को (UNESCO) ने कहाँ की दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है ?
A- कोलकाता
B- भोपाल
C- जयपुर
D- रायपुर
उत्तर- कोलकाता
17 December 2021 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें।