Easy 30 December Science and Technology Current Affairs Hindi 2021

Latest gk मे 30 December 2021 Science and Technology Current Affairs Hidi में ssc, upsc,vyapam, rrb, banking आदि Exam मे आने वाले Question के बारे मे है

   Science and Technology Current Affairs in Hindi

30 December 2021 Science and Technology Current Affairs hindi  के प्रश्न Railway, Banking क्लर्क, छत्तीसगढ़ व्यापम, SSC, PSC, UPSC, आदि Exam मे Question पुछे जाएंगे ।

30 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर- Current Affairs Quiz on Science and Technology Current Affairs Hindi

प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के लाभों की निगरानी के लिए पोर्टल लॉन्च किया है?
A- उत्तर प्रदेश
B- गुजरात
C- महाराष्ट्र
D- असम
उत्तर- गुजरात 
प्रश्न-2 हाल ही में ‘ईओ विल्सन’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- गायक
B- वैज्ञानिक
C- लेखक
D- सभी
उत्तर- वैज्ञानिक 
Science and Technology Current Affairs in Hindi
प्रश्न-3 हाल ही में जारी ‘अटल इनोवेशन रैंकिंग 2021’ में कौन से शीर्ष पर रहा है?
A- IIT दिल्ली
B- IIT बॉम्बे
C- IIT मद्रास
D- कोई नही
उत्तर- IIT मद्रास (2-IIT बॉम्बे, 3- IIT दिल्ली)
प्रश्न-4 हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ ड्रग फ्री इंडिया कैंपेन शुरू की है?
A- नई दिल्ली
B- सूरत
C- मुंबई
D- रायपुर
उत्तर- नई दिल्ली
Science and Technology Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 31% करने का आदेश दिया है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- तमिलनाडु
D- कोई नहीं
उत्तर- तमिलनाडु 
प्रश्न-6 हाल ही में किसी इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है?
A- पंकज शरन
B- वासुदेवन पंथगी नरसिम्हन
C- अशोक त्रिवेदी
D- कोई नहीं
उत्तर- वासुदेव पंथगी  नरसिम्हन
प्रश्न-7 हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में महू में क्वांटम लैब की स्थापना की है?
A- राजस्थान
B- मध्य प्रदेश
C- उत्तर प्रदेश
D- कोई नहीं
उत्तर- मध्य प्रदेश
Science and Technology Current Affairs Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य से AFSPA ( आर्म्स फोर्स स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट) हटाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है?
A- मणिपुर
B- नागालैंड
C- मिजोरम
D- ओड़िशा
उत्तर- नागालैंड 
Science and Technology Current Affairs Hindi
प्रश्न-9 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को निलंबित कर दिया है?
A- गाम्बिया
B- इथियोपिया
C- श्रीलंका
D- सोमालिया
उत्तर-  सोमालिया 
प्रश्न-10 हाल ही में भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान के महानिदेशक और सीईओ (CEO) के रूप में किसे नामित किया गया है?
A- प्रवीण कुमार
B- डॉक्टर इम्तियाज सुलेमान
C- सुधा मूर्ति
D- विशाल देसाई
उत्तर- प्रवीण कुमार
प्रश्न-11 हाल ही में अतुल कुमार गोयल को किस बैंक का नया एमडी एंड सीईओ ( MD & CEO) नियुक्त किया गया है?
A- पंजाब नेशनल बैंक
B- इलाहाबाद बैंक
C- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
D- यूनियन बैंक
उत्तर- पंजाब नेशनल बैंक
प्रश्न-12 हाल ही में कहां ‘सुराई इकोटूरिज्म जोन’ का उद्घाटन किया गया है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- महाराष्ट्र
D- उत्तराखंड
उत्तर- उत्तराखंड
Science and Technology Current Affairs Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में किस देश ने 5 मीटर रेजोल्यूशन के साथ नया कैमरा उपग्रह लॉन्च किया है?
A- भारत
B- चीन
C- जापान
D- रूस
उत्तर- चीन 
प्रश्न-14 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंक विरोधी समिति की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा?
A-  भारत
B- पाकिस्तान
C- श्रीलंका
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत 
Science and Technology Current Affairs in Hindi
प्रश्न-15 हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे UCO (यूको) बैंक का नया एमडी एंड सीईओ (MD & CEO)  नियुक्त किया है?
A- आरती कृष्णन
B- आदिशा दास
C- उमाशंकर प्रसाद
D- सोमा शंकर प्रसाद
उत्तर- सोमा शंकर प्रसाद
30 December 2021 Science and Technology Current Affairs  Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें।

Leave a Comment