Union Budget Current Affairs 2022 in Hindi PDF: CryptoCurrency, Digital, budget 2022 ki mukhya baten, budget 2022 kya mahanga kya sasta, budget 2022 kya kya sasta hua, budget 2022 key points.
Union Budget Current Affairs 2022 (केंद्रीय बजट 2022-23 के मुख्य बिंदु)
Union Budget Current Affairs 2022 in Hindi PDF में Railway, Banking, CGVYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Union Budget Current Affairs की सभी Question को अच्छे से याद करें।
बजट 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्नोत्तर – Current Affairs Quiz on Union Budget 2022
- वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिटेल करेंसी की शुरुआत करेगा।
- इस डिजिटल करेंसी को निर्मला सीतारमण ने ‘डिजिटल रूपी’ यानी डिजिटल रुपया कहा है ।
Crypto Currency & NFT
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और एनएफटी (CryptoCurrency & NFT) से होने वाली आय पर 30% की दर से टैक्स लगाने का ऐलान किया है।
विकास दर – (Union Budget Current Affairs)
- बजट 2022-23 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है और यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।
आयकर –
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स चुकाने वाले करदाताओं को कोई राहत नहीं दी इस बजट में ना तो पर्सनल इनकम टैक्स की दरों में कोई रियायत मिली है और ना ही आयकर के स्लैब में कोई बदलाव किया गया है।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता- (Union Budget Current Affairs)
- वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में बजट का 68 फ़ीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा, यानी इस पैसे से देश की रक्षा कंपनियों से हथियार खरीदे जाएंगे।
पीएम आवास योजना-
- वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए और 4000 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं इस योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे।
डिजिटल यूनिवर्सिटी-
- वित्त मंत्री ने देश में शिक्षा प्रदान करने हेतु एक डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन का प्रस्ताव रखा और इस यूनिवर्सिटी का निर्माण हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर किया जाएगा।
कॉर्पोरेट टैक्स में कमी-
- कॉरपोरेट टैक्स 18% से घटाकर 15% किया गया कारपोरेट टैक्स पर सरचार्ज भी 18% से घटाकर 7% किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में- (Union Budget Current Affairs)
- MP e विद्या के ‘वन क्लास वन टीवी चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों तक विस्तृत किया जाएगा।
- राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्राकृतिक, जीरो – बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ आधुनिक दौर की खेती की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
LTCG टैक्स – (Union Budget Current Affairs)
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोऑपरेटिव सोसाइटी, जिनकी आमदनी एक से ₹1 से 10 करोड़ रुपये के बीच है, उन पर सरचार्ज को 12 से घटाकर 7 फीसदी किया गया है।
- किसी भी LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सर चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)-
- राज्य कर्मचारियों के लिए NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) पर टैक्स राहत की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फ़ीसदी की जा रही है।
60,0000 नई नौकरियां-
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि PLI स्किन को अच्छी सफलता मिली है इससे अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है।
बजट के दौरान विकास के 4 पिलर-
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान विकास के चार पिलर गिनाए हैं इसमें 1 साल में 25000 किलोमीटर हाइवे बनाना है। हेल्थ इंफ्रा को मजबूत करना। 25 साल के लिए ग्रोथ का ब्लू प्रिंट तैयार करना शामिल है।
इंपोर्ट ड्यूटी-
कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रहे छूट हटाई गई कैपिटल गुड्स इंपोर्ट पर अब 7.5 फ़ीसदी की दर से इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी।
2022-23 को ‘ अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित
- वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि सरकार 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य गेहूं पर (MSP) और धान की खरीदी के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपए भुगतान करेगी।
- केंद्रीय बजट पेश करते हुए 2022- 23 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गई है ।
5G स्पेक्ट्रम
- वित्त मंत्री ने कहा कि 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी लेकिन 5G सेवा 2023 में शुरू होगी, और साथ ही यह भी ऐलान किया गया है कि 2025 तक देश के सभी गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच जाएगा।
रेलवे और वंदे भारत एक्सप्रेस- (Union Budget Current Affairs)
- गतिशक्ति योजना के तहत वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए भी बड़ा ऐलान किया है, अगले 3 सालों में नई पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें विकसित की जाएगी।
- वहीं इस दौरान 100 नए कार्गो टर्मिनल का भी निर्माण किया जाएगा।
- स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ की सोच को बढ़ावा दिया जाएगा।
- PPP मॉडल से रेलवे का विस्तार किया जाएगा।
पूर्वोत्तर के विकास- (Union Budget Current Affairs)
- वित्त मंत्री ने इस बजट में पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
राजकोषीय घाटा
- वित्त वर्ष 2021 में राजकोषीय घाटा 9.6%, 2022-23 में 6.4% रहने का अनुमान लगाया है।
Virtual Digital Assets – (Union Budget Current Affairs)
- वर्चुअल डिजिटल एसेट्स आमदनी पर 30% टैक्स लगेगा।
- तराशे और और पॉलिस हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया गया है
- पूर्वोत्तर के विकास के लिए नई योजना ‘पीएम विकास पहल’ को शुरू किया जाएगा।
- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए शुरू होंगे 75 डिजिटल बैंक
- सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) की रेटिंग्स के लिए 6000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम को अगले 5 वर्षों में लागू किया जाएगा।
- ई पासपोर्ट को 2022 में लांच किया जाएगा, चिप आधारित ई – पासपोर्ट जारी किए जाएंगे, 2047 तक भारत की आधी आबादी शहरों में रहेगी।
प्रश्न-26 अंतरिम बजट को क्या कहा जाता है?