Winter Olympics India : भारत से मोहम्मद आरिफ खान बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 मे खेलेंगे

Winter Olympics India : शीतकालीन ओलंपिक 2022 का आयोजन चाइना के बीजिंग मे आयोजन 4 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 होगा। भारत के आरिफ़ खेलेंगे

winter olympics india events

winter olympics india arif khan – बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 मे भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी Mohammad Arif khan है ।

Winter Olympics India : बीजिंग winter ओलंपिक 2022 के सामान्य ज्ञान (winter olympics gk questions)

  • शीतकानील ओलंपिक खेलों का शुभारंभ रोबोट ने मशाल जलाकर खेलों की शुरुवात की
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग ने खेलों की आधिकारिक शुरुवात की घोषणा की ।
  • winter olympics opening ceremony बीजिंग के बर्ड नेस्ट स्टेडियम मे खेलों का आगाज हुआ ।
  • इस वर्ष शीतकानील ओलंपिक के इतिहास मे पहली बार, प्रत्येक देश मे 2 ध्वजवाहक होंगे एक पुरुष और एक महिला।
  • भारत की तरफ से एक ही व्यक्ति मोहम्मद आरिफ खान ध्वजवाहक है।
  • बीजिंग 2022 शीतकालीन खेल का आयोजन 4 फरवरी 2022 से समापन 20 फरवरी 2022 को होगा।
  •  Winter पैरालम्पिक Olympics 2022 का आयोजन 4 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक होगा ।
  • बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 का शुभंकर “बिंग ड्वेन ड्वेन” है, जो एक विशाल पांडा है ।
  • Winter Olympics 2022 मे सात अन्य खेलो मे 15 डिसिप्लिन मे एवेंट आयोजित किए जाएंगे।
  • अल्पाइन स्कीइंग, बायथलॉन, बोंब्स्ले क्रास कंट्री स्कीइंग, कार्लिंग, फिगर स्केटिंग, फ्रीस्टाइल स्कीइंग, आइस हॉकी, ल्यूज, नोर्डिक कम्बाइंड, स्पीड स्केटिंक, स्केलेटन, स्की जमपिंग, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्ड खेल शामिल है।
  • पहला शीतकानील ओलंपिक 25 जनवरी से 5 फरवरी 1924 मे फ्रांस के शैमोनिक्स मे आयोजित किया गया था ।
  • 1924 मे 16 देशों से 250 से अधिक एथलीटो ने 5 खेलों मे 16 प्रतिस्पधाओं मे भाग लिया था ।
  • 2008 मे ग्रीष्मकालीन खेलों का आजोजन बीजिंग मे हुआ था जिसमे 91 देशों के 3000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया ।

Winter Olympics India के मोहम्मद आरिफ़ के बारे मे जाने –

  • जन्म –Mohammad Afir Khan का जन्म 3 मार्च 1990 को भारत के हुलमर्ग, जम्मू कश्मीर मे हुआ । इनके पिता का नाम यासीन खान है। ये अल्पाइन स्कीयर खेल से जुड़े हुये है। शीतकालीन ओलंपिक 2022 मे भारत की निगाहें इनके ऊपर रहेगी ।

ऐसे ही Winter Olympics India से संबन्धित जानकारी के लिए हमारी site जरूर visit करें और Winter Olympics India की सारी जानकारी जैसे ही Update होने पर हमारी site cgepaper मे पढ़ पाएंगे

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!