CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022, Types of Printers Hindi, Inkjet Laser Dot Matrix Printer एग्जाम में पूछे गये प्रिंटर से संबंधित printer questions answers है ।
CG Patwari Exam Computer Question Paper
Printer (प्रिंटर)
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है। कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है।
कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट(Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिए यह आवश्यकता महसूस की गई की जानकारियों को प्रिंटर में ही स्टोर (Store) किया जा सके इसलिए प्रिंटर (Printer) में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहां से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता है।
Types of Computers ( कंप्यूटर के प्रकार)
1- इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printing)
2- नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non Impact Printer)
Types of Printer in Hindi
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022 cgvyapam द्वारा भविष्य मे होने वाले Patwari Exam, Hostel Warden, ABEO और छत्तीसगढ़ की अन्य परीक्षाओं मे Computer के प्रिंटर से संबन्धित Question Answer पुछे जाते है इसलिए आप printer questions and answers की सभी प्रश्नों को अच्छे से याद करें।
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022
प्रश्न-1 साधारणत: फूटर कहाँ पर प्रिंट होता है?
A- पहले पृष्ठ पर
B- अंतिम पृष्ठ पर
C- सम पृष्ठों पर
D- सभी पृष्ठ पर
उत्तर- सभी पृष्ठ पर
प्रश्न-2 डॉक्यूमेंट का हार्ड कॉपी है।
A- फ्लॉपी डिस्क में स्टोर
B- C.D. में स्टोर
C- हार्ड डिस्क में स्टोर
D- प्रिंटर द्वारा पेपर का छपा हुआ
उत्तर- प्रिंटर द्वारा पेपर पर छपा हुआ
प्रश्न-3 प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
A- एक
B- दो
C- तीन
D- चार
उत्तर- दो
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022
प्रश्न-4 ……… को इंकलेस प्रिंटर के रूप में भी जाना जाता है।
A- इंटरजेट प्रिंटर
B- OCR प्रिंटर
C- थर्मल प्रिंटर
D- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
उत्तर- थर्मल प्रिंटर
प्रश्न-5 निम्न में से कौन सा इंपैक्ट प्रिंटर है.
A- इंकजेट प्रिंटर
B- लेजर प्रिंटर
C- डेजी व्हील प्रिंटर
D- बबल जेट प्रिंटर
उत्तर- डेजी व्हील प्रिंटर
प्रश्न-6 एक लेजर प्रिंटर-
A- इंकजेट प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट लेता है
B- इंकजेट प्रिंटर की तुलना में कम खर्चीला है
C- डॉट मैट्रिक्स की तुलना में ज्यादा खर्चीला है
D- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट देता है
उत्तर- A+C और D
प्रश्न-7 लेजर प्रिंटर किसका एक प्रकार है?
A- Impact Printing
B- Non- Impact Printing
C- Both of The above
D- Non of the above
उत्तर- Non – Impact Printing
प्रश्न-8 स्याही जेट प्रिंटर या बैंड प्रिंटर को किस रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
A- Character Printer
B- Ink Printer
C- Line Printer
D- Brand Printer
उत्तर- Line Printer
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022
प्रश्न-9 बड़े लेजर प्रिंटर का प्रति मिनट प्रिंटिंग गति है?
A- 150 page
B- 200 page
C- 250 Page
D- 300 Page
उत्तर- 200 Page
प्रश्न-10 निम्नलिखित में से किसे छोड़कर बाकी सभी इनपुट डिवाइस है-
A- Keyboard
B- Printer
C- Joystick
D- Mouse
उत्तर- Printer
प्रश्न-11 लेज़र प्रिंटर …….. से सम्बंधित है ।
A- लाइन प्रिंटर
B- पेज प्रिंटर
C- कैरेक्टर प्रिंटर
D- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
उत्तर- पेज प्रिंटर
प्रश्न-12 इंकजेट प्रिंटर में मूंग रंगों के कार्टिजो की संख्या ……… होती है?
A- 2
प्रश्न-13 गोल्फ बॉल प्रिंटर है, एक-
A- लाइन प्रिंटर
B- लेजर प्रिंटर
C- पीटल प्रिंटर
D- डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर- डेजी व्हील प्रिंटर
प्रश्न-14 निम्न में से कौन सा एक स्केनर का प्रकार नहीं है?
A- फ्लैटबेड
B- डेजी व्हील
C- शीट – फेड
D- हैण्ड हेल्ड
उत्तर- डेजी व्हील
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022
प्रश्न-15 निम्न में से कौन सा “पेज प्रिंटर” है?
A- इंकजेट प्रिंटर
B- लेजर प्रिंटर
C- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- लेजर प्रिंटर
प्रश्न-16 निम्नलिखित में से Impect Printer है ?
A- प्लॉटर
B- लेजर प्रिंटर
C- इंकजेट प्रिंटर
D- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
उत्तर- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
प्रश्न-17 निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है?
A- प्लॉटर
B- स्केनर
C- की-बोर्ड
D- माउस
उत्तर- प्लॉटर
प्रश्न-18 निम्नलिखित में से कौन सा इम्पैक्ट टाइप प्रिंटर नहीं है?
A- ड्रम प्रिंटर
B- बैण्ड प्रिंटर
C- चेन प्रिंटर
D- उपरोक्त कोई नही
उत्तर- उपरोक्त कोई नहीं
प्रश्न-19 निम्नलिखित में से कौन सा सभी आउटपुट डिवाइसों का एक समूह है ?
A- स्कैनर , प्रिंटर, मॉनिटर
B- कीबोर्ड, प्रिंटर , मॉनिटर
C- माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
D- प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनिटर
उत्तर- प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनिटर
प्रश्न-20 एक निर्गम कागज के मुद्रण हेतु वह प्रिंटर जो प्रकार किरण का प्रयोग करता है और स्याही के कण कागज पर संचालित होते हैं उसे सबसे अच्छा वर्गीकृत किया जाता है?
A- बीम प्रिंटर के रूप में
B- कैरेक्टर प्रिंटर के रूप में
C- लेजर प्रिंटर के रूप में
D- लाइन प्रिंटर के रूप में
उत्तर – लेजर प्रिंटर के रूप में
प्रश्न-21 यह एक कैरेक्टर पेंटर नहीं है?
A- बैंड प्रिंटर
B- गोल्फ बाल प्रिंटर
C- इंकजेट प्रिंटर
D- थर्मल प्रिंटर
उत्तर- बैंड प्रिंटर
प्रश्न-22 कंप्यूटर नेटवर्क में यह इनपुट/आउटपुट डिवाइस का एक साझा आम संसाधन है?
A- की – बोर्ड
B- स्पीकर
C- प्रिंटर
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- प्रिंटर
प्रश्न-23 कैरेक्टर प्रिंटर है जो एक समय में एक कैरेक्टर प्रिंट करते हैं?
A- डॉट मेट्रिक्स
B- बैड प्रिंटर
C- ड्रम प्रिंटर
D- इंकजेट प्रिंटर
उत्तर- बैंड प्रिंटर
प्रश्न-24 डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से प्रिंट (मुद्रित) करने हेतु ………… का प्रयोग होता है?
A- इंक
B- पाउडर
C- गर्मी
D- रिबन
उत्तर- रिबन
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-25 एक प्रिंटर जिसका उपयोग ग्राफिक्स प्रिंट करने हेतु नहीं किया जाता है?
A- इंकजेट प्रिंटर
B- थर्मल प्रिंटर
C- डेजी व्हील प्रिंटर
D- लेजर प्रिंटर
उत्तर- डेजी व्हील प्रिंटर
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-26 प्रिंटर की गुणवत्ता मापी जाती है –
A- एक लाइन में बिंदुओं की संख्या के आधार पर
B- एक पेज में बिन्दुओ की संख्या के आधार पर
C- एक इंच में बिंदुओं की संख्या के आधार पर
D- एक वर्ग इंच में बदुओं की संख्या के आधार पर
उत्तर- एक वर्ग इंच में बिंदुओं की संख्या के आधार पर
प्रश्न-27 ऐसा प्रिंटर जिसमें अक्षर बनाने के लिए प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है वह कहलाता है ?
A- इम्पैक्ट प्रिंटर
B- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
C- पेज प्रिंटर
D- लाइन प्रिंटर
उत्तर- इम्पैकट प्रिंटर
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-28 इनमें से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता ?
A- पेज प्रिंटर
B- थर्मल प्रिंटर
C- डेजी व्हील प्रिंटर
D- इंकजेट प्रिंटर
उत्तर- डेजी व्हील प्रिंटर
प्रश्न-29 वह प्रिंटर जिस पर कैरेक्टर (छाप) या अक्षर किसी मैकनिकल इंपैक्ट के बिना बनते हैं उसे कहते हैं-
A- लाइन प्रिंटर
B- इम्पैक्ट प्रिंटर
C- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
D- पेज प्रिंटर
उत्तर- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
प्रश्न-30 सर्वोत्तम ग्राफिक्स बनाई जा सकती है?
A- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के द्वारा
B- लेजर प्रिंटर के द्वारा
C- प्लॉटर के द्वारा
D- इंकजेट प्रिंटर के द्वारा
उत्तर- प्लॉटर के द्वारा
प्रश्न-31 कंप्यूटर नेटवर्क में शेयर कॉमन रिसोर्सेस होने की सबसे ज्यादा संभावना किस प्रकार के रिसोर्स की है ?
A- कीबोर्ड
B- स्पीकर
C- फ्लॉपी डिस्क ड्राइव
D- प्रिंटर
उत्तर- प्रिंटर
प्रश्न-32 प्रिंटर की गति की गणना हेतु निम्नलिखित में से किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?
A- CPM
B- DPI
C- PPM
D- BMP
उत्तर- PPM
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-33 निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस एक प्रिंटर का प्रकार है?
A- थर्मल फ्लैट बेड
B- कैथोड रे ट्यब
C- लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले
D- लाइट एमिटिंग डायोड
उत्तर- थर्मल फ्लैट बैड
CG Patwari Exam Computer Question Paper hindi
प्रश्न-33 एक Hard Copy बनाता है-
A- प्लेन प्रिंटर
B- प्लॉटर
C- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-35 सामान्यतः कंप्यूटर द्वारा प्रिंटर से पेपर पर प्रस्तुत इंफॉर्मेशन की कॉपी कहलाती है ?
A- सॉफ्ट
B- हार्ड
C- रोम
D- कैड
उत्तर- हार्ड
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-30 लैपटॉप कंप्यूटर में हुई पॉइंटिंग डिवाइस कोई भी हो सकती है सिवाय …… के ।
A- माउस
B-प्रिंटर
C- टच पैड
D- प्वाइंटिंग स्टिक
उत्तर- प्रिंटर
प्रश्न-36 ड्राइंग और ग्राफ प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा हार्ड क्वालिटी CAD सिस्टम उपयोग होता है?
A- Dot Matrix Printer
B- Line Printer
C- Digital Plotter
D- All of The Above
उत्तर- Digital Plotter
प्रश्न-37 किस प्रकार के प्रिंटर में अक्षर बिना किसी मैकेनिकल दबाव के बनता है?
A- पेज प्रिंटर
B- लाइन प्रिंटर
C- इंपैक्ट प्रिंटर
D- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
उत्तर- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
Printer GK Question Answer in Hindi GK
प्रश्न-38 किस प्रिंटिंग टेक्निक में अक्षर मेटल पीस के उपयोग से बनता है?
A- मैट्रिक्स फोंट
B- Solid Font
C- Page Font
D- Paragraph Font
उत्तर- Paragraph Font
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-39 एक मल्टीफंक्शन डिवाइस में शामिल होता है?
A- स्कैनर
B- प्रिंटर
C- फोटोकॉपिर
D- इनमें से सभी
उत्तर- मैसेज सभी
प्रश्न-40 प्रिंटर जिसमें प्रिंटहेड के कागज पर प्रभाव के दबाव से करैक्टर प्रिंट होता है?
A- थर्मल प्रिंटर
B- लेजर प्रिंटर
C- इंकजेट प्रिंटर
D- इंपैक्ट प्रिंटर
उत्तर- इंपैक्ट प्रिंटर
CG Patwari Exam Computer Question Paper
प्रश्न-41 इनमें से कोई एक इंपैक्ट प्रिंटर नहीं है?
A- लाइन प्रिंटर
B- थर्मल प्रिंटर
C- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
D- डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर- थर्मल प्रिंटर
प्रश्न-42 कौन सा प्रिंटर सामान्यत: डेस्कटॉप प्रिंटिंग में इस्तेमाल होता है?
A- Dot matrix Printer
B- डेजी व्हील प्रिंटर
C- लेजर प्रिंटर
D- इंकजेट प्रिंटर
उत्तर- लेजर प्रिंटर
प्रश्न-43 किसी कंप्यूटर में कौन सा डिवाइस कार्यात्मक रूप से कुंजीपटल के विपरीत होता है?
A- Joystick
B- Trackball
C- Mouse
D- Printer
प्रश्न-44 निम्न में से कौन सा एक इम्पैक्ट प्रिंटर है?
A- डेजी व्हील प्रिंटर
B- लाइन प्रिंटर
C- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022
प्रश्न-45 निम्न में से कौन सा प्रिंटर आमतौर पर ‘डेस्कटॉप पब्लिशिंग हेतु उपयोग में लाया जाता है?
A- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
B- लेजर प्रिंटर
C- लाइन प्रिंटर
D- थर्मल प्रिंटर
उत्तर- लेजर प्रिंटर
प्रश्न-46 किस प्रकार का प्रिंटर फोटो इलेक्ट्रिक ड्रम का उपयोग करता है?
A- इम्पैक्ट
B- डॉट मैट्रिक्स
C- लेजर
D- इंकजेट
उत्तर- लेजर
CG Patwari Exam Computer Question Paper 2022 का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स 2022) पढ़ने के लिए हमारी site
www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।