PM Kisan Status 2023 Check Aadhar Card : आधार कार्ड से किसान सम्मान निधि कैसे चेक करें Easy Trick

PM Kisan Status 2023 Check Aadhar Card : आधार कार्ड से किसान सम्मान निधि कैसे चेक करें अगर आप किसान हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप घर बैठे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojna) की दसवीं किस्त की जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से चेक कर सकते हैं जो कि चेक करना बहुत ही आसान है।

PM Kisan Status 2023 Check Aadhar Card

पीएम किसान आधार कार्ड द्वारा योजना लाभार्थी की स्थिति की जांच कैसे करें

अगर आपका Aadhar Card या बैंक खाता (Bank Account) पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojna List) से कनेक्ट है तो आप आसानी से अपने Bank Account  में ₹2000 की रकम आई है या नहीं इसके बारे में जानकारी देख सकते हैं। जी हां आप सही पढे आपके Aadhar Card के द्वारा PM KISAN YOJNA BENEFICIARY STATUS मे स्वयं Online Check  कर सकते हैं आपको कुछ Step बताया गया है उनको Follow जरूर करें-

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट – PM KISAN STATUS

  •  सबसे पहले pm kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in जाये
  •  पीएम किसान (PM Kisan) साइट के होम पेज पर दाएं साइड में आपको Beneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Right  क्लिक करिए।
  •  अब आपके सामने पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस का पेज खुल जाएगा उस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आधार नंबर  (Adhar Number)और अकाउंट नंबर  (Account Number) का ऑप्शन रहेगा।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो आधार नंबर डालें या फिर खाता नंबर है तो खाता नंबर डालिए। आधार नंबर डालने के बाद Get Data पर राइट क्लिक करिए।
  • GET Data पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर फार्मर एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आएगा। यहां पर आप तो अपने फार्म के वर्तमान स्थान एवं अभी तक पीएम किसान योजना (pm kisan yojna) की सभी किस्तों के बारे में देख सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख है PM Kisan Samman Nidhi Yojana और PM Kisan status 2023 check Aadhar, जरूर पसंद आया होगा। अगर मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। PMYOJNA के बारें मे और नई नई जानकारी के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment