स्टेच्यू ऑफ इक्वलिटी क्या है? Statue Of Equality gktoday | Statue of Equality Easy GK Questions 2022

स्टेच्यू ऑफ इक्वलिटी क्या है? Statue Of Equality gktoday, Statue of Equality GK Questions 2022, Statue Of Equality important questions के बारे मे है ।

Statue Of Equality important questions in Hindi 

Statue Of Equality important questions में Railway, Banking, CGVYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Statue Of Equality important questions की सभी Question को अच्छे से याद करें।

Statue Of Equality gktoday करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर- Current Affairs Quiz on Statue Of Equality in Hindi PDF

प्रश्न-1 स्टेचू ऑफ इक्वलिटी का इनॉग्रेशन किसने किया है ?
A- राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद
B- प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
C- उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू
D- मुख्य न्यायाधीश, एन वी रमना
उत्तर- प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 5/2/ 2022 को वैष्णव संप्रदाय के संत स्वामी रामानुजाचार्य के 216 फीट(Statue of Equality height) ऊंचे पर्वत का इनॉग्रेशन किया। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बैठी हुई मूर्ति है।
 दुनिया की पहली सबसे बड़ी बैठी हुई मूर्ति थाईलैंड में भगवान बुद्ध की मूर्ति  है।
प्रश्न-2 रामानुजाचार्य का भव्य मंदिर किस राज्य में बनाया गया है?
A- केरल
B- तेलंगाना
C- महाराष्ट्र
D- मिजोरम
Statue Of Equality UPSC
 भारत में पहली बार समानता की बात करने वाले वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी के जन्म के 1001 साल पूरे हो चुके हैं। हैदराबाद में रामानुजाचार्य का भव्य मंदिर बनाया गया है। मंदिर में रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां हैं। पहली मूर्ति अष्टधातु की 216 फीट ऊंची है , जो स्थापित की जा चुकी है इसे स्टैचू आफ इक्विलिटी नाम दिया गया है।
 दूसरी प्रति में मंदिर के गर्भगृह में रखी गई है जो 120 किलो सोने से बनी है।
प्रश्न-3 “स्टेचू ऑफ इक्वलिटी” के साथ कितना मंदिर बनाए गए हैं?
A- 105
B- 108
C- 109
D- कोई नही
उत्तर- 108
 इस मूर्ति के साथ 108 मंदिर बनाए गए हैं साथ ही 120 किलो सोने का इस्तेमाल करते हुए आचार्य की एक छोटी मूर्ति भी बनाई गई है इस प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च हुए हैं जो अयोध्या में 1100 करोड़ की लागत से बन रहे राम मंदिर से भी ज्यादा है।
 वैष्णव संप्रदाय के संत चिन्ना जियर स्वामी की देखरेख मे यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है।
Statue Of Equality gktoday Hindi
प्रश्न-4 वैष्णो संत रामानुजाचार्य का जन्म कब हुआ था?
A- सन 1020
B- सन 1019
C- सन 1017
D- कोई नहीं
उत्तर- सन 1017
Statue Of Equality gktoday Current Affairs Hindi PDF
 वैष्णव संत रामानुजाचार्य का जन्म 1017 में हुआ था वह विशिष्टद्वैत वेदांत के प्रवर्तक थे। उनका जन्म तमिलनाडु में ही हुआ था और कांची में उन्हें अलवार यमुनाचार्य जी से दीक्षा ली थी । श्रीरंगम के यतिराज नाम के सन्यासी से उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली पूरे भारत में घूम कर उन्होंने वेदांत और वैष्णव धर्म का प्रचार किया
प्रश्न-5 वैष्णो संत रामानुजाचार्य के सबसे प्रसिद्ध ग्रंथ कौन सा है? 
A- श्रीभाष्यम
B- गृहसूत्र
C- ऋग्वेद
D- मुंडक उपनिषद
उत्तर- श्रीभाष्यम
 उन्होंने कई संस्कृत ग्रंथों की भी रचना की।  उसमें से श्री भाष्यम और वेदांत संग्रह उनके सबसे प्रसिद्ध ग्रंथ थे ।120  वर्ष की आयु में 1137 में उन्होंने देहत्याग किया।
 रामानुजन आचार्य पहले से  संत थे, उन्होंने भक्ति, ध्यान और वेदांत को जाति बंधनों से दूर रखने की बात की। धर्म, मोक्ष और जीवन में समानता की पहली बात करने वाले रामानुजन आचार्य ही थे।
Statue Of Equality important questions in Hindi PDF का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की 2022 daily current affairs ( डेली करंट अफेयर्स 2022) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!