21 May 2022 Current Affairs in Hindi PDF: इस पोस्ट मे 21 मई 2022 के दैनिक करेंट अफेयर्स 2022 के us Today Hindi Current Affairs Quiz के बारे मे है ।
21 MAY 2022 Current Affairs in Hindi PDF
21 March 2022 Current Affairs in Hindi PDF में Railway, Banking, CGVYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 21 May 2022 Daily Current Affairs की सभी Question को अच्छे से याद करें।
-
- ये भी पढ़ें :- 21 May 2022 Current Affairs in Hindi GK
21 मई 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर- Current Affairs on 21th May 2022 in Hindi PDF
प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 19 मई
B- 20 मई
C- 19 मई
D- 18 मई
उत्तर- 20 मई
21 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-2 हाल ही में इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
A- रिकी पोंटिंग
B- ब्रायन लारा
C- मैथ्यू माट
D- कोई नहीं
उत्तर- मैथ्यू माट
प्रश्न-3 हाल ही में हुनर हाट के 41वें संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ है?
A- वाराणसी
B- आगरा
C- मथुरा
D- कोई नही
उत्तर- आगरा
प्रश्न-4 हाल ही में अब्दुल गफ्फार चौधरी का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- वैज्ञानिक
B- गीतकार
C- लेखक
D- कोई नहीं
उत्तर-गीतकार
21 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में ‘ टाटा प्रोजेक्ट्स’ ने किसे एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) नामित किया है?
A- रामबाबू प्रसाद
B- संजीव बजाज
C- विनायक भाई
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- विनायक पाई
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला सरकारी ओटीटी (OTT) मंच शुरू किया है?
A- ओड़िशा
B- केरल
C- गुजरात
D- कोई नहीं
उत्तर- केरल
प्रश्न-7 हाल ही में भारत के किस शहर में मैडम तुसाद संग्रहालय शुरू होगा?
A- नॉएडा
B- मुंबई
C- चेन्नई
D- कोई नहीं
उत्तर- नॉएडा
21 May 2022 Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 हाल ही में ‘इंडिगो’ के निदेशक मंडल ने किसे CEO के रूप में नियुक्त किया है?
A- अमर मित्रा
B- एम्बर ब्रेेकन
C- पीटर एल्बर्स
D- कोई नहीं
उत्तर- पीटर एल्बर्स
प्रश्न-9 हाल ही में टेस्ट मैच में 5000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बने हैं?
A- तमीम इकबाल
B- शाकिब अल हसन
C- मोहसिन खान
D- मुशफिकुर रहीम
उत्तर- मुशफिकुर रहीम
21 May 2022 Current Affairs in HindiQuiz
प्रश्न-10 हाल ही में विपिन सांघी किस राज्य के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने हैं?
A- उत्तराखंड
B- राजस्थान
C- महाराष्ट्र
D- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-11 हाल ही में कौन सी प्रदेश सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है?
A- केरल
B- दिल्ली
C- कर्नाटक
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-12 हाल ही में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे?
A- एस जयशंकर
प्रश्न-13 हाल ही में निकहत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
A- स्वर्ण पदक
B- रजत पदक
C- कांस्य पदक
D- सभी
उत्तर- स्वर्ण पदक
प्रश्न-14 हाल ही में स्काईरूट ने कहां सफलतापूर्वक विक्रम-1 राकेट चरण का परीक्षण किया है?
A- पोखरण
B- हैदराबाद
C- कोच्चि
D- कोई नहीं
उत्तर- हैदराबाद
प्रश्न-15 हाल ही में NDB ( न्यू डेवलपमेंट बैंक) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 7वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
A- नरेंद्र मोदी
B- निर्मला सीतारमण
C- पीयूष गोयल
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- निर्मला सीतारमण
21 May 2022 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की May daily current affairs (मई डेली करंट अफेयर्स 2022) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।