cgpsc peon current affairs questions and answers – cgpsc peon question paper, छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती परीक्षा 2022 के cgpsc peon bharti मे Current Affairs के 22 संभावित प्रश्नो की जानकारी दी गई है ।
CGPSC Peon Current Affairs Question Paper– छ.ग. पीएससी भर्ती परीक्षा 2022 (चपरासी) का Exam 2022 मे होने वाले है, Govt Job के लिए आपने अभी से तैयारी करने मे जुट गए होंगे । फिर भी हम आपके लिए Latest Current Affairs के टॉप 22 संभावित प्रश्नो की जानकारी दी गई है। रिविज़न के तौर पर एक बार cgpsc peon current affairs questions and answersजरूर पढ़ें ।
cg peon Current Affairs question paper मे दिये गए 22 प्रश्नो मे से आप कितने प्रश्नो को हल कर सकते है अभी चेक करें CGPSC Peon Current Affairs Question Paper 2022के बारे मे और CGPSC Peon Bharti Chhattisgarh Question Paper Answer Key
की जानकारी भी मिलेगी ।
cgpsc peon current affairs questions and answers (छ.ग. चपरासी भर्ती परीक्षा करेंट अफेयर्स प्रश्न पेपर 2022 )
cgpsc peon current affairs questions and answers
Q-1 हाल ही में पंचकूला हरियाणा में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021-22 स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
A- जगदीश विश्वकर्मा
B- मिथिलेश सोनकर
C- ज्ञानेश्वरी यादव
D- कोई नहीं
उत्तर- ज्ञानेश्वरी यादव ( राजनंदगांव)
Q-2 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किन दो जिलों में पर्यावरण तीर्थ का निर्माण किया जाएगा?
A- रायपुर व कबीरधाम
B- सरगुजा व कोरिया
C- बस्तर और कोरबा
D- कोरिया और बस्तर
उत्तर- कोरिया और बस्तर
Q-3 दुर्ग जिला भिलाई के नंदिनी क्षेत्र के कितने एकड़ में एशिया का पहला सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल का निर्माण किया जा रहा है?
A- 3000 एकड़
B- 2500 एकड़
C- 1500 एकड़
D- 2000 एकड़
उत्तर- 2500 एकड़
cgpsc peon current affairs questions and answers
Q-4 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के किस स्थान में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है?
A- अबूझमाड़ नारायणपुर
B- केशकाल, कोंडागांव
C- पखांजुर, कांकेर
D- सभी
उत्तर- पांखजुर, कांकेर
Q-5 आइफा अवॉर्ड में छत्तीसगढ़ से किस व्यक्ति को बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है?
A- संदीप श्रीवास्तव
B- साहेब दास मानिकपुरी
C- दिलीप श्रीवास्तव
D- कोई नहीं
उत्तर- संदीप श्रीवास्तव
Q-6 हाल ही में भारत के किस राज्य को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने दुनिया के पहले जैविक और अपराध मुक्त राज्य के रूप में मान्यता दी है?
Q-21हाल ही में बिहार में कहां FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ है?
A- पटना
B- मुजफ्फरपुर
C- रक्सौल
D- सभी
उत्तर- रक्सौल
प्रश्न-22 हाल ही में ‘ उत्तर प्रदेश में संत कबीर अकादमी और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किसने किया है?
A- योगी आदित्यनाथ
B- आनंदीबेन पटेल
C- पियूष गोयल
D- रामनाथ कोविंद
उत्तर- रामनाथ कोविंद
cgpsc peon current affairs questions and answers के टॉप 22 संभावित प्रश्नो (cg top 22 Question) के बारे मे जानकर आपको कैसा लगा, cgpsc peon Exam की तैयारी करने वाले सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic पर जानकारी के लिए हमारी साइट www.cgepaper.com पर जरूर विजिट करें।