Top 100 IAS Interview Questions And Ans 2024 : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है ?

Top 100 IAS Interview Questions And Ans 2024 : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है ? आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यह परीक्षा जितनी कठिन होती है, उससे कहीं ज्यादा कठिन इस परीक्षा का इंटरव्यू (IAS Interview Questions) होता है।

ias interview questions and answers in hindi
ias interview questions and answers in hindi

ias interview questions– इस परीक्षा के इंटरव्यू में सवालों को इस तरह घूमा कर पूछा जाता हैं कि अच्छे अच्छे कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते है और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठते है। इस परीक्षा के इंटरव्यू में सवालों को इस तरह घूमा कर पूछा जाता हैं कि अच्छे अच्छे कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते है और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठते है। अगर आप भी आईएस स्तर का परीक्षा इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी हाई लेवल की करनी चाहिए | आपको रोजाना अपडेट रहने की आवश्यकता होती है |

ias interview questions – अगर आप अपने जीवन के मूल लक्षणों से हटकर भी नहीं और डटकर परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहेंगे तो ही आईएस लेवल की परीक्षाएं पास कर पाएंगे | इसलिए इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले अपने आप को शांत करें और सवालों के तरफ ध्यान लगाकर सुनो | इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले एक्सपर्ट द्वारा आपकी तार्किक क्षमता परख कि हर संभव कोशिश करेंगे, और उच्च स्तर के सवाल भी आपसे पूछे जाते हैं | नीचे कुछ शानदार आईएएस ias interview questions लेवल के क्वेश्चन आंसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं | जिसे आपको अवश्य पढ़ने चाहिए | IAS लेवल की परीक्षाएं उतरे करने के लिए आपको हर क्षेत्र में माहिर होना होगा |

100 ias interview questions and answers in hindi

सवाल- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब –  कूट शब्द 

सवाल- कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ कर लेता है?

जवाब –  जिराफ 

सवाल- ताजमहल आगरा से पहले कहां बनने वाला था?

जवाब –  ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में होने वाला था लेकिन मिट्टी में दीमक की समस्या के कारणों से आगरा शिफ्ट किया गया था 

सवाल- एक औरत अपने पति को वह कौन सी चीज है जिसको वह अपने पति को नहीं दे सकते हैं?

जवाब –  कुलनाम 

सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है

ias interview questions in hindi with answer

जवाब –  इंटरनेट का मालिक वही बन जाता है जो इसे लगवा लेता है?

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?

जवाब – मांग में सिंदूर 

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है?

जवाब –  लड़की ने जवाब दिया सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सेंडल पहनी हुई है?

ias interview questions in hindi

सवाल- अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?

जवाब –  मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आप से बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल-b 1 आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?

जवाब –  वह आदमी दिन में नहीं रात में सोएगा 

सवाल- अगर आप नीले समुद्र में पत्थर डालते हैं तो क्या होगा?

जवाब – लाल पत्थर नीले समुद्र में डूब जाएगा और गीला हो जाएगा.

सवाल- क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ देखने को मिल सकता है?

जवाब – धरती के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा मुमकिन है जैसे अलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां  दिन रात एक साथ दिखाई देते हैं. 

सवाल- लोहा कैसे बनता है?

जवाब – लोह अयस्क से लोहा बनाया जाता है और ये धरती से  खनिज के रूप में निकला जाता है. धरती के गर्भ में चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला खनिज यही है.

सवाल- ऐसा कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं?

जवाब –  लोंग को और नाक में पहनते हैं और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है.

ias interview questions with answers

सवाल- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है.

जवाब – राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है.

सवाल- क्या हम Seven को even बना सकते है?

जवाब –  हाँ हम Seven से S हटाकर इसे even बना सकते है.

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?

जवाब –  ‘चींटी’ एक ऐसी जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से होता है.

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?

जवाब – :’टिटोनी पक्षी’ को हाथ लगाया जाए तो मर जाती है.

सवाल- ऐसा कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती हैं?

जवाब –  मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है?

सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

जवाब – प्लेटिपस एक के प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों ही देता है.

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक अभी नहीं बढ़ता है?

जवाब –  आंख 

सवाल- मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर 2 महीने में बदलता रहता है?

जवाब – आईब्रो यानि भौहें 

ias interview questions in hindi with answer

सवाल- अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भिड़ गए हैं तो आप क्या करेंगे?

जवाब – सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है. माल गाड़ी है, सवारी गाड़ी उसके बाद अक्सर लेंगे 

सवाल- अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब –  नहीं सर! आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल- ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?

जवाब – मांग में सिंदूर  

सवाल- मिर्ची तीखी क्यों होती है?

जवाब – निश्चय में कैप्सिन नामक कंपाउंड पाया जाता है जो कि जीभ और त्वचा को प्रभावित करता है. इससे जीभ  पर जलन या गर्मी का अनुभव होता है।  

सवाल- हमारे शरीर की सबसे मजबूत अंग कौन सा है?

जवाब –  हमारे शरीर की सबसे मजबूत अंक जुबान होता है.

सवाल- औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख सकता?

जवाब –  विधवा रूप 

ias interview questions in hindi with answer

सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?

जवाब – शादी के दिन दूल्हे के जूते 

सवाल- भारत की प्रथम महिला आईएएस ऑफिसर कौन थी?

जवाब – अन्ना रामजन मल्होत्रा 

सवाल- दुनिया के सबसे पुराने पिज़्ज़ा की दुकान किस देश में है?

जवाब – नेपल्स, जो इटली में स्थित है.

ias interview questions in hindi with answer

 

सवाल- वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैं.

जवाब – कालाकोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल- वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

जवाब – वर्ष और शनिवार में हिंदी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है. 

सवाल- रोहन मई में पैदा हुआ मगर उसका जन्म दिन जून में है कैसे संभव है?

जवाब –  मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

सवाल- लगातार दिनों का नाम बोल सकते हैं पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?

जवाब –  यस्टरडे, टुडे और टुमारो 

सवाल- मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?

जवाब – माता मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं 

सवाल- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?

जवाब – दुकानदार जो अंडा और दूध दोनों रखता है.

सवाल- रेलवे में W/L बोर्ड का क्या मतलब है?

जवाब – W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल- आधा सेब कैसे दिखता है?

Top Ten UPSC Interview Questions And Ans 2023

जवाब – दूसरे आधे सेब की तरह 

सवाल- 1 से 100 की गिनती में A कितनी बार आता है?

जवाब – एक बार भी नहीं 

सवाल- आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठा सकते हैं?

जवाब – यह कोई समस्या नहीं है क्योंकि आपको एक हाथ वाला हाथी कभी नहीं मिलेगा 

funny ias interview questions in hindi

सवाल- आप नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं?

जवाब –  रात का खाना 

सवाल- वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

जवाब – तितली 

सवाल- किस ग्रह के पास दो चांद हैं?

जवाब –  मंगल 

ias interview questions in hindi with answer PDF

 

सवाल- ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?

जवाब – सडक 

सवाल- रेलवे टिकट में WL का क्या मतलब होता है?

जवाब – Waiting List 

सवाल- ऐसा क्या है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

जवाब – सोते हुए सपना 

सवाल- ₹10 में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?

जवाब – ₹10 में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा कमरा भर जायेगा.

सवाल- वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती हैं लेकिन खाई नहीं जाती है?

जवाब –  प्लेट 

सवाल- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?

जवाब – भालू 

Top 100 IAS Interview Questions And Ans 2024 : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है ?

सवाल- हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब –  क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल- शरीर का कौन सा अंग अंधेरे में बड़ा हो जाता है?

जवाब – आंख की पुतली  

सवाल- ऐसा क्या शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां चाहे तो भी बोल नहीं सकती हैं?

जवाब – सासू माँ 

सवाल- विश्व श्रवण दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

जवाब –  3 मार्च को  

सवाल- साल के किस महीने में एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?

जवाब – फरवरी 

सवाल- वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता?

जवाब – नाम 

ias interview questions in hindi with answer

 

सवाल- ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?

जवाब – जान 

सवाल- ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?

जवाब – मलयालम

 IAS Interview Questions And Ans 2024  का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की June daily current affairs (June Daily Current Affairs 2024) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!