CG Female Supervisor Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने विभागीय वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023 हेतु 440 पदों पर Notification हाल ही मे जारी किया है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ व्यापम ने CG Mahila Supervisor Vacancy 2023 पद हेतु अधिसूचना आमंत्रित किया है। सीजी व्यापम महिला सुपरवाइजर भर्ती 2023 हेतु योग्यतानुसार इच्छुक आवेदक महिला अभ्यर्थी CGvyapam की मेन वेबसाइट पर जाकर CG Vyapam Female Supervisor Online Form कम्प्युटर के माध्यम से भर सकते है । ST, SC और OBC वर्ग के हेतु Free मे CG Female Supervisor Recruitment का फॉर्म भर सकते है ।
NOTE – Question Paper PDF Download के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
2023 CG Female Supervisor Recruitment
हाल ही मे CG Vyapam Mahila Supervisor Bharti मे शामिल होने वाले आवेदक की नियुक्ति सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर रिजल्ट मे मेरिट सूची के आधार पर Selection किया जाएगा। आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए की CG महिला सुपरवाइजर पदों पर जिन महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगा, उनको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 7वां वेतनमान के आधार पर सैलेरी दिया जाएगा। CG Mahila Paryavekshak Jobs के लिए विभागीय विज्ञापन, ऑनलाइन फार्म, सिलेबस, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण सभी जानकारी हेतु आप नीचे दी गई आर्टिकल मे पढ़ सकते है ।
CG Female Supervisor Recruitment 2023 Notification
छत्तीसगढ़ व्यापम महिला सुपरवाइजर भर्ती 2023- महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से महिला सुपरवाइजर की 440 पदों पर भर्ती निकाला गया है, जिनका वेतन 5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह है। Mahila Supervisor पद के लिए oneline आवेदन मंगाया गया है । छत्तीसगढ़ vyapam की साइट vyapam.cgstate.gov.in मे जाकर देख सकते है ।
जानिए शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता (CG Female Supervisor Exam Qualification) :- CG Vyapam Mahila Supervisor Vacancy हेतु शैक्षिक योग्यता योग्यता 12वीं / ग्रेजुएट पास वाले आवेदन का सकते है । अगर CG Female Supervisor Age Limit की जाए तो विभागीय विज्ञापन के आधार पर 18-35 वर्ष रखा गया है ।
वेतनमान जानिए (CG Vyapam Female Supervisor Salary) :- महिला पर्यवेक्षक का वेतन प्रतिमह 5200-20200 रु तथा ग्रैंड पे 2400/- रु रखा गया है एवं सरकारी भत्ता अलग से दिया जाएगा साथ ही राज्य सरकार द्वारा 7th Pay Commissionके आधार पर वेतन मिलेगा । अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है
कितना आवेदन शुल्क लगेगा (CG Female Supervisor Application Fee) :- CGVYAPAM महिला सुपरवाइजर वैकेंसी के हेतु सामान्य,OBC, ST और SC वर्ग से लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा या Cg Mahila Supervisor Online Form Free मे प्रस्तुत कर सकते है ।
आवेदन करने की अंतिम तिथि (CG Female Supervisor Important Date) :- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15/07/2023 से शुरू होकर 05/08/ 2023 तक ऑनलाइन फार्म भर सकते है । 5 अगस्त के बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा । इसलिए समय रहते 5 तारीख तक CG Mahila Supervisor Exam 2023 की फॉर्म भर सकते है ।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे करें (How to Apply CG Vyapam Mahila Supervisor Online Form) :- छ.ग. व्यापम महिला सुपरवाइजर जॉब हेतु इच्छुक महिला अभ्यार्थी CG Vyapam की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अंतिम दिनाक से पहले भर सकते है । एक बार आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते है । Result आने के बाद मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा।
CG Female Supervisor Recruitment 2023 आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये और जो भी CG Mahila Paryavekshak की तैयारी कर रहे है उनको अधिक से आशिक शेयर जरूर करें। इस तरह की Model Paper और July daily current affairs (July डेली करंट अफेयर्स 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।