Chhattisgarh ke Abhushan : आज की पोस्ट में छत्तीसगढ़ के महिलाओं के आभूषण जो गला, पैर, कान, कलाई, बाँह में पहनी जाने वाली आभूषण जो कई Exam मे छत्तीसगढ़ में पहने जाने वाले प्रमुख आभूषणों के नाम लिखे एवम् चित्र बनाएं जाते है । तो आज हम chhattisgarh ke 10 abhushan ke naam के बारे में जानेंगे जो कि आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे CGVYAPAM, CGPSC, CG POLICE, आदि EXAM में CG Ke Aabhushan Gk से 1-2 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
विषय सूची
छत्तीसगढ़ के आभूषण के नाम ll Chhattisgarh ke Abhushan ke Naam

Chhattisgarh ke Abhushan ke Naam– छत्तीसगढ़ के महिलाओं के आभूषण जो कि गला, पैर, कान, कलाई, बाँह आदि में तरह-तरह के आभूषण पहनते हैं।

गला – सुतिया/सुता/सुर्रा, दुलरी तिलरी, हंसली, पुतरी, ढ़ोलकी, ताबीज, मोहर, फलदार, कंठा
पैर – बिच्छवा, पैरी/पायल/ सांटी, लच्छा, तोड़ा, चुटकी, देवरहा
कान – खिनवा, तरकी, लुरकी, तितरी, खूंटी, लवंग, खोटिला, तरकी
कलाई – ऐंठी, चुरी, कंकनी, पटा, बनुरिया, पटला, गोड़, मुंदरी
बाँह – बाजूबंद, बहुंटा, पहुंची, नांगमोरी, हरईया, केयूर, खग्गा
कमर – करधनी
नाक – खेनवा, फुल्ली, नथनी
Chhattisgarh ka pehnawa– छत्तीसगढ़ के आभूषण के बारे में क्वेश्चन आंसर भी बताया जाएगा। अगर आप छत्तीसगढ़ के आभूषणों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िये ।
Chhattisgarh ke Abhushan ke Naam
गला | सुतिया/सुता/सुर्रा, दुलरी तिलरी, हंसली, पुतरी, ढ़ोलकी, ताबीज, मोहर, फलदार, कंठा |
पैर | बिच्छवा, पैरी/पायल/ सांटी, लच्छा, तोड़ा, चुटकी, देवरहा |
कान | खिनवा, तरकी, लुरकी, तितरी, खूंटी, लवंग, खोटिला, तरकी |
कलाई | ऐंठी, चुरी, कंकनी, पटा, बनुरिया, पटला, गोड़, मुंदरी |
बाँह | बाजूबंद, बहुंटा, पहुंची, नांगमोरी, हरईया, केयूर, खग्गा |
कमर | करधनी |
नाक | खेनवा, फुल्ली, नथनी |
छत्तीसगढ़ के आभूषण से संबंधित सामान्य ज्ञान /
Chhattisgarh ke 10 Abhushan ke Naam
छत्तीसगढ़ के आभूषण | Jewelery of Chhattisgarh
आज आपने इस पोस्ट मे Chhattisgarh ke Abhushan ke Naam की पूरी जानकारी मिली । हम आशा करते है की Chhattisgarh ka pehnawa पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। Exam की तैयारी कर रहे आपके दोस्तों या परिवार के लोगो को जरूर शेयर करें ऐसे ही छत्तीसगढ़ की अन्य जानकारी के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें