केंद्र सरकार ने सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसे लोगों को 45 दिन में मिलेगा इसके लिए sahara India refund portal पर आवेदन करना होगा. Central Registrar of Cooperative Societies( CRCS) Refund Portal माध्यम से आप फंसे हुए पैसे वापस पा सकते हैं।
NOTE – Daily Trending GK पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
विषय सूची
Sahara India Refund portal
sahara refund online application form 2023 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को Sahara India Refund Portal Lunch किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप फंसे हुए पैसे वापस पा सकते हैं. फिलहाल 1.07 करोड़ लोगों को पैसामिलेगा. अगर आप का भी सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो आप इसके लिए Sahara india refund portal website से स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल मे आवेदन कैसे करें (sahara refund online application form 2023 Kaise Bharen:-
- Kendriya panjiyak sahara refund portal
- ahara india refund portal website
- सबसे पहले गूगल में https://mocrefund.crcs.gov.in टाइप करें. खुले हुए लिंक पर क्लिक करें.
- जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट टाइप करें, आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को ठीक से भरें.
- अपना मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी डालने के बाद जिस पॉलिसी स्कीम में आपने निवेश किया हुआ है उसकी जानकारी दर्ज करें
- सभी जानकारी ध्यान पूर्वक अच्छे से भरें. इसमें दिए गए सभी कॉलम को अच्छे से देख ले उसके बाद इसको सबमिट कर दें.
- ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 से 45 दिन के भीतर आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा एवं 15 से 45 दिन के भीतर आपके खाते में पैसा जमा हो जाएगी.
सहारा इंडिया से पैसा वापस पाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमा प्रमाण पत्र या पासबुक की जरूरत होगी
- दावा राशि ₹50000 से अधिक है तो पैन कार्ड की भी जरूरत होगी
सहारा से पैसा निकालने के लिए क्या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट अनिवार्य है?
डिपॉजिटर्स के पास आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और आधार से बैंक अकाउंट होना जरूरी है इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. Kendriya panjiyak sahara refund portal का लाभ लेने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो लिंक तुरंत करवा लें.
आवेदक को आवेदन के लिए कितना पैसा देना होगा ?
इसके लिए कोई शुल्क का नहीं लगेगा.
सहारा इंडिया का पैसा कितना दिन में मिलेगा?
आपके द्वारा ऑनलाइन फॉर्म करने के 15 दिन के भीतर आपको s.m.s. के माध्यम से सूचना दिया जाएगा एवं 15 से 45 दिन के अंदर आपके खाते में पैसा जमा हो जाएगा.
सहारा इंडिया से अभी कितनी राशि मिलेगी?
पहले चरण में जमा करता हूं को ₹10000 तक ही रिफंड मिलेगा, अगर आपका ₹50000 है फिर भी आपको ₹10000 मिलेंगे.
जिनका अधिक निवेश है उनका क्या होगा?
पहले स्टेज पर चार करोड़ ने उसको को रिफंड मिलेगा, उसके बाद जो पैसा बचा है वह बाद में मिलने की संभावना है.
Sahara India Refund portal आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये और जो भी पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।