सर्च इंजन क्या है | Search Engine Kya Hai | Top 10 Search Engine in Hindi

सर्च इंजन क्या है | Search Engine Kya Hai | Top 10 Search Engine in Hindi, Definition, Prakar, List, search engine kya hai kaise kam karta hai hindi me

 What is Search Engine : सर्च इंजन क्या है? Serch Engine के प्रकार, Search Engine कैसे काम करता है. आज हम इस पोस्ट में सर्च इंजन क्या है सर्च इंजन के कितने प्रकार होते हैं इससे जुडी कुछ जानकारी  बताएँगे.

सर्च इंजन क्या है  (What is Search Engine)

आज के आधुनिक (Digital) युग में  सभी लोगों के मन में कुछ न कुछ सवाल होता है  उस सवाल का जवाब पाने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है. लेकिन ऐसे कोई जगह नहीं मिलने के कारण उन सारे सवालों का जवाब हमें आसानी से मिल सके. इन सभी समस्याओं का समाधान के लिए इंटरनेट की खोज हुई. इंटरनेट से सारी समस्याओं का हल प्राप्त हो गया. लेकिन फिर भी कुछ समस्याएं ऐसे भी थे जिसका जवाब आसानी से प्राप्त नहीं हो रहा था. कुछ समय बाद इस समस्या के समाधान के लिए सर्च इंजन के रूप में एक नया अविष्कार किया गया. आज के पोस्ट में जानते हैं किस प्रकार सर्च इंजन की खोज की गई और सर्च इंजन क्या है और किस प्रकार से कार्य करता है.

Search Engine Kya Hai

What is Search Engine : सर्च इंजन एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से हम सूचनाओं की खोज आसानी से कर सकते हैं. सर्च इंजन इंटरनेट के द्वारा चलाया जाता है. हम जो भी जानकारी ढूंढते है उसके अनुसार सर्च इंजन द्वारा हमें कई सारे जानकारी प्रदान करता है और इनमें से जो सबसे अच्छा लगता है उसी में जाकर  जानकारी हासिल करते हैं. कुछ फेमस सर्च इंजन के नाम इस प्रकार हैं जैसे – Google, Yahoo, Bing, MSN आदि है.

 

सर्च इंजन क्या है | Search Engine Kya Hai | Top 10 Search Engine in Hindi
सर्च इंजन क्या है | Search Engine Kya Hai | Top 10 Search Engine in Hindi

उदाहरण के तौर पर  अगर हम सर्च इंजन (Google) में RAM क्या है लिखकर टाइप करते हैं तो  हमारे सामने बहुत सारे रिजल्ट प्राप्त होते हैं. इनमें से जो हमें अच्छा लगता है उसी को हम खोलकर इंफॉर्मेशन की जानकारी लेते हैं.

Top 10 Search Engine in Hindi List :-

  • Google
  • Bing
  • Yahoo
  • Aks. Com
  • AOL. Com
  • Baidu
  • Wolframalpha
  • DuckDuckGo
  • Internet Archive
  • Yandex. ru

हमारे भारत द्वारा बनाए गये सर्च इंजन :-

123Khoj

Epic Search

Bhanvad

GISASS

Guruji

 

सर्च इंजन के प्रकार (Search Engine Ke Prakar)

1- एक्साइट (Excite)– इसका निर्माण सन 1993 में किया गया.

2- याहू (Yahoo) :- Yahoo का निर्माण 1994 को जैरी यांग और डेविड फिलियो ने बनाया था.

3- वेब क्रॉलर (Web Crawler) : इसका निर्माण 20 अप्रैल 1994 में हुआ.

4- लाइकोस (Lycos): लाइकोस का निर्माण 1994 में हुआ.

5 – इंफोसीक (Infoseek):- सन 1994 में हुआ, 1994 में सेवा बंद था फिर 1995 चालू किया गया.

6- अल्टाविस्टा (Alta Vista) :- सन 1995 खोज हुई, 31 मार्च 2002 को बंद कर दिया गया.

7- इंकटॉमी (Inktomi) :- इसका आविष्कार यूनिवर्सिटी में है एक विद्यार्थी और एक प्रोफेसर द्वारा बनाया गया था.

8- आस्क. कॉम :- Ask. Com का निर्माण 2007 में हुआ था.

9- गूगल (Google) :- इस सर्च इंजन की खोज करने वाले व्यक्ति का नाम सेर्गेई ब्रिन और लैरी पेज थे. यह दोनों स्टूडेंट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के कॉलेज में पढ़ते थे. आज पूरी दुनिया में नंबर वन सर्च इंजन के रूप में यूज होता है.

सर्च इंजन कैसे काम करता है (How Search Engine Works in Hindi)

User जो भी सवाल, Text, शब्द अपने ब्राउज़र स्टेशन इंजन में लिखते हैं तो उनको कीवर्ड बोला जाता है. अगर हम गूगल में  ‘‘cgepaper kya hai in hindi” लिखते हैं तो ये Keyword है. कीवर्ड को वर्ल्ड वाइड वेब में ढूंढा जाता है जब यह कीवर्ड्स कोई वेबसाइट के टाइटल या आर्टिकल के कॉन्टेंट के साथ मैच होता है और Tag के साथ मैच होता है तो उसको सर्च रिजल्ट में शो करता है.

अगर हम टेक्निकल (Technically) भाषा में बात करें तो सर्च इंजन (Search Engine) 3 स्टेप में काम करता है :-

1- Crawling

2- Indexing

3- Ranking & Retrieval

 

सर्च इंजन का इतिहास (Search Engine History)

बहुत सारे सर्च इंजन का काम एक ही इंटरनेट पर डाटा सर्च करना और डिस्प्ले करना. शुरुआती दिनों में सर्च इंजन कुछ और नहीं बस एक फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल का कलेक्शन था जितने भी सर्वर एक दूसरे से जुड़े थे उनमें से डाटा ढूंढना. सबके वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट से जोड़ने का एकमात्र जरिया था इस सर्च इंजन को इसलिए बनाया गया क्योंकि वेब सर्वर और फाइल को लॉकेट करना इतना आसान नहीं था.

पहले जमाने में  सर्च इंजन एक स्कूल का प्रोजेक्ट था जिसको बनाने वाले का नाम  Alan Emtage था.

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने  गूगल सर्च इंजन क्या है कैसे काम करता है आदि की जानकारी प्राप्त की

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकर पसंद आई होगी इस तरह अलग-अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट CGePAPER की कैटेगरी भी चेक कर सकते हैं जिसमें आपको  Daily Current Affairs, Hindi, कंप्यूटर, मॉडल paper जैसे टॉपिक पर जानकरी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!