UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi

UAS amazing facts about america in hindi : United States | History, Map, Flag, & Population | Britannica अमेरिका के बारे में अजब गजब रोचक तथ्य पढ़ें

आपके लिए हमने ज्ञानवर्धक रोचक (Interesting Facts  About America) जानकारी लाये है । इस पोस्ट मे अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य interesting gk quiz in america के GK है जिसको पढ़के आपको बहुत मजा आने वाला है।

Amazing Facts About America in Hindi

amazing facts about america in hindi
amazing facts about america in hindi

आज के टेक्नोलॉजी के समय मैं अमेरिका को कौन नहीं जानता है. दुनिया का सबसे विकसित देशों में से एक माना जाता है. आज हम अमेरिका के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जो कि interesting gk होने वाला है. अगर आप भी Amazing Facts About America in Hindi के बारे में जानकारी चाहते हैं. तो आज की पोस्ट में अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य रोचक तथ्य बताने वाले हैं.

 

Amazing Facts About America in Hindi

अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य amazing facts about america in hindinteresting Fact America जो  IAS, CGPSC, UPSC, आदि Exam के इंटरव्यू मे पुछे जाते है ।  तो चलिये जानते है aaj ke nteresting gk quiz के बारे मे ।

अमेरिका के बारे में 20 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य (Amazing Facts About America in Hindi) की जानकारी :-

  •  अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी है.
  •  अमेरिका का सबसे बड़ा शहर  जैक्सनविल है.
  •  अमेरिका का क्षेत्रफल  9833517 km2 है.
  •  अमेरिका की जनसंख्या  – 333403650 है.
  •  अमेरिका की मुद्रा – अमेरिकन डॉलर है.

 

Intresting Facts About America in Hindi or Amazing Facts About America in Hindi

  •  अमेरिका की प्रथम राजधानी New York थी लेकिन बाद में इसको बदलकर वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) कर दिया गया.
  •  अमेरिका में हर साल औसतन 800 चक्रवात आते हैं.
  •  अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर न्यूयॉर्क है और इसके बाद शिकागो और लॉस एंजिल्स का नंबर आता है.
  •  अमेरिका के हवाई सेना दुनिया के सबसे बड़ी हवाई सेना है वहीं अमेरिका के जलसेना दुनिया की दूसरी बड़ी जल सेना है.
  •  अमेरिका का अंटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
  •  अमेरिका में सबसे प्रथम सिक्का 1974 में शुरू किया गया यह चांदी का बना होता था.
  •  वाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति के रहने की जगह है और व्हाइट हाउस में लगभग 132 कमरे हैं.
  •  अमेरिका के मोटाना शहर की बात की जाए तो इस शहर में पशुओं की संख्या मनुष्यों से ज्यादा है.
  •  अमेरिका में लगभग 5 करो 2600000 कुत्ते हैं.
  •  हर 45 सेकंड में अमेरिका का एक घर आग से जल जाता है.
  •  अमेरिका में प्रत्येक वर्ष 8 करोड़ 50 लाख टन कागज का स्तेमाल होता है.
  •  अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम माउंटेन मैककिनल है इसकी ऊंचाई 6194 मीटर है .
  •  अमेरिका के आधे से भी ज्यादा राज्य में, राज्य के सबसे अधिक भुगतान दिए जाने वाले सरकारी कर्मचारी फुटबॉल कोच हैं.
  •  दुनिया में सबसे ज्यादा चक्रवर्ती अमेरिका के मध्य पश्चिम क्षेत्र में आते हैं.
  •  अमेरिका के 32% भूमि पर सरकार का नियंत्रण है.
  •  लगभग हर  अमेरिका 1 साल में 600 कोल्ड ड्रिंक्स पी जाता है.
  •  अमेरिका में ऐसे तीन नगर है जिनका नाम सांता क्लॉस है.
  •  भारतीयों को 1924 तक अमेरिका की नागरिकता लेने का अधिकार नहीं था.
  •  अमेरिका की कोई भी आधिकारिक भाषा नहीं है.
  •  18% अमरीकी अभी भी यह मानते हैं कि सूर्य धरती के इर्द-गिर्द घूमता है.
  •  65 प्रतिशत अमेरिकी नौजवान इराक को नक्शे पर ढूंढ़ नहीं सकते.
  •  अमेरिका के 1% लोगों के पास अमेरिका का 33% धन है 50% के पास सिर्फ 2.5% धन है.
  •  अमेरिका का सबसे ज्यादा मोटा पार्क रास्ता देश है इसकी 33% आबादी मोटापे के शिकार हैं
  •  अमेरिका में हर महिला का औसतन भार 50 किलोग्राम है.
  •  अमेरिका में हर साल औसतन 800 चक्रवात आते हैं.
  •  1913 में अमेरिका में लगभग 1000000 कारें बिके थे.
  •  अमेरिका में शादी करने वाले 8 जोड़ों में से एक जोड़ा ऐसा होता है जो पिछले साल ऑनलाइन मिला था.
  •  अमेरिका के लोग हरजोत 4 करोड़ 40 लाख अखबार पढ़ कर फेंक देते हैं.

America ke bare me Rochak Jankari

  •  अमेरिकी हर दिन 18 एकड़ की जगह जितना पिज्जा खा जाते हैं
  •  अमेरिकी लोग दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं.
  •  हर अमेरिकी 1 साल में औसतन 8 बैटरी उपयोग करता है.
  •  अमेरिकी हर साल 35000 टन पास्ता खा जाता है.
  •  अमेरिकी हर साल 5000000 साइकिल यूं ही फेंक आता है.
  •  औसतन अमेरिकी हर दिन जरूरत से 6 गुना ज्यादा प्रोटीन खा जाता है.
  •  अमेरिकी अपने आमदनी का 1% से भी कम बचत करते हैं.
  •  अमेरिकी हर साल 2500000 प्लास्टिक के बोतल फेंक देते हैं.
  •  अमेरिकी अपना 90% समय घर के अंदर खर्च करते हैं.
  •  उत्तरी अमेरिका की 5 झीलों के समूह को महान झील कहते हैं  (सुपीरियर, मिशीगन,हूरन, ईरी, ओण्टेरियो)
  •  उत्तरी अमेरिका का शिकागो में विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है.
  •  उत्तरी अमेरिका का न्यूयॉर्क नगर विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह है.
  •  अमेरिका का एक शहर है जिसका नाम – Ding Dong
  •  अमेरिका में 1200000 से ज्यादा लोग एचआईवी एड्स से ग्रसित है.
  •  33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में आम नागरिकों के पास 39 करोड़ हथियार है.
  •  अमेरिका में 40% बच्चों को अविवाहित महिलाओं द्वारा जन्म दिया जाता है.
  •  अमेरिका में शादीशुदा लोगों के मुकाबले सिंगल लोग ज्यादा है. अमेरिका में हर 1 घंटे में 100 तलाक होती है.
  •  हर साल अमरीका के लोग 54-55 अरब डॉलर जुआ खेलते हैं.
  • The Statue of Liberty सन 1984 में फ्रांस ने अमेरिका को उपहार में दिया था.
  •  लगभग 4 में से एक अमरीकी नागरिक टीवी पर किसी ना किसी शो पर आया हुआ है.
  •  वाशिंगटन डीसी में हर 8 लोगों के लिए एक वकील है.
  •  अमेरिका दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक हथियारों का निर्यात करता है.
  •  मिसीसिपी खाड़ी तट दुनिया का सबसे लंबा मानव निर्मित समुद्र तट है.
  •  दुनिया में सबसे ज्यादा भालू की संख्या अलास्का में पाए जाते हैं.
  •  रोनाल्ड रीगन ने 1986 में गुलाब को अमेरिका का राष्ट्रीय फूल किया था.
  •  अमेरिका के ध्वज में 50 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 सितारे हैं.
  •  अमेरिका के 47% लोग प्रोफेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है.
  •  अमेरिका के 90% से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
  •  हवाई 1959 में अमेरिका का सबसे नया बना है.
  •  अमेरिका के न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया में दुनिया के बहुत सारे करोड़पति लोग रहते है

आज का Amazing Facts About America in Hindi पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Www.cgepaper.com जरूर विजिट करें जहां आपको डेली अपडेटेड  करंट अफेयर्स से  संबंधित जानकारी मिलेगी.

Leave a Comment