[Download] संघ लोक सेवा आयोग एनडीए 2 एडमिट कार्ड 2023 // UPSC NDA 2 Admit Card 2023

Union Public Service Commission E-Admit Card Download Link, UPSC NDA 2 Admit Card 2023, संघ लोक सेवा आयोग एनडीए 2 2023 एडमिट कार्ड देखें।

DOWNLOAD – संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2023 का  प्रवेश 11 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है. यह प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट में 3 सितंबर 2023 तक रहेगी. अभ्यर्थी ध्यान रहे 3 सितंबर के पहले अपना एडमिट कार्ड दिए गए वेबसाइट से  डाउनलोड कर सकते है.

 UPSC NDA 2 Admit Card

 UPSC NDA 2 Admit Card – संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2023 – UPSC (एनडीए 2) भर्ती 2023 के लिए Admit कार्ड 3 सितंबर 2023 तक Download कर लें ।

UPSC NDA 2 Admit Card 2023

 

परीक्षा बोर्ड- संघ लोक सेवा आयोग
परीक्षा विभाग- संघ लोक सेवा आयोग
परीक्षा का नाम- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II)
श्रेणी Govt jobs
परीक्षा तिथि- 3 सितंबर 2023 (रविवार)
एडमिट कार्ड Available Upto 3 सितंबर 2023
एडमिट कार्ड- available
ऑफिसियल साइट upsconline.nic.in

 

 UPSC NDA 2 Admit Card & Exam Date

 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2023, का एग्जाम पूरे भारत में 3 सितंबर 2023  (रविवार) को  देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रो/स्थलों पर आयोजन होगा.

 ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा ( UPSC NDA 2 Admit Card 2023) के संबंध आवश्यक निर्देश

  •  वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.
  •  ई प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले
  •  परीक्षा के दिन परीक्षा स्थल पर पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लेना अनिवार्य है.
  •  अगर आपकी फोटो धुंधली है या स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है तो आप  2 फोटो लेकर जाए ( जैसा एडमिट कार्ड में है वैसा ही ) फोटो लेकर जाएं.
  •  अगर प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की विसंगति हो तो संघ लोक सेवा आयोग को 23 अगस्त तक सूचित करें.
  •  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए पर्याप्त समय रहते ही प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकालना लें
  •  दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें.
  •  परीक्षा स्थल पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले पहुंच जाये.
  •  ई प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा स्थल के अलावा अन्य स्थल पर बैठकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी.
  •  परीक्षार्थी अपने साथकाला बॉल पॉइंट पेन लेकर जाए.
  •  परीक्षा स्थल में किसी प्रकार के मोबाइल स्मार्ट वॉच पेन ड्राइव या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि लेकर जा नहीं सकते.

 

UPSC NDA 2 Admit Card  DOWNLOAD- SERVER LINK 1

 

How to download UPSC NDA 2 Admit Card 2023-24? (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा(II) 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें?)

 

UPSC NDA 2 Admit Card 2023-24

  1. सबसे पहले upsc official website( संघ लोक सेवा आयोग ) https://upsconline.nic.in/ में विजिट करें।
  2. इसके बाद UPSC NDA 2 Admit Card मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
  3. इसके बाद मुख्य पेज में नीचे दिए गए ADMIT CARDS पर क्लिक करे।
  4. मुख्य पेज में दिए गए National Defence Academy and Nevi Academy examination 2(II) ( राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा(II) 2023  के बगल में DOWNLOAD पर क्लिक करें.
  5.  ध्यान रहे यह एडमिट कार्ड  3 सितंबर 2023 दोपहर 4:00 बजे तक इस वेबसाइट में रहेगी.  3 सितंबर के पहले  आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. इसके बाद नया पेज ओपन होगा,  इस पेज में लेफ्ट में e-Admit Card के Click Here पर क्लिक करें.
  7.  e -Admit Card का एक नया विंडो खुलेगा  जिसमें एग्जाम से संबंधित निर्देश दिया रहेगा.इसके नीचे Have You Read & Taken the Print Out of Important Instructions दिया रहेगा. इसमें Yes पर क्लिक करें.
  8. इसके बाद नया विंडो खुलेगा  जिसमे नीचे राइट साइड में Admit Card Download पर क्लिक करे. आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  9.  यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर  से डाउनलोड कर सकते हैं.
  10. रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, फिर कैप्चा डाल के  सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  11. अंत में NDA & NAE admit card  को Save या print कर के रख ले.
  12.  एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें.

अगर आप UPSC NDA 2 Admit Card 2023 Dawnload कर लिए है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) (UPSC releases admit card for NDA & Naval Academy Exam (II) मे दिये गए निर्देशों को तुरंत पढ़िये। आप अपने सहेलियों/दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Model Question Paper के लिए  हमारी साइट www.cgepaper.com पर जरूर विजिट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!