Union Public Service Commission E-Admit Card Download Link, UPSC NDA 2 Admit Card 2023, संघ लोक सेवा आयोग एनडीए 2 2023 एडमिट कार्ड देखें।
DOWNLOAD – संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2023 का प्रवेश 11 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है. यह प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट में 3 सितंबर 2023 तक रहेगी. अभ्यर्थी ध्यान रहे 3 सितंबर के पहले अपना एडमिट कार्ड दिए गए वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
विषय सूची
UPSC NDA 2 Admit Card
UPSC NDA 2 Admit Card – संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2023 – UPSC (एनडीए 2) भर्ती 2023 के लिए Admit कार्ड 3 सितंबर 2023 तक Download कर लें ।
UPSC NDA 2 Admit Card 2023
परीक्षा बोर्ड- | संघ लोक सेवा आयोग |
परीक्षा विभाग- | संघ लोक सेवा आयोग |
परीक्षा का नाम- | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) |
श्रेणी | Govt jobs |
परीक्षा तिथि- | 3 सितंबर 2023 (रविवार) |
एडमिट कार्ड Available Upto | 3 सितंबर 2023 |
एडमिट कार्ड- | available |
ऑफिसियल साइट | upsconline.nic.in |
UPSC NDA 2 Admit Card & Exam Date
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2023, का एग्जाम पूरे भारत में 3 सितंबर 2023 (रविवार) को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रो/स्थलों पर आयोजन होगा.
ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा ( UPSC NDA 2 Admit Card 2023) के संबंध आवश्यक निर्देश
- वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.
- ई प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले
- परीक्षा के दिन परीक्षा स्थल पर पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लेना अनिवार्य है.
- अगर आपकी फोटो धुंधली है या स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है तो आप 2 फोटो लेकर जाए ( जैसा एडमिट कार्ड में है वैसा ही ) फोटो लेकर जाएं.
- अगर प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की विसंगति हो तो संघ लोक सेवा आयोग को 23 अगस्त तक सूचित करें.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए पर्याप्त समय रहते ही प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकालना लें
- दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें.
- परीक्षा स्थल पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले पहुंच जाये.
- ई प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा स्थल के अलावा अन्य स्थल पर बैठकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षार्थी अपने साथकाला बॉल पॉइंट पेन लेकर जाए.
- परीक्षा स्थल में किसी प्रकार के मोबाइल स्मार्ट वॉच पेन ड्राइव या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि लेकर जा नहीं सकते.
UPSC NDA 2 Admit Card DOWNLOAD- SERVER LINK 1
How to download UPSC NDA 2 Admit Card 2023-24? (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा(II) 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें?)
UPSC NDA 2 Admit Card 2023-24
- सबसे पहले upsc official website( संघ लोक सेवा आयोग ) https://upsconline.nic.in/ में विजिट करें।
- इसके बाद UPSC NDA 2 Admit Card मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद मुख्य पेज में नीचे दिए गए ADMIT CARDS पर क्लिक करे।
- मुख्य पेज में दिए गए National Defence Academy and Nevi Academy examination 2(II) ( राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा(II) 2023 के बगल में DOWNLOAD पर क्लिक करें.
- ध्यान रहे यह एडमिट कार्ड 3 सितंबर 2023 दोपहर 4:00 बजे तक इस वेबसाइट में रहेगी. 3 सितंबर के पहले आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, इस पेज में लेफ्ट में e-Admit Card के Click Here पर क्लिक करें.
- e -Admit Card का एक नया विंडो खुलेगा जिसमें एग्जाम से संबंधित निर्देश दिया रहेगा.इसके नीचे Have You Read & Taken the Print Out of Important Instructions दिया रहेगा. इसमें Yes पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया विंडो खुलेगा जिसमे नीचे राइट साइड में Admit Card Download पर क्लिक करे. आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, फिर कैप्चा डाल के सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अंत में NDA & NAE admit card को Save या print कर के रख ले.
- एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें.
अगर आप UPSC NDA 2 Admit Card 2023 Dawnload कर लिए है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) (UPSC releases admit card for NDA & Naval Academy Exam (II) मे दिये गए निर्देशों को तुरंत पढ़िये। आप अपने सहेलियों/दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Model Question Paper के लिए हमारी साइट www.cgepaper.com पर जरूर विजिट करें।