Human Body Sience Questions : बैंकिंग, एसएससी, रेलवे में कई बार पूछा गया मानव शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न इस टॉपिक में बताने बताएँगे. अगर आप रेलवे बैंकिंग या एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी आपके लिए महत्वपूर्ण है.
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
Human Body Sience Questions 2023
- मानव खोपड़ी में हड्डियों की संख्या – 8
- मनुष्य का हृदय धड़कता है- 72 बार प्रति मिनट
- स्वस्थ मनुष्य का स्वसन दर होती है – 16-18
- सबसे बड़ी हड्डी – फीमर (जांघ की )
- सबसे छोटी हड्डी – स्टेपिज (कान की)
- शरीर का सबसे कठोर तत्व है- अनामिल
- सामान्य मनुष्य का रक्तचाप – 120/80 mm
- मानव शरीर में जल की मात्रा – 65-80
- मानव रक्त का पीएच मान – 7.4
- रक्त को शुद्ध करता है – किडनी
- मस्तिष्क का बड़ा भाग – सेरेबेम
- टिबिया नामक हड्डी पाई जाती है – पैर में
- शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है- प्रोटीन से
- विटामिन A संचित रहता है – यकृत में
- लहर में पाई जाने वाली एंजाइम है – टायलीन
- मूत्र दुर्गंध देता है – यूरिया के कारण
- मानव मूत्र का Ph मान होता है – 6
Human Body Sience Questions का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Daily Current Affairs 2023 & GK पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें