Daily Quiz in Hindi 18 June 2021
माइक्रोसॉफ़्ट के चेयरमेन कौन है ? microsoft ke chairman koun hai Daily Quiz in Hindi 18 June 2021 current affairs for competitive exams मे पुछे जाते है
GK Today Daily Quiz in Hindi
best current affairs website : Daily Quiz in Hindi मे ‘विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस’ कब मनाया गया, चीनी अंतरिक्ष यान शेनझोउ लॉन्ग मार्च राकेट की सहायता से किस रेगिस्तान में उड़ान भरेगा, ‘किकी बर्टेंस ने संन्यास की घोषणा की है वह किस खेल से संबंधित, किस संगठन ने ‘द रेस अगेंस्ट टाइम फोर्स स्मार्टर डेवलपमेंट’ नामक विज्ञापन रिपोर्ट प्रकाशित की, बैंक ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमेशन के कारण आईटी कंपनियां कितने नौकरियों में कटौती करेगी, किस राज्य ने अपने प्रमुख सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना सिल्वरलाइन को मंजूरी दी आदि Questions आज के इस gk update in hindi मे बताया गया है ।
current affairs quiz 2021 in hindi
प्रश्न-1 हाल ही में ‘ विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 14 जून
B- 15 जून
C- 16 जून
D- 17 जून
उत्तर- 17 जून
प्रश्न-2 हाल ही में चीनी अंतरिक्ष यान शेनझोउ लॉन्ग मार्च राकेट की सहायता से किस रेगिस्तान में उड़ान भरेगा?
A- गोबी रेगिस्तान
B- सहारा रेगिस्तान
C- सोनोरन रेगिस्तान
D- सभी
उत्तर- गोबी रेगिस्तान
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन का टीका अधिकृत किया है?
A- रूस
B- फ्रांस
C- केन्या
D- बांग्लादेश
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-4 हाल ही में ‘किकी बर्टेंस ने संन्यास की घोषणा की है वह किस खेल से संबंधित हैं?
A- बॉस्केटबॉल
B- टेनिस
C- टेबल टेनिस
D- हॉकी
उत्तर- टेनिस
प्रश्न-5 हाल ही में किस IIT ने BRICKS नेटवर्क विश्व विद्यालय सम्मेलन की मेजबानी की है?
A- आईआईटी बॉम्बे
B- आईआईटी कानपुर
C- आईआईटी मद्रास
D- आईआईटी भिलाई
प्रश्न-6 हाल ही में किस संगठन ने ‘द रेस अगेंस्ट टाइम फोर्स स्मार्टर डेवलपमेंट’ नामक विज्ञापन रिपोर्ट प्रकाशित की है?
A- वर्ल्ड बैंक
B- यूएनडीपी
C- यूनेस्को
D- कोई नहीं
उत्तर- यूनेस्को
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कठिन व्यवसायिक समस्याओं को हल करने के लिए ‘Rey Up कार्यक्रम’ शुरू किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- केरल
D- तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-8 हाल ही में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा कहां पाया गया है?
A- जर्मनी
B- फ्रांस
C- बोत्स्वाना
D- सभी
उत्तर- बोत्स्वाना Botswana (दक्षिण अफ्रीका, 1098 कैरेट )
प्रश्न-9 हाल ही में एक 15 मीटर लंबा कॉफी का पेड़ पायरोस्ट्रिया लालजी किस प्रदेश में खोजा गया है?
A- महाराष्ट्र
B- छत्तीसगढ़
C- अंडमान द्वीप समूह
D- कोई नहीं
उत्तर- अंडमान दीप समूह
प्रश्न-10 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय ताइक्वांडो एथलीट कौन बने हैं?
A- मुकेश शर्मा
B- अरुण सिन्हा
C- अरुणा तंवर
D- कोई नहीं
उत्तर- अरुणा तंवर
प्रश्न-11 हाल ही में बैंक ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमेशन के कारण आईटी कंपनियां कितने नौकरियों में कटौती करेगी?
A- 20 लाख
B- 25 लाख
C- 30 लाख
D- 60 लाख
उत्तर-30 लाख
प्रश्न-12 हाल ही में US और कौन सा देश हथियार नियंत्रण वार्ता के लिए फिर से सहमत हुए हैं?
A- फ्रांस
B- जर्मनी
C- रूस
D- सभी
उत्तर- रूस
Daily Quiz in Hindi 2021
प्रश्न-13 हाल ही में 14वीं या 16वीं शताब्दी के 21 तांबे के प्लेट शिलालेख किस राज्य में श्री शैलम मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के पास खोजे गए हैं?
A- आंध्र प्रदेश
B- मध्य प्रदेश
C- गुजरात
D- केरल
उत्तर- आंध्र प्रदेश
प्रश्न-14 हाल ही में गुलखम जाथोम गंगटे को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
A- यूक्रेन
B- पेरू
C- ट्यूनीशिया
D- सभी
उत्तर- ट्यूनीशिया
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य ने अपने प्रमुख सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना सिल्वरलाइन को मंजूरी दी है?
A- हरियाणा
B- ओड़िशा
C- केरल
D- पंजाब
उत्तर- केरल
gk today current affairs quiz in hindi : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs 17 june 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।