TOD Ka Full Form In Hindi | TOD Army Kya Hai | TOD Kya Hai, TOD का Full फॉर्म Tour Of Duty होता है। T– Tour, O – Of, D – Duty TOD का फुल फॉर्म टूर ऑफ ड्यूटी होता है।
विषय सूची
NOTE – ट्रेंडिंग GK पढ़ने के लिए subscribe जरूर करें ।
TOD Full Form in Army
Hello दोस्तों , आज के इस Post में मैं आपको TOD का Full Form In Hindi के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप आर्मी से जुड़ी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं या आप आर्मी में भर्ती होने के लिए सोच रहे हैं, तो उनके लिए यह Post खास है। तो आईये आपको इस लेख के माध्यम से full form of tod in army और इस से रिलेटेड agneepath yojna के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
TOD Full form
TOD का Full फॉर्म Tour Of Duty होता है।
- T– Tour
- O – Of
- D – Duty
TOD Ka Full Form In Hindi
विभिन्न Sector में TOD का अलग-अलग मीनिंग निकलता है जैसे आर्मी में TOD का फुल फॉर्म टूर ऑफ ड्यूटी होता है वैसे infrastructure development सेक्टर में टोड ट्रांसिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के लिए भी प्रयोग किया जाता है, दरअसल आज का यह post आर्मी sector से जुड़ा हुआ है इसलिए आज के इस Post में हम TOD full form of army के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
TOD के बारे में जानकारी जानिए
TOD के तहत युवाओं को सेना में भर्ती करना है। Tod के हिसाब से युवाओं को 3 प्रकार की सेना में भर्ती किया जाना है और वह 3 प्रकार की सेना है वायु सेना, जल सेना और नौसेना. भारत में हाल ही में शुरू की गई है. भारत में जिस स्कीम के तहत, इन तीनों सेनाओं की भर्ती को किया जाना है उसे Tod agneepath योजना कहते हैं। यह भारत में हाल ही में शुरू की गयी है।
इस योजना की शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के समय से हुआ है द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश वायुसेना के पायलटों पर प्रेशर बनाया गया. उस समय यह सर्च रखा गया था कि हर कॉलेज को 2 साल में लगभग 200 घंटे विमान उड़ाना है फिर उसके बाद यहां योजना सक्सेस रहे.
TOD Full Form in Army
TOD का full form हिंदी में टूर ऑफ ड्यूटी होता है। TOD स्कीम को ही अग्निपथ Yojana , अग्निपथ scheme और Agneepath Recruitment Scheme के नाम से जानते है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने Indian Aarmy में अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत हुई. आर्मी में TOD का फुल फॉर्म टूर ऑफ ड्यूटी होता है।
Tod agnipath योजना का मुख्य उदेश्य क्या है जानिए
अग्निपथ Scheme के अनुसार इस योजना की शुरुआत सेना में जवानों की संख्या बढ़ाने के purpose से की गई है और साथ ही सेना में short term और long term नौकरी का option मिलेगा।
योजना उन युवा भाइयों के लिए है जो कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस स्कीम के तहत देश की सेवा की भावना रखने वाले युवा भाइयों को मौका मिलेगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार का भी बेनिफिट होने वाला है एक तो कम लोगों को पेंशन देना पड़ेगा और दूसरी तरफ सैलरी मैं भी बचत होगा. जिससे कि सेना के करोड़ों रुपए की बचत होगी.
Agnipath yojna concept Kya hai ? अग्निपथ योजना कांसेप्ट क्या है जानिये
वह युवा भाई जो आर्मी में जॉब करना चाहते हैं उनका सपना बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है. अग्नीपथ योजना के तहत युवा आर्मी में 3 से 5 साल तक के लिए अपनी सेवा दे सकता है। इस योजना में आर्मी में सेवा देने के लिए एक निर्धारित समय सीमा तय की गई है। इस योजना को अग्निपथ एंट्री स्कीम भी कहा जाता है। एकता इस समय सीमा के लिए आर्मी में भर्ती होने के कांसेप्ट को टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of duty) कहते है।
इस पोस्ट में मैं आपको बता दूं TOD कांसेप्ट द्वितीय विश्वयुद्ध से चलता आ रहा है द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के पायलटों पर बहुत ज्यादा pressure आ गया था तो इस प्रेशर को कम करने के लिए टूर ऑफ ड्यूटी का concept लाया गया था, जो काफी success रहा था।
Tod agnipath scheme in India
भारत में Agnipath Recruitment scheme का ऐलान किया गया है। अग्नीपथ योजना के अनुसार सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को केवल 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और अपना ड्यूटी टाइम पीरियड खत्म होने पर उन्हें सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर Agniveer कहा जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना योग्यता के बारे जानकारी बीएसई Agnipath yojna yogyta के अनुसार सेना में भर्ती होने वाले युवक की आयु कम से कम 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही इसके लिए इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र पात्र होंगे एवं आवेदन के लिए अप्लाई वही कर सकते हैं। जो युवा 4 साल के बाद अग्निवीर मे निपुण और सक्षम हो जाएंगे उनका duty कार्यलय की अवधि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
Note – अग्नीपथ योजना में आवेदन करने के लिए 1 साल हेतु आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है. अग्नीपथ योजना में अग्नि वीरों का राकेश सालाना 4.76 लाख रुपए होगी. इसके बाद यह 4 साल में बढ़कर 6.90 लाख रुपये होंगी. नौकरी छोड़ने के बाद युवा भाइयों को 11.7 लाख की सेवा निधि दिया जाएगा. अगर कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उनके परिवार को लगभग एक करोड़ तक की राशि दिया जाएगा. और अगर कोई अग्निवीर डिसएबल हो जाता है तो उसे 44 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा
Tod Army Selection process क्या है?
अग्नीपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों का selection process की अधिकारिक जानकारी नहीं दिया गया है फिर भी हम आज बात करेंगे कि आर्मी में सिलेक्शन कैसे होता है तो चलिए जानते हैं आर्मी में सिलेक्शन कैसे होता है.
- Physical test होगा
- Written test होगा
- Medical test होगा
Physical test कैसे होता है?
भारतीय सेना में भर्ती के लिए सेना की ऑफिशियल वेबसाइट में ऑनलाइन फार्म भरने के बाद सबसे पहले फिजिकल टेस्ट किया जाता है इसके बाद कैंडिडेट की लंबी कूद, ऊंची कूद आदि का टेस्ट लिया जाता है. फिर इसके बाद आवेदक या प्रार्थी का मेजरमेंट टेस्ट होता है.
जानिए Medical test कैसे होता है ?
फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इस टेस्ट में उम्मीदवारों की आंख, कान, आवाज़, ब्लड ग्रुप आदि पर टेस्ट किया जाता है. अगर उम्मीदवार में किसी भी कोई कमी होती है तो आगे के लिए सिलेक्शन नहीं होगा.
जानिए लिखित परीक्षा (Written test) कैसे होता है ?
फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास होने के बाद आवेदक का रिटन टेस्ट लिया जाता है यह 100 अंकों का होता है जिसको 1 घंटे में पूरा करना होता है. जो भी अभ्यर्थी इन तीनों टेस्ट को पास कर देता है उसके बाद भर्ती होने का मौका मिल जाता है फिर उसके बाद उसको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.
अंतिम शब्द मेरे हिसाब से
Dosto आज के Post के हमने TOD Ka Full Form Army In Hindi के बारे में जाना है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे कि TOD agneepath full form क्या होता है। मैं आशा करता हूँ कि मेरा यह Post आपको पसंद आया होगा। यदि इस Post से संबंधित कोई भी Question आपके मन में आता है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। ऐसे ही नई नई जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट CGePAPER को सब्सक्राइब जरूर करें.