Top 10+ Latest International Current Affairs

International Current Affairs के सभी Questions cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय latest current affairs के इस पोस्ट बताया गया है ।

International Current Aaffairs

हाल ही मे भारत छोड़ो आंदोलन दिवस कब मनाया क्या, किस केंद्र शासित प्रदेश ने आदिवासी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की मंजूरी दी, भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन कहां चलेगी, नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन बने संबन्धित  aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जनेगे ।

Today’s international current affairs 

प्रश्न-1 हाल ही में नागासाकी दिवस कब मनाया गया है?
A- 5 अगस्त
B- 8 अगस्त
C- 7 अगस्त
D- 9 अगस्त
उत्तर- 9 अगस्त
 
प्रश्न-2 हाल ही में साइक्लोटथॉन कार्यक्रम पेडल फॉर डल का आयोजन कहां हुआ है?
A- लद्दाख
B- ओड़िशा
C- दिल्ली
D- जम्मू कश्मीर
उत्तर- जम्मू कश्मीर
 
प्रश्न-3 हाल ही में किस आईआईटी ने कम लागत वाली जल शोधन इकाई विकसित की है?
A- आईआईटी जोधपुर
B- IIT भिलाई
C- आईआईटी कानपुर
D- आईआईटी मद्रास
उत्तर- आईआईटी जोधपुर
 
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई – नगर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- हिमाचल प्रदेश
C- गुजरात
D- आंध्र प्रदेश
उत्तर- गुजरात
 
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदल दिया है?
A- उत्तर प्रदेश
B- झारखंड
C- उत्तराखंड
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- उत्तर प्रदेश
 
प्रश्न-6 हाल ही में मोहम्मद मोखबर किस देश के पहले उपराष्ट्रपति बने हैं?
A- सीरिया
B- जापान
C- ईरान
D- सभी
उत्तर- ईरान 
 
प्रश्न-7 हाल ही में The Year That Was Not – The Dairy of 14 Year Gold नामक पुस्तक किसने लिखा है?
A- पीयूष गोयल
B- ब्रिशा मित्तल
C- अरुंधति राय
D- कोई नहीं
उत्तर- ब्रिशा मित्तल 
 
today’s international current affairs
प्रश्न-8 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सेना खेल 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
A- अमेरिका
B- चीन
C- रूस
D- जापान
उत्तर- रूस 
 
प्रश्न-9 हाल ही में इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 की मेजबानी कौन करेगा?
A- चीन
B- भारत
C- जापान
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत 
 
प्रश्न-10 हाल ही में डिप्टी NSA स्तर की पहली बैठक कहां आयोजित हुए हैं?
A- दिल्ली
B- चंडीगढ़
C- कोलंबो
D- रायपुर
उत्तर- कोलंबो 
 
प्रश्न-11 हाल ही में अनुपम श्याम का निधन हुआ है वह कौन थे?
A- पेंटर
B- गायक
C- अभिनेता
D- कोई नहीं
उत्तर- अभिनेता
 
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध मूर्तिकार पी एस बनारजी का निधन हुआ है?
A- असम
B- छत्तीसगढ़
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- केरल 
 
प्रश्न-13 हाल ही में इंटीरियर ब्रांड होमलेन के पहले ब्रांड एबेसडर कौन बने हैं?
A- अक्षय कुमार
B- सलमान खान
C- नीरज चोपड़ा
D- महेंद्र सिंह धोनी
उत्तर- महेंद्र सिंह धोनी
 
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वंदना कटारिया को ब्रांड एबेसडर बनाया है?
A- पंजाब
B- ओड़िशा
C- हरियाणा
D- उत्तराखंड
उत्तर- उत्तराखंड
 
प्रश्न-15 हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने द्विपक्षीय अभ्यास जावेद तलवार 2021 किया है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- न्यूजीलैंड
C- UAE
D- UAE
उत्तर- UAE 
10 august 2021 के पोस्ट मे international current affairs के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि  international current affairs 2021 in hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही international current affairs current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 09 August quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment