cg current affairs 2021 in hindi pdf मे 11 august 2021 के छत्तीसगढ़ समसामयिकी प्रश्न 2021 के इस पोस्ट मे बताया गया है। जो कि cgvyapam, cgpsc, sss, rrb Exam मे पुछे जाते है ।
cg current affairs 2021 in hindi pdf
Chhattisgarh Current Affairs 2021 मे राज्य मे कुनमेरा नामक गाँव मे पत्थरों पर आदिमनव के बनाए गए 10 हजार साल पुराने शैलचित्र प्राप्त हुए यह गाँव कौन के जिले के अंतर्गत आता है, भारत के किस संगठन ने महिलाओ को देश कि रक्षा व युद्ध के लिए शामिल किया गया गया, छत्तीसगढ़ के किस जिले मे ‘पूना नार्कोम’ नामक अभियान चलाया जा रहा संबन्धित cg today current affairs in hindi मे जनेगे ।
cg current affairs 2021 in hindi pdf
प्रश्न-1 हाल ही में राज्य मे कुनमेरा नामक गाँव मे पत्थरों पर आदिमनव के बनाए गए 10 हजार साल पुराने शैलचित्र प्राप्त हुए यह गाँव कौन के जिले के अंतर्गत आता है ।
A- सरगुजा
B- महासमुंद
C- कोरबा
D- सरगुजा
उत्तर- सरगुजा (इन पत्थरों मे हाथ के निशान, पशुओं कि आकृति चक्र जैसे निशान और खरगोश एवं कछुए के निशान)
प्रश्न-2 हाल ही में छत्तीसगढ़ से किसे ग्लोबल टीचिंग एक्सिलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है ।
A- रीमा पटेल
B- एन. क्यूरी
C- सपना सोनी
D- काजल अग्रवाल
उत्तर- एन0 क्यूरी (शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु)
प्रश्न-3 हाल ही में भारत के किस संगठन ने महिलाओ को देश कि रक्षा व युद्ध के लिए शामिल किया गया गया है।
A- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल
B- भारत तिब्बत सीमा पुलिस
C- सीमा सुरक्षा बल
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत तिब्बत सीमा पुलिस
प्रश्न-4 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस जिले मे ‘पूना नार्कोम’ नामक अभियान चलाया जा रहा है?
A- जशपुर
B- सुकमा
C- बस्तर
D- बीजापुर
उत्तर- सुकमा
cg current affairs 2021 in hindi
प्रश्न-5 हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने नीरज चोपड़ा के सम्मान मे किस तिथि को ‘भाला फेंक दिवस’ के रूप मे नामित करने को घोषणा कि है ?
A- 9 अगस्त
B- 10 अगस्त
C- 7 अगस्त
D- 8 अगस्त
उत्तर- 7 अगस्त
cg current affairs 2021 in hindi pdf मे 11 August 2021 के टॉप 5 questions दिया गया है। chhattisgarh current affairs आपको अच्छा लगा होगा। एसे ही Daily current affairs के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के cg current affairs quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।