Free 27 August 2021 Current Affairs in Hindi । 27 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

GK Quiz on 27th August 2021 in Hindi (27 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

27 August 2021 Current Affairs in Hindi या 27 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स Gk quiz on 27th August 2021 में cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले 27 August 2021 Current Affairs in Hindi  के इस पोस्ट बताया गया है ।

Current Affairs Quiz on 27th August 2021 in Hindi (27 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)

27 August 2021 Current Affairs in Hindi : भारतीय फुटबॉल कोच संघ के मानद अध्यक्ष कौन बने, संदीप बक्शी किस बैंक के फिर से एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) नियुक्त हुए है संबन्धित  aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

27 August 2021 Current Affairs in Hindi question answer

प्रश्न-1 हाल ही में किस इंटरनेशनल डॉग डे 2021 कब मनाया गया है?
A- 25 अगस्त
B- 26 अगस्त
C- 19 अगस्त
D- 22 अगस्त
उत्तर- 26 अगस्त
 
प्रश्न-2 हाल ही में भारतीय फुटबॉल कोच संघ के मानद अध्यक्ष कौन बने हैं?
A- अजय जोशी
B- आदित्य ठाकरे
C- नीरज चोपड़ा
D- सभी
उत्तर- आदित्य ठाकरे
 
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश ने स्वदेशी रॉकेट सिस्टम फतह-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
A- सऊदी अरब
B- बांग्लादेश
C- पाकिस्तान
D- भारत
उत्तर- पाकिस्तान
 
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए मिशन वात्सल्य शुरू किया है?
A- झारखंड
B- छत्तीसगढ़
C- महाराष्ट्र
D- उत्तराखंड
उत्तर- महाराष्ट्र
 
प्रश्न-5 हाल ही में संदीप बक्शी किस बैंक के फिर से एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) नियुक्त हुए हैं?
A- एचडीएफसी बैंक
B- आईसीआईसीआई बैंक
C- एक्सिस बैंक
D- बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक
 
प्रश्न-6 हाल ही में पांचवा संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास काजिन्द – 21 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाएगा?
A- उज़्बेकिस्तान
B- कजाकिस्तान
C- अफगानिस्तान
D- ताजिकिस्तान
उत्तर- कजाकिस्तान
 
प्रश्न-7 हाल ही में किसने स्टॉप TB पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है?
A- जयदीप सिंह
B- मनसुख मंडावरिया
C- हरदीप सिंह
D- कोई नहीं
उत्तर-  मनसुख मंडपिया
 
current affairs today 27th august 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में गेल ओमवेट का निधन हुआ है वे  कौन थी?
A- लेखक
B- गायक
C- कवि
D- पत्रकार
उत्तर- लेखक 
 
प्रश्न-9 हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कहां विशेष अदालत की स्थापना हुई है?
A- सिंगापुर
B- टोरंटो
C- दुबई
D- सभी
उत्तर- दुबई 
27 August 2021 Current Affairs in Hindi 
प्रश्न-10 हाल ही मे सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ (BSF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A- पंकज कुमार सिंह
B- नीरज चोपड़ा
C- टेकचंद
D- कोई नहीं
उत्तर- पंकज कुमार सिंह
प्रश्न-11 हाल ही में भारत ने किस देश को 40 जीवन रक्षक एंबुलेंस उपहार में दिए हैं?
A- पाकिस्तान
B- अफगानिस्तान
C- बांग्लादेश
D- नेपाल
उत्तर- बांग्लादेश
 
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य में ₹5720 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया है?
A- उत्तराखंड
B- केरल
C- छत्तीसगढ़
D- ओड़िशा
उत्तर- उत्तराखंड
 
27 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में किसने टेक स्टार्टअप को सशक्त करने के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी की है?
A- गूगल
B- फेसबुक
C- टि्वटर
D- माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
 
प्रश्न-14 हाल ही में किस मंत्रालय ने सुजलम नामक 100 दिनों का अभियान शुरू किया है?
A- कृषि मंत्रालय
B- जल शक्ति मंत्रालय
C- स्वास्थ्य मंत्रालय
D- सभी
उत्तर-  जल शक्ति मंत्रालय
 
प्रश्न-15 हाल ही में किस देश के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का निधन हुआ है?
A- न्यूजीलैंड
B- पाकिस्तान
C- इंग्लैंड
D-सभी
उत्तर- इंग्लैंड
current affairs today 27 august 2021 in hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 27 August 2021 Current Affairs in Hindi  का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs  25 August 5quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment