GK Quiz on 28th August 2021 in Hindi (28 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
28 August 2021 Current Affairs in Hindi या Gk quiz on 28th August 2021 में किस राज्य सरकार ने “मेरा काम मेरा मान योजना” को मंजूरी दी है आदि के Questions जैसे cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले 28 August 2021 Current Affairs in Hindi के इस पोस्ट बताया गया है ।
Current Affairs Quiz on 28th August 2021 in Hindi (28 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
28 August 2021 Current Affairs in Hindi किस देश ने मोरक्को के साथ राजनयिक संबंध तोड़े, किस देश ने अंतरराष्ट्रीय सैन्य तकनीकी फोरम ‘ ARMY – 2021’ का आयोजन किया संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
28 August 2021 Current Affairs in Hindi question answer
प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मेरा काम मेरा मान योजना” को मंजूरी दी है?
A- हरियाणा
प्रश्न-2 हाल ही में किस देश ने मोरक्को के साथ राजनयिक संबंध तोड़े हैं?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- अल्जीरिया
C- न्यूजीलैंड
D- सभी
उत्तर- अल्जीरिया
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल को पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार मिला है?
A- झारखंड
B- उत्तराखंड
C- तमिल नाडु
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-4 हाल ही में किस देश ने अंतरराष्ट्रीय सैन्य तकनीकी फोरम ‘ ARMY – 2021’ का आयोजन किया है?
A- जर्मनी
B- रूस
C- जापान
D- अमेरिका
उत्तर- रूस
प्रश्न-5 हाल ही में कैरल फर्टाडो को किस बैंक का अंतरिम सीईओ(CEO) नियुक्त किया गया है?
A- एक्सिस बैंक
B- एचडीएफसी बैंक
C- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
D- सभी
उत्तर- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
प्रश्न-6 हाल ही में कर्मयोगी डिजिटल लर्निंग सुविधा का शुभारंभ किसने किया है?
A- अमित शाह
B- निर्मला सीतारमण
C- जयशंकर प्रसाद
D- डॉ जितेन्द्र सिंह
उत्तर- डॉ जितेन्द्र सिंह
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला हस्तशिल्प पार्क बनाने की घोषणा की है?
A- राजस्थान
B- छत्तीसगढ़
C- उत्तर प्रदेश
D- गोवा
उत्तर- उत्तर प्रदेश
current affairs today 28th august 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय किस जिले में बनाया जा रहा है?
A- वाराणसी
B- गोरखपुर
C- फैजाबाद
D- कोई नहीं
उत्तर- गोरखपुर
प्रश्न-9 हाल ही में दिल्ली सरकार ने देश का मेंटर्स कार्यक्रम के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
A- अक्षय कुमार
B- वरुण धवन
C- नीरज चोपड़ा
D- सोनू सूद
उत्तर- सोनू सूद
28 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही मे भारत ने किस देश के साथ मेगा ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर समझौता किया है?
A- नेपाल
B- भूटान
C- मालदीव
D- सभी
उत्तर- मालदीव
प्रश्न-11 हाल ही में NCL के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- पंकज कुमार सिंह
B- भोला सिंह
C- आनंद कुमार सिंह
D- कोई नहीं
उत्तर- भोला सिंह
प्रश्न-12 हाल ही में Adress Book : A Publishing Memoir in the time of COVID किसने लिखी है ?
A- रितु मेनन
B- अर्पिता गर्ग
C- प्रीति सिंह
D- प्रतिभा जोशी
उत्तर- रितु मेनन
28 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में वे चंद्रशेखरन का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- फुटबॉलर
B- कवि
C- पत्रकार
D- गायक
उत्तर- फुटबॉलर्स
प्रश्न-14 हाल ही में किस कंपनी ने Horizon Workrooms नामक ऐप लॉन्च किया है?
A- गूगल
B- अमेज़न
C- फेसबुक
D- ट्विटर
उत्तर- फेसबुक
प्रश्न-15 हाल ही में BRICS के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
A- एस जयशंकर प्रसाद
B- नरेंद्र सिंह मोदी
C- नरेंद्र सिंह तोमर
D- कोई नहीं
उत्तर- नरेंद्र सिंह तोमर
current affairs today 28 august 2021 in hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 28 August 2021 Current Affairs in Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 25 August 5quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।