GK Quiz on 29th August 2021 in Hindi (29 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
29 August 2021 Current Affairs in Hindi या Gk quiz on 29th August 2021 में Jaliya wala baag Smark, SOOKUN, आदि के Questions जैसे cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले 29 August 2021 Current Affairs in Hindi के इस पोस्ट बताया गया है ।
Current Affairs Quiz on 29th August 2021 in Hindi (29 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
29 August 2021 Current Affairs : किस राज्य सरकार ने माई पैड माई राइट नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया है, संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
29 August 2021 Current Affairs in Hindi question answer
प्रश्न-1 हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘SUKOON’ का उद्घाटन कहां किया गया है ?
A- उत्तर प्रदेश
B- मध्य प्रदेश
C- छत्तीसगढ़
D- जम्मू कश्मीर
उत्तर- जम्मू कश्मीर
प्रश्न-2 हाल ही में किसने जलियावाला बाग स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया है?
A- निर्मला सीतारमण
B- पीयूष गोयल
C- नरेंद्र मोदी
D- राजनाथ सिंह
उत्तर- नरेंद्र मोदी
प्रश्न-3 हाल ही में सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A- जस्टिस अनंत मनोहर
B- जस्टिस सुमित्रा कॉल
C- प्रशांत मिश्रा
D- एएम खानविलकर
उत्तर- एएम खानविलकर
प्रश्न-4 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- जापान
C- भारत
D- अमेरिका
उत्तर- भारत
प्रश्न-5 हाल ही में बार्सिलोना ओपन शतरंज खिताब किसने जीता है?
A- विश्वनाथन आनंद
B- पंकज कुमार सिंह
C- अमिताभ घोष
D- एस पी सेथुरमन
उत्तर- एस पी सेथुरमन
प्रश्न-6 हाल ही में प्रभु शर्मा किस देश के नए सेना प्रमुख बने हैं?
A- नेपाल
B- भूटान
C- मालदीव
D- सभी
उत्तर- नेपाल
प्रश्न-7 हाल ही में संजीव चौधरी को किस बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
A- एक्सिस बैंक
B- बैंक ऑफ इंडिया
C- IDFC फर्स्ट बैंक
D- कोई नहीं
उत्तर- IDFC फर्स्ट बैंक
current affairs today 29th august 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में जन धन योजना के कितने साल पूरे किए हैं?
A- 10 साल
B- 7 साल
C- 3 साल
D- 1 साल
उत्तर- 7 साल (28 अगस्त 2014 को शुरू)
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने माई पैड माई राइट नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया है?
A- केरल
B- असम
C- त्रिपुरा
D- पंजाब
उत्तर- त्रिपुरा
29 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही मे चीन पाकिस्तान थाईलैंड और कौन सा देश मिलकर साझा भाग्य 2021 अभ्यास आयोजित करेंगे?
A- मंगोलिया
B- न्यूजीलैंड
C- ऑस्ट्रेलिया
D- भारत
उत्तर- मंगोलिया
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नई नीति को मंजूरी दी है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- केरल
D- असम
उत्तर- ओड़िशा
प्रश्न-12 हाल ही में महिला अधिकारिता पर जी -20 मंत्री स्तरीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
A- रूस
B- जर्मनी
C- जापान
D- इटली
उत्तर- इटली
29 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में कहाँ शाहीद बुआ दत्ता के नाम पर एक स्कूल का नाम रखा गया है?
A- जम्मू कश्मीर
B- ओड़िशा
C- केरल
D- पंजाब
उत्तर- जम्मू कश्मीर
प्रश्न-14 हाल ही में
A-
B-
C-
D-
उत्तर-
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
A- असम
B- राजस्थान
C- हरियाणा
D- केरल
उत्तर- असम
current affairs today 29 august 2021 in hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 29 August 2021 Current Affairs in Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 25 August 5quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।