GK Quiz on 3rd September 2021 in Hindi (3 सितम्बर 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
3 september ko kya hai, 3 September 2021 Current Affairs in Hindi या Gk quiz on 3rd September 2021 में डॉक्टर फिरदौस कादरी ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, NCERT ने अपना 61वां स्थापना दिवस आदि के Questions जैसे cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले 3 September 2021 Current Affairs in Hindi के इस पोस्ट बताया गया है ।
Current Affairs Quiz on 3rd September 2021 in Hindi (3 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
3 September 2021 Current Affairs in Hindi: डॉक्टर फिरदौस कादरी ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, की संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
3 September 2021 Current Affairs in Hindi question answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्वनाथ नारियल दिवस कब मनाया क्या है?
A- 1 सितंबर
B- 2 सितंबर
C- 29 अगस्त
D- 31 अगस्त
उत्तर- 2 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में किस IIT ने दुनिया का पहला प्लांट बेस्ड स्मार्ट एयर प्यूरीफायर विकसित किया है?
A- आईआईटी मुंबई
B- आईआईटी मद्रास
C- आईआईटी रोपड़
D- सभी
उत्तर- आईआईटी रोपड़ ( आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर बनाया है)
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पी पी पी (PPP = पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के आधार पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है?
A- ओडिशा
B- महाराष्ट्र
C- कर्नाटक
D- केरल
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न-4 हाल ही में NCERT ने अपना 61वां स्थापना दिवस कब मनाया है?
A- 3 सितंबर
B- 1 सितंबर
C- 2 सितंबर
D- 30 अगस्त
उत्तर- 1 सितंबर ( 1 सितंबर 1961 की स्थापना हुई थी)
प्रश्न-5 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर ₹2500000 (25 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- एक्सिस बैंक
D- आईडीबीआई बैंक
उत्तर- एक्सिस बैंक
प्रश्न-6 हाल ही में THE (द हायर एजुकेशन) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- MIT
B- हावर्ड यूनिवर्सिटी
C- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
D- कोई नहीं
उत्तर- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
प्रश्न-7 हाल ही में मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
A- 7%
B- 9.5%
C- 7%
D- 10.5%
उत्तर- 10.5%
current affairs today 3rd september 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश में खाद्य आपातकाल को विदेशी मुद्रा संकट घोषित किया है?
A- भूटान
B- बांग्लादेश
C- श्रीलंका
D- सभी
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न-9 हाल ही में भारत और किस देश के बीच का KAZIND – 1 संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है?
A- कनाडा
B- पाकिस्तान
C- कजाकिस्तान
D- सभी
उत्तर- कजाकिस्तान
3 september 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही मे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों की कोविड-19 वैक्सीन तक पहुंच बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A- Fecebook
B- Whatsapp
C- Google
D- सभी
उत्तर- Google
प्रश्न-11 हाल ही में रजनी कौल का निधन हुआ वे कौन थी ?
A- पत्रकार
B- क्रिकेटर
C- कवि
D- पेंटर
उत्तर- पत्रकार
प्रश्न-12 हाल ही में किस देश की वैक्सीन वैज्ञानिक डॉक्टर फिरदौस कादरी ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जीता है?
A- पाकिस्तान
B- सऊदी अरब
C- बांग्लादेश
D- सभी
उत्तर- बांग्लादेश (Bangladesh)
03 September 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में CBDT के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- रजनीश कुमार
B- पंकज कुमार सिंह
C- जे बी महापात्र
D- सभी
उत्तर- जे बी महापात्रा
प्रश्न-14 हाल ही में किस निजी क्षेत्र के ऋण दाता बैंक ने 5 ट्रिलियन रुपए के एम कैप ( मार्केट कैपिटल) को पार किया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- आइसीआइसीआइ बैंक
D- यस बैंक
उत्तर- आइसीआइसीआइ बैंक
प्रश्न-15 हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने ‘साथ’ नामक पहल का उद्घाटन किया है?
A- लद्दाख
B- दिल्ली
C- जम्मू कश्मीर
D- सभी
उत्तर- जम्मू कश्मीर
current affairs today 3 September 2021 in hindi के GK questins दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 3 September 2021 Current Affairs in Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 2 September 5quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।