All Exam जैसे ssc, psc, upsc, rrb, ibps, banking, vyapam हेतु 11 September 2021 Current Affairs Hindi, NEW CMD की जानकारी देंगे जो कि आपके all exams in india मे प्रश्न पुछे जाएंगे तो चलिये जानकारी देते है 11 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स की –
11 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 11th September 2021 in Hindi
11 September 2021 Current Affairs Hindi : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के नए CMD कौन बने संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
11 September 2021 Current Affairs Hindi questions with answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंसन डे’ कब मनाया गया है?
A- 8 सितंबर
B- 7 सितंबर
C- 9 सितंबर
D- 10 सितंबर
उत्तर- 10 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को गैर अपराधिक घोषित कर दिया है?
A- ब्राजील
B- ऑस्ट्रेलिया
C- मेक्सिको
D- सभी
उत्तर- मेक्सिको
प्रश्न-3 हाल ही में किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ने किसे अपना ब्रांड एंबेसर बनाया है?
A- दीपिका पादुकोण
प्रश्न-4 हाल ही में IOC ने किस देश को 2022 के अंत तक के लिए निलंबित किया है?
A- उत्तर कोरिया
B- इटली
C- लीबिया
D- सभी
उत्तर- उत्तर कोरिया
11 September 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
A- उत्तराखंड
B- तमिलनाडु
C- केरल
D- ओड़िशा
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-6 हाल ही में पावर सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
A- मध्य प्रदेश
B- उत्तर प्रदेश
C- असम
D- उत्तराखंड
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-7 हाल ही में RBI ने किस बैंक के एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) की पुनः नियुक्ति की मंजूरी दी है?
A- आईसीआईसीआई बैंक
B- एचडीएफसी बैंक
C- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
D- कोई नहीं
उत्तर- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
current affairs today 11th September 2021 in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में ADB ने किस राज्य में जलापूर्ति सुधार के लिए 112 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
A- राजस्थान
B- उत्तराखंड
C- झारखंड
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- झारखण्ड
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन हुआ है?
A- महाराष्ट्र
B- ओड़िशा
C- राजस्थान
D- पंजाब
उत्तर- राजस्थान
11 September 2021 Current Affairs Hindi pdf
प्रश्न-10 हाल ही मे आयी रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण की दो खुराकें में कितने प्रतिशत मृत्युदर को रोकने में प्रभावी हैं?
A- 97%
B- 80%
C- 65%
D-97.5%
उत्तर- 97.5%
प्रश्न-11 हाल ही में किसने GNI स्टार्टअप्स इंडिया लैब की घोषणा की है?
A- गूगल
B- फेसबुक
C- माइक्रोसॉफ्ट
D- कोई नहीं
उत्तर- गूगल
प्रश्न-12 हाल ही में डिलीवरी के लिए ड्रोन टेस्ट करने वाला पहला राज्य कौन बना?
A- महाराष्ट्र
B- ओड़िशा
C- तेलंगाना
D- भारत
उत्तर- तेलंगाना
11 September 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में भारत और किस देश ने स्ट्रेटजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप का आयोजन किया है?
A- अमेरिका
B- भारत
C- मंगोलिया
D- रूस
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-14 हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के नए CMD कौन बने हैं?
A- शैलेंद्र त्रिपाठी
B- शैलेंद्र सिंह
C- एसएन त्रिपाठी
D- निर्लेप सिंह राय
उत्तर- निर्लेप सिंह राय
प्रश्न-15 हाल ही में किस देश ने भूमि प्रबंधन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाने का निर्णय लिया है?
A- रूस
B- बांग्लादेश
C- जापान
D- सभी
उत्तर- बांग्लादेश
current affairs today 11 September 2021 in Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 11 September 2021 Current Affairs Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 7 सितंबर quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।