आज के डेली करंट अफेयर्स मे “7 September 2021 Current Affairs in Hindi” की जानकारी देंगे जो कि आपके किसी भी प्रतियोगी Exam मे प्रश्न पुछे जाएंगे तो चलिये जानकारी देते है 7 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स की –
7 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 7th September 2021 in Hindi
7 September 2021 Current Affairs in Hindi : अंतरष्ट्रीय चैरिटी दिवस, किसने डिजिटल भुगतान इंटरैक्टिव प्लेटफार्म पल्स प्लेटफार्म लॉन्च, कौन सा देश भारत के साथ AUSINDEX अभ्यास संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
7 September 2021 Current Affairs in Hindi question answer
प्रश्न-1 हाल ही में अंतरष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया गया है?
A- 3 सितंबर
B- 4 सितंबर
C- 5 सितंबर
D- 6 सितंबर
उत्तर- 5 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में प्लास्टिक समझौता शुरू करने वाला पहला एशियाई देश कौन बना है?
A- भारत
B- पाकिस्तान
C- बांग्लादेश
D- सभी
उत्तर- भारत
प्रश्न-3 हाल ही में लवलीना बोरगोहेन किस राज्य के समग्र शिक्षा अभियान की ब्रांड अम्बेसडर बनी है?
A- असम
B- छत्तीसगढ़
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- असम
प्रश्न-4 हाल ही में किसने डिजिटल भुगतान इंटरैक्टिव प्लेटफार्म पल्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
A- Paytm
B- गूगल पे
C- Phone Pe
D- सभी
उत्तर- Phone Pe
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
A- पश्चिम बंगाल
B- कर्नाटक
C- पंजाब
D- असम
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-6 हाल ही में इसने अपनी पुस्तक नो यूर राइटस एंड क्लेम देंम : ए गाइड फॉर यूथ जारी की है?
A- एंजिला जोली
B- ब्रेड पिट
C- डेल स्टेन
D- सभी
उत्तर- एंजिला जोली
प्रश्न-7 हाल ही में ADB ने किस राज्य की आवासीय योजनाओं हेतु 150 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
A- मणिपुर
B- उत्तराखंड
C- मध्यप्रदेश
D- तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु
current affairs today 7th September 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में किसने रूड लाइफ: द मेमोयर नामक पुस्तक लिखी है?
A- चेतन भगत
B- शशि थरूर
C- सुमंत मिश्र
D- वीर संघवी
उत्तर- वीर संघवी
प्रश्न-9 हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण आयोजित किया जाएगा?
A- भूटान
B- नेपाल
C- बांग्लादेश
D- फ्रांस
उत्तर- नेपाल (भारत के पिथौरागढ़ में 20 सितंबर को 15 वां संस्करण होगा)
7 September 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही मे ITBP टीम ने किस राज्य में माउंट बलबाला पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है?
A- लद्दाख
B- जम्मू कश्मीर
C- उत्तराखंड
D- नेपाल
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-11 हाल ही में कौन सा देश भारत के साथ AUSINDEX अभ्यास की मेजबानी करेगा?
A- अजरबेजान
B- ऑस्ट्रिया
C- ऑस्ट्रेलिया
D- सभी
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न-12 हाल ही में किसने ‘वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की है?
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- निर्मला सीतारमण
D- अमित शाह
उत्तर- निर्मला सीतारमण
07 September 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में एशियाई स्क्वैश महासंघ के नए उपाध्यक्ष कौन बने हैं?
A- अजीत जोशी
B- साइरस पोंचा
C- समर्थ मित्तल
D- सभी
उत्तर- साइरस पोंचा
प्रश्न-14 हाल ही में संपन्न टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
A- UK
B- चीन
C- भारत
D- जापान
उत्तर- चीन (1-चीन,2-UK, 24-भारत- 5 गोल्ड मेडल, 8- सिल्वर मेडल, 6 ब्रोंज मेडल= 19 मेडल जीते है)
प्रश्न-15 हाल ही में डूरंड कप का 130 वां संस्करण कहां शुरू हुआ है?
A- रायपुर
B- जयपुर
C- भुवनेश्वर
D- कोलकाता
उत्तर- कोलकाता
current affairs today 7 September 2021 in Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 7 September 2021 Current Affairs in Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 6 सितंबर quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।